मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप नकारात्मक महसूस करेंगे। काम के विषय मे ज्यादा चिन्तित न हों, अपने आपको सकारात्मक बनाए रखें। अपनी टीम पर विश्वास रखें, किसी के सामने अपनी कमज़ोरियों को व्यक्त न करें। धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय ठीक-ठाक है। अकेलेपन को दूर करने के लिए आप मेडिटेशन करें- पानी से सम्बन्धित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ा और प्रयास करने की जरूरत है। आय-व्यय को बैलेंस रखें, आपको अपनी टीम का पूरा सहयोग प्राप्त होगा- कार्गो का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, नए निवेश से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 06 दिसंबर।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी उपलब्धियों से अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। अपने सहयोगियों और दोस्तों के साथ समय व्यतीत करेंगे और सफलताओं का उत्सव मनायेंगे। पीली वस्तुओं का इस्तेमाल करें, इससे सकारात्मक अनुभव करेंगें- मेटल से सम्बंधित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, परिस्थिति आपको अपने उद्देश्य से डगमगा सकती है लेकिन आप दृढ़ता के साथ डटे रहें। परिवार मे थोड़ी अनबन हो सकती है, इस कारण आप नकारात्मक होंगे लेकिन जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- पानी से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश बहुत सोच समझकर करें। शुभ दिन - 06 दिसंबर।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कार्यक्षेत्र मे कुछ आकस्मिक बदलाव होने की सम्भावना है। जल्दबाजी में कोई कार्य न करें, सोच समझकर काम करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा, अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। आग से छोटी मोटी दुर्घटना होने की सम्भावना है- कंट्रक्शन लाइन में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ के योग हैं, आप धीरे से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगें- अंगूर या अंगूर जूस का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, आपको पिछले निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा। नए निवेश न करें। शुभ दिन – 02 दिसंबर।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपके ऊपर काम का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ेगा। आप नकारात्मक रहेंगे, काम को स्वयं करने की चेष्टा करेंगे उससे आपकी परेशानियाँ बढ़ सकती है। सकारात्मक होकर काम को करें, अपनी चीज़ों को बैलेंस रखें और अपने कामों को बांटकर करें। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, अपने ऊपर संयम बनाकर रखें- लकड़ी से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे, सफलता भी मिलेगी। आप आत्मनिर्भर रहें, पूरी तरह आत्मनिर्भर होने के लिए आप दिन मे कम से कम एक बार नंगे पाँव घास पर जरूर चलें, आपके लिये फायदेमंद होगा। धन लाभ के योग है- आयात- निर्यात का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश सोच समझकर करें। शुभ दिन – 05 दिसंबर।

आर्थिक राशिफल 1 से 7 दिसंबर: नौकरी और निवेश के लिए सप्‍ताह उत्‍तम है,लेकिन व्‍यापार में सावधानी बरतें

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। काफी दिनों बाद आपको काम मे बदलाव नजर आएगा, सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे। सहकर्मियों द्वारा उन्नति की राह की ओर आप अग्रसर होंगे और एक सही दिशा नजर आएगी। आप आफिस राजनीति से बचने की कोशिश करें, धन लाभ के योग है- यात्रा के क्षेत्र मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कामकाज मे थोड़ा उतार चढ़ाव होगा। आप थोड़ा सोच समझकर आगे बढें, जल्दबाजी मे निर्णय न लें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक-ठाक है। अपने ऊपर नियंत्रण बनाए रखें- रियल एस्टेट का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप निवेश कर सकते है। शुभ दिन – 03 दिसंबर।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कार्यक्षेत्र मे थोड़ी हलचल बनी रहेगी। अधिकारी से आपकी अनबन हो सकती है, मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है, इससे निपटने के लिए आप अपने ऊपर संयम बनाए रखें। नकारात्मक न हों। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। धन लाभ के योग है, आप परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे- कार या ऑटोमोबाइल से सम्बंधित काम करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, इस सप्ताह आप सोच समझकर निवेश कर सकते है। शुभ दिन – 06 दिसंबर।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप जितना मन लगाकर अपने काम को करेंगे उतने ही अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे। आप काम मे कुछ क्रिएटिविटी ला सकते है, धन लाभ के योग है। आप काम को मन लगाकर करें- कपड़े या फैशन से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कामकाज मे थोड़ा उतार चढ़ाव बना रहेगा। अचानक परेशानी आ सकती हैं, आप सोच समझकर अपने काम को करें। आप स्वयं ही मेहनत करके मुसीबतों से बाहर निकल सकेंगे, आप सन्तुलन बनाए रखें। थोड़ा अपनी सेहत का ध्यान रखें- होम फर्निशिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करे। शुभ दिन - 03 दिसंबर।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बिना सोचे समझे काम करने से आपको नुकसान हो सकता है। आप काम को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित न हो, अपनी दिनचर्या को प्रोग्राम करके काम करें। किसी की बातों में न आए, सबसे पहले आप बातों की जड़ तक पहुँचने का प्रयास करें- सेल्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप बहुत दिन बाद बिज़नेस में स्थिरता महसूस करेंगे। यह समय नया काम करने का नहीं है, जो आप कर रहें है उसमें ही आपको लाभ प्राप्त होगा। नए निवेश करने के लिए अपने आप को समय दें- कार या ऑटोमोबाइल के पार्ट्स बनाने का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश सोच समझकर करें। शुभ दिन – 01 दिसंबर।

आर्थिक राशिफल 1 से 7 दिसंबर: नौकरी और निवेश के लिए सप्‍ताह उत्‍तम है,लेकिन व्‍यापार में सावधानी बरतें

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सकारात्मक रहेंगें। आपके आस पास वाले आपको समझना शुरू करेंगे, आप मेहनत से अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे। धन लाभ के योग है, आप काम को मिलजुल कर करें जिससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी- जानवरों से सम्बंधित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कार्यक्षेत्र पर काम की अधिकतता के कारण आप व्यस्त रहेंगे। आप सबसे अलग अकेले रहने की कोशिश करेंगे लेकिन यह समय ऐसा करने का नही है। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को सकारत्मक बनाये रखें जल्द ही आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल सकेंगे। धन लाभ के योग है- फ्रूट या सब्जियों की खेती का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 07 दिसम्बर।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह अति-उत्तम है। जैसा कर्म करेंगे, वैसा फल प्राप्त होगा। सकारात्मक रूप से आपको काम की नयी उपलब्धियाँ भी प्राप्त होंगी, आपको अपने काम के लिए सराहना प्राप्त होगी। धन लाभ के योग है- इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कामकाज मे आप उतार चढ़ाव वाले मोड़ को पार कर लेंगे। आपने अपनी समझदारी से मुश्किलों को हल किया है- दूध या दूध के प्रोडक्ट का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 02 दिसंबर।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया काम शुरू करने का यह सही समय नही है। आप जो कर रहे हैं, उससे ही आपको लाभ प्राप्त होगा। कार्य मे कोई बदलाव करने से पहले उसका गहन चिंतन करें। जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें, सतर्क रहें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक-ठाक है, छोटा-मोटा नुकसान या चोट लगने की सम्भावना है। अपने ऊपर थोड़ा ध्यान दें, गणपति जी की पूजा करें- सोने चाँदी की कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप अपने निवेश को एकत्रित करके कुछ नए निवेश के बारे मे सोचेंगे। धन संबंधित मामलों के लिए समय कठिन है, अपनी सूझ- बूझ से काम को करे- मीडिया या मार्केटिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह मध्यम है, थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 02 दिसंबर।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपके काम में बहुत दिक्कतें आ सकती है, यदि आप एकाग्रता से काम करेंगे तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। इस वक्‍त आप थोड़ा सावधानी बरतें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय कठिन है, अपने कामों को समय से खत्म करें। नौकरी बदलने का समय नहीं है- दालों या ग्रेन्स से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप ये न सोचें" कि आपने कुछ गलत नहीं किया है, फिर भी आपके साथ गलत क्यों होता है" आप छोटी परेशानियों से न घबरायें, सफलता निरंतर प्रयास से अवश्य प्राप्त होगी- प्रेशियस स्टोन का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इस सप्ताह निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 05 दिसंबर।

द्वारा : टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk