-शिवरात्रि और होली पर रहेगी कड़ी चौकसी, सेक्टर स्कीम भी होगी लागू

-कमिश्नर और डीआईजी ने लॉ एंड आर्डर की मीटिंग में दिए निर्देश

<-शिवरात्रि और होली पर रहेगी कड़ी चौकसी, सेक्टर स्कीम भी होगी लागू

-कमिश्नर और डीआईजी ने लॉ एंड आर्डर की मीटिंग में दिए निर्देश

BAREILLY:

BAREILLY: शिवरात्रि और होली पर सुरक्षा के मद्देनजर वेडनसडे को लॉ एंड आर्डर की मीटिंग हुई। इस दौरान आईएसआई की बढ़ती सक्रियता को ध्यान में रखते हुए उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के अधिकारियों के निर्देश दिए गए। नेपाल बार्डर होने के चलते पीलीभीत डिस्ट्रिक्ट को ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

जल्द ठीक करें बरेली-बदायूं मार्ग

कमिश्नर प्रंमाशु और डीआईजी आर के एस राठौर ने कमिश्नरी में आयोजित लॉ एंड आर्डर की मीटिंग में सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। क्7 फरवरी को महाशिवरात्रि पर मन्दिरों में जलाभिषेक, जुलूस, मेले के आयोजन होंगे। इस दौरान बदायूं से गंगा जल लाकर श्रद्धालु शिव मन्दिरों में जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की प्रॉब्लम न हो इस के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बदायूं-बरेली मार्ग को ठीक करने के लिये कहा। मंदिरों में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट अलग-अलग रखे जाएं। भीड़ ज्यादा देर तक जमा न होने दें। होली पर बरेली में रंग खेलने के एक दिन पूर्व राम बारात निकलती है। शाहजहांपुर में लाट साहब का जुलूस निकलता है। कमिश्नर और डीआईजी ने होली पर कोई बवाल न हो इसके लिए पुलिस व मजिस्ट्रेट की सेक्टर स्कीम लागू करने के निर्देश दिए।