मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। लम्बी यात्रा का योग भी है, धन लाभ का योग भी है। आप अपने काम मे कुछ नयी तरकीब लगा सकते हैं, अपने काम पर फोकस रखें- अपने जन्मस्थान से दूर रहकर नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपके काम में थोड़ी कठिनाइयां आ सकती है। थोड़ी सी नकारात्मकता आपके मन मे आ सकती है लेकिन आपकी मेहनत रंग लाएगी, मेहनत के ही दम पर आप अपना महत्व स्थापित कर देंगे- लकड़ी व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, थोडा सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन- 24 अक्टूबर।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोडी सी ज़िम्मेदारियाँ बढेंगी। आप जितनी मेहनत करेंगे, उतना फल प्राप्त होगा। सकारात्मक मन से कोई भी काम करें, जो आपके पास है उसके लिए आपको आभारी होने की जरूरत है- सरकारी (नेवी, आर्मी, एयरफोर्स) नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, नए उत्साह के साथ आपको नए प्रोजेक्ट प्राप्त होंगे। आप सकारात्मकता के साथ आगे बढेंगे। धन लाभ का योग भी है, आपको अपनी काबलियत से भौतिक सुख की प्राप्ति होगी। थोडा सा पिछली परेशानियों या लोन का लोड है, जल्द ही वो भी चुकता हो जायेगा - प्रिंटिंग या पब्लिकेशन व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जल्दबाजी मे कोई निवेश न करें। शुभ दिन- 21 अक्टूबर।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी मेहनत से और अपने हुनर से बहुत से कार्यों को पूरा कर सकते है, यश, सम्मान प्राप्त होगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए भी समय अच्छा है- मेडिकल सेक्टर या लैब में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बिज़नेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आप अपने भविष्य को लेकर थोडा डरे रहेंगे। ज्यादा नकारात्मक न हों, सकारात्मक होकर आप अपने काम पर दृढ़ता से प्रयास करने से ही लाभ की प्राप्ति होगी। धन हानि की सम्भावना नहीं है- रियल एस्टेट व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, थोडा सा निवेश किया जा सकता है। शुभ दिन- 24 अक्टूबर।

आर्थिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर: नौकरी में यह सप्ताह उत्तम रहेगा,नये प्रोजेक्ट मिलेंगे,धन लाभ का पूरा योग है

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपके सहयोगी जो आपका फायदा नहीं चाहते है, वह आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। आपको काम में हानि हो सकती है, जितना आप धन कमाएंगे, उतना आपका खर्च भी हो जायेगा- कपड़े बनाने वाली कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप नकारात्मक रहेंगे, आपके काम में कुछ रुकावटें भी आ सकती है। बहुत नकारात्मक न हों, सकारात्मक रूप से व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेंगे। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, कोई भी नया निवेश कर सकते है। शुभ दिन- 24 अक्टूबर।

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपने काम के प्रति सराहना प्राप्त होगी। धन लाभ का योग भी है। आप अपने काम में रिस्क ले सकते है, आपको सफलता अवश्य मिलेगी- सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है, आप नकारात्मक बने रहेंगे। आपको अपने काम के अच्छे रिजल्ट नहीं मिलेगे, जिससे आपको मानसिक तनाव बना रहेगा। ज्यादा नकारात्मक न हों, सकारात्मक रूप से अपने काम पर फोकस करें- अपने देश से बाहर रहकर व्यवसाय करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। बहुत ही सोच समझ कर आप निवेश कर सकते है। शुभ दिन – 23 अक्टूबर।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जितनी मेहनत करेंगे, उतना फल प्राप्त होगा। सकारात्मक मन से अपने काम को करें, आपको काम के सफल परिणाम जरूर प्राप्त होगें। आप तन, मन, धन से अपने काम पर फोकस रहें। अपनी मुसीबतो को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का जाप करें- मेटल कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें, ज्यादा वाद- विवाद न करें। पार्टनरशिप के कारण थोड़ी सी अनबन हो सकती है। बेबजह भावात्मक न हों, सोच समझ कर निर्णय लें- पार्टनरशिप बिज़नेस मे संलग्न लोग। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 21 अक्टूबर।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे, नये उत्साह के साथ नये प्रोजेक्ट भी प्राप्त होगें। धन लाभ का योग है, भावात्मक उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जब आप बहुत ज्यादा खुश या दुखी हो तब आप कोई भी बड़ा निर्णय न लें- पानी या तरल पदार्थो से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें। परिस्थितियाँ विपरीत दिशा मे चल रही है, तो उनको ठीक होने मे वक्त लगेगा। अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, चोट लगने की भी सम्भावना है- जमीन या एग्रीकल्चर व्यापारी।शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है। आप अपनी पत्नी या परिवार के नाम पर निवेश कर सकते है। आपको निवेश से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 23 अक्टूबर।

आर्थिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर: नौकरी में यह सप्ताह उत्तम रहेगा,नये प्रोजेक्ट मिलेंगे,धन लाभ का पूरा योग है

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के नए अवसर मिलेंगे। नए समाचार मिलने से आपको फायदा मिलेगा। धन लाभ का योग है, अपनी क्षमताओं के अनुसार आप धन कमा सकते हैं- ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बिज़नेस मे उतार- चढ़ाव बना रहेगा। आप बहुत ज्यादा बदलाव करने के बारे मे न सोंचें, सकारात्मक मन से कोई भी काम करें। बिना सोचे समझे कोई नया कॉन्ट्रैक्ट न लें- दोस्तों के साथ बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 20 अक्टूबर।

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपको लगता है कि आप अपनी हुकूमत चलाएंगे, आपकी बातें सुनी जायेगी लेकिन लोग आपको देख कर जलते है क्योंकि आप अपने ज्ञान से, अपने व्यक्तित्व से सबको निशब्द कर सकते है। थोडा सा आपके आस-पास फैली नकारात्मकता का ध्यान रखें, अपनी उपलब्धियों का ज्यादा बखान न करें- फ्रूट कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह अच्छा है। बहुत समय बाद आप अपनी एक अच्छी पहचान बना पाएंगे, आपको अपने कार्यक्षेत्र मे उन्नति मिलेगी। आप कुछ चीजों को नजरअंदाज भी करेगे, इस कारण आपको नुकसान होने की सम्भावना हो सकती है। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, सोच समझकर निर्णय लें- जूता व्यापारी। शेयर बाजार - यह सप्ताह मध्यम है कोई नया निवेश न करे। शुभ दिन – 24 अक्टूबर।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपके काम मे सकारात्मकता आएगी, आपको उन्नति मिलेगी। आपको काम के नये अवसर प्राप्त होगे, रुके हुए काम बनेगे- गार्डनिंग से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है। आपको अपना काम स्वयं करना होगा, तब आपको सफल परिणाम मिलेंगे। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- वकालत का काम करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 21 अक्टूबर।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। बेवजह नकारात्मक न हों, अपने काम को सकारात्मक होकर करें। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित होगा। थोडा सा सोच समझ कर धन खर्च करने का समय है- शिफ्ट या यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कुछ नया काम शुरू करने का समय नहीं है। खर्चो पर थोडा नियंत्रण रखें, कोई छोटी चोट भी लग सकती है। सोच समझकर चलें या ड्राइव करें। किसी भी परेशानी से बाहर निकलने के लिए अपनी समझ का इस्तेमाल करें। आपको सकारात्मक होने की जरूरत है, अपने मन मे नकारात्मकता न लाएं - खाद्य पदार्थो के व्यापारी। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह मध्यम है, थोड़ा-सा सोच विचार कर निवेश करने का निर्णय लें। शुभ दिन - 21 अक्टूबर।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ी सी नकारात्मकता बनी रहेगी। आप अपनी नौकरी से खुश नहीं है, आप नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं। जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें, जब तक नई नौकरी हाथ में न हो, तब तक नौकरी बदलने के बारे मे न सोचें- होम फर्निशिंग कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय अच्छा है। हो सकता है आप बहुत से कामों को एक साथ करने की कोशिश करें, जल्दबाजी मे किसी काम के रिजल्ट प्राप्त नहीं होंगे- डिज़ाइनर कपड़ों के व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोडा बहुत निवेश कर सकते है। शुभ दिन - 21 अक्टूबर।

द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk