कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : भारत के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे में बारिश की होने के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 15 से 17 मार्च के बीच दक्षिण, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में गरज और ओलों के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। एक साइक्लोन सर्कुलेशन दक्षिण असम और निचले इलाकों में बना है। इससे पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में आज 14 मार्च को गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट हल्की बारिश की गतिविधि की संभावना है। इसके अलावा आज उत्तराखंड में भी बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी बारिश होने के आसार है।
यूपी समेत इन राज्यों में बारिश के आसार
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 15 से 17 मार्च के दौरान बंगाल और झारखंड और 16 और 17 मार्च को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 16 और 17 मार्च को, मध्य महाराष्ट्र में 15 और 16 मार्च को और मराठवाड़ा में 16 मार्च को ओला गिरने की भी उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 17 मार्च को इसी तरह की मौसम की स्थिति रहने की संभावना है। कई पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk