नई दिल्ली (एएनआई)। Weather Update Today : देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बुधवार तक ठंड व भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने फोरकास्ट किया है कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन तक पारा 3 डिग्री सेल्सियस पर बना रहेगा। इसके बाद 18 जनवरी को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है, जिससे दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

गंभीर शीत लहर चलेगी
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में घने कोहरे और कम दृश्यता की भविष्यवाणी की है। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इस बीच, उत्तर भारत में, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में 17 जनवरी तक और उसके बाद 18 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में गंभीर शीत लहर की स्थिति की संभावना है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिला प्रशासन ने 17 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का फैसला किया और मेरठ में जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक वही आदेश पारित किया। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने भी क्षेत्र में भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है।

National News inextlive from India News Desk