मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह आर्थिक भाव से उत्तम रहेगा। आपको अपने काम में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही साथ आपको काम में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे- टेक्सटाइल कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ा और प्रयास करने की जरूरत है। छोटी यात्रा का योग भी है- फ्रूट और सब्जियों का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने और नए निवेश से फायदा प्राप्त होगा लेकिन कुछ नया निवेश करने से पहले अपने से बड़ों की सलाह को नजरअंदाज न करें। शुभ दिन – 19 सितम्बर।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, यात्रा का योग भी है। आप अपनी उपलब्धियों से अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे- सेल्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, परिस्थिति आपको अपने उद्देश्य से डगमगा सकती है लेकिन आप दृढ़ता के साथ डटे रहें, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- बच्चों के कपड़ों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 16 सितम्बर।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जल्दबाजी में कोई कार्य न करें। सोच समझकर काम करें, अनुभवी लोगों की सलाह को सुनें। बेवजह नकारात्मक न हों- टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे- मेटल का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 20 सितम्बर।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र पर आपका प्रोफेशनल व्यवहार करियर में आपको सफलता दिलाएगा। ये सप्ताह आपके लिए जोश और उत्साह से भरा रहेगा- होम फर्निशिंग से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। अपने काम की जिम्मेदारियों को अपने सहयोगियों के साथ बांटकर करें। हर काम स्वंय पूरा काम करने की कोशिश न करें- फ्रूट जूस का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 19 सितम्बर।

आर्थिक राशिफल 15 से 21 सितम्बर: बिजनेस और निवेश में खूब लाभ होगा,लेकिन नौकरी में कोई नुकसान पहुंचा सकता है

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप जैसा कर्म करेगे वैसा फल प्राप्त होगा, अगर आप कामचोरी करेगे तो वह भी पकड़ी जायेगी इसलिए काम मे कोई लापरवाही न करें। अपने काम पर फोकस रखें- वकालत करने वाले। बिजनेस करने वाले लोग थोड़ा सोच समझकर आगे बढें, भावनात्मक निर्णय न लें। कोई भी नया कदम उठाने से पहले सोचें- लेडीज के फैशन गारमेंट्स का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई नया निवेश न करें, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। शुभ दिन – 17 सितम्बर।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, सफलता आपके कदम चूमेंगी- तरल पदार्थों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। बेवजह भावनात्मक न हों, भावनाओं मे बहकर कोई निर्णय न लें- ओवरसीज से सम्बंधित काम करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इस सप्ताह आप निवेश कर सकते है। शुभ दिन – 20 सितम्बर।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी आय- व्यय पर नियंत्रण करेगे और आप अपनी सेविंग्स को बचाकर रखेंगे। पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होगी- रियल एस्टेट कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपकी अपने बिज़नेस पार्टनर से थोड़ी अनबन हो सकती है। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, यह समय नये निवेश करने का नहीं है- पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करे। शुभ दिन - 21 सितम्बर।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपके सहयोगी जो आपका फायदा नहीं चाहते है, वह आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं, लेकिन आप सोच समझकर काम करें। किसी पर भी अँधा विश्वास न करें। धन हानि की सम्भावना है, अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे- बड़ी कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, यह समय नया काम करने का नहीं है, जो आप कर रहें है उसमें ही आपको लाभ प्राप्त होगा। जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- खाद्य पदार्थों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा, निवेश करने में इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 17 सितम्बर।

आर्थिक राशिफल 15 से 21 सितम्बर: बिजनेस और निवेश में खूब लाभ होगा,लेकिन नौकरी में कोई नुकसान पहुंचा सकता है

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कार्यक्षेत्र पर कुछ चैलेंजिंग जॉब का सामना करना पड़ेगा, किसी भी कॉन्ट्रैक्ट पर सोच समझकर काम करें- शेयर ट्रेडिंग से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कार्यक्षेत्र पर काम की अधिकतता के कारण आप व्यस्त रहेंगे। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को साकारत्मक बनाये रखें- यात्रा का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 19 सितम्बर।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह अति उत्तम है। आपको काम की नयी उपलब्धियाँ भी प्राप्त होंगी, आपको अपने काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- पीली सरसों या पीली दालों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, किसी नए व्यापार को शुरु करने के लिए की गई यात्रा सफल होगी, नए कांटेक्ट बनने से व्यापार शुरु करने में मदद मिलेगी- आयात-निर्यात का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 20 सितम्बर।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कार्य स्थल पर आपकी उपलब्धियों से वरिष्ठ अधिकारी खुश होंगे, आपको अपने काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- मेडल या ट्रॉफी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। धन संबंधित मामलों के लिए समय कठिन है, अपनी सूझ- बूझ से काम करें। अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखें। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह मध्यम है, थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 18 सितम्बर।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपने विरोधियों से सावधान रहें, वो इस वक़्त आप पर हावी हो सकते हैं। थोङा-सा सोच विचारकर निर्णय लें, अपने काम को पूरी लगन के साथ करें- सोना- चाँदी की कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, समय आपके अनुकूल है। छोटी परेशानियों से न घबरायें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी- ट्रेडिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इस सप्ताह निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 16 सितम्बर।

द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk