कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : उत्तर भारत में मौसम अचानक करवट ले रहा है। इससे ओला, बर्फबारी और बारिश रुक-रुक कर हो रही है। पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य अगले 48 घंटे बारिश की चपेट में रहेंगे। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी, बिजली, तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की आशंका है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार दोपहर में तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी राष्ट्रीय राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की भविष्यवाणी की और जनता को तेज हवाओं की चेतावनी दी। मौसम एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 23 मार्च से 25 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी कि नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव में बारिश ओले और गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

बादल छाए रहने का अनुमान
दिल्ली में शुक्रवार को भी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। अगले छह से सात दिनों में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है कि राजधानी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के निशान से नीचे रहेगा। स्थानीय मौसम विज्ञान (MeT) कार्यालय ने 24 मार्च को हिमाचल के छह जिलों में आंधी, बिजली और ओले गिरने की आशंका से आरेंज अलर्ट जारी किया है। छह जिलों में ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन शामिल हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसने 28 मार्च तक क्षेत्र में बारिश की भी भविष्यवाणी की। बद्रीनाथ, केदारनाथ, औली, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची पहाड़ियों में भी बर्फबारी दर्ज की जारी है, जबकि निचले इलाकों में बारिश और ओले गिर रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक इस महीने पश्चिमी विक्षोभ गहरा हो गया है।

National News inextlive from India News Desk