आगरा. बुधवार इस गर्मी का सबसे गर्म दिन रहा. दोपहर में गर्म थपेड़ों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया. परेशान लोग गर्मी से बचाव के लिए छांव तलाशते हुए देखे गए. हालत यह थी कि छतरी के बाद भी लोग मारे गर्मी के व्याकुल हो रहे थे.

44.5 डिग्री पारा पहुंचा

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. दिन में पारा 44.5 डिग्री तक पहुंच गया. न्यूनतम पारे में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. यह 23.5 डिग्री तक रहा. मौसम एक्सप‌र्ट्स के अनुसार गुरुवार को पारे में हल्की सी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

पर्यटक भी रहे परेशान

गर्मी से बचाव को लोगों ने पानी की बोतल साथ लेकर चलने में ही भलाई समझी. ताजमहल, आगरा किला, एत्माद्उद्दौला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी आदि घूमने पहुंचे टूरिस्ट्स को दिन में गर्मी के चलते खासा परेशान होते देखा गया.