- सुबह से शाम तक सर्द रहा मौसम का मिजाज

- मैक्सिमम टेंप्रेचर में आई गिरावट

GORAKHPUR: मौसम के तेवर लगातार चेंज हो रहे हैं। ठंड और गलन में भी लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक हफ्ते की बात करें तो इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है। गुरुवार को मौसम के यू-टर्न ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। दिन भर बदली की वजह से गलन में काफी इजाफा हो गया, जिससे लोग दिन भर परेशान रहे। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो शुक्रवार को कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हो सकती है, वहीं बदली भी छाए रहने की संभावना है। इस दौरान ठंड और गलन में भी इजाफा होगा।

गलन में हुआ इजाफा

मौसम के तेवर आगे जैसे भी होंगे, लेकिन लोगों की परेशानी अभी से बढ़ने लगी है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी मौसम के तेवर काफी सख्त रहे। सुबह से शाम तक धूप नहीं खिली, कुछ देर सूरज नजर आया, लेकिन वह बेअसर रहा। वहीं देर शाम के बाद ठंड बढ़ने लगी और शाम होते-होते गलन इस कदर बढ़ गई कि लोगों को जूते और कपड़े पहनने के बाद भी ठिठुरन होती रही। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर लुढ़ककर जहां 22.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया, तो वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कुछ यूं रहा है टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

12 दिसंबर 22.5 12.0

11 दिसंबर 24.5 10.8

10 दिसंबर 24.2 11.1

9 दिसंबर 25.4 10.8

8 दिसंबर 26.6 10.7

7 दिसंबर 26.4 12.4

6 दिसंबर 26.6 11.1

5 दिसंबर 26.2 9.8

4 दिसंबर 24.6 10.0

3 दिसंबर 23.8 12.4

2 दिसंबर 25.0 13.4