नई दिल्ली (आईएएनएस)। Weather Update Today : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज मंगलवार को भी माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज मंगलवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार है। वैज्ञानिकों ने यह भी कहा कि गरज, बिजली,तेज हवा चलने के साथ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि यानी कि ओले गिरने के आसार हैं। अगले 24 तक उत्तर भारत में माैसम इसी तरह ही रहने का अनुमान है।

weather update today : यूपी-दिल्ली समेत इन राज्यों में कहीं बारिश तो कहीं गिरेंगे ओले,जानें पहाड़ से मैदान तक का माैसम

पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश हुयी

बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश हुयी। यूपी में तमाम इलाके बारिश की चपेट रहें। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश हुयी। शाम साढ़े पांच बजे से 8.30 बजे तक पूरी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में केवल तीन घंटे में 6.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने कहा कि बारिश के साथ 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं। इससे पहले दिन में दिल्ली में मौसम सुहावना रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

National News inextlive from India News Desk