मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी कार्यकुशलता से आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे। आपको काम के लिए सराहना मिलेगी, आर्थिक लाभ होगा। भावात्मक रूप से आप अपने काम से सन्तुष्ट रहेंगे- फ्रूट या जूस से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप जितनी मेहनत करेंगे उतना फल आपको प्राप्त होगा। अपने काम को एकाग्र मन से करें, जिसके अच्छे रिजल्ट आपको मिलेंगे। धन लाभ के योग हैं, नया निवेश सोच समझकर करें- एग्रीकल्चर या खेती से सम्बंधित व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश करने का सही समय नहीं है। शुभ दिन – 27 नवंबर।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे, आपको नए प्रोजेक्ट भी मिलेंगे। काम के लिए सराहना प्राप्त होगी, धन लाभ के योग है। अपनी मेहनत के दम पर आप नया मुकाम हासिल करेंगे- हाई पोस्ट पर सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे, आपको काम के नए प्रोजेक्ट प्राप्त होंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है। काम पर फोकस रखें, आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी- रियल एस्टेट से सम्बंधित व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें, जल्दबाजी मे कोई निवेश न करें। शुभ दिन – 26 नवंबर।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ी सी नकारात्मकता रहेगी। आपका किसी से लड़ाई झगड़ा भी हो सकता है, अपनी सोच पर संयम बनाये रखें। धन लाभ में थोड़ी परेशानी आ सकती है, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है- सफेद प्रोडक्ट (चावल, चीनी, दूध, पनीर) बनाने वाली कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपकी सेहत में थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है, अपनी सेहत का ध्यान रखें। मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकने के लिए नमक के पानी से स्नान करें, मेडिटेशन करें। कोई भी नया काम शुरू करने का समय नहीं है, धन सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा है- होम फर्निशिंग व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 25 नवंबर।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के नए अवसर मिलेंगे। आप छोटा सा निवेश भी कर सकते है जो आपको लम्बे समय के लिए फायदा प्रदान करेगा। काम के लिए आपको सराहना भी प्राप्त होगी। धन लाभ के योग है- कम्प्यूटर या मीडिया के क्षेत्र मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपने काम के अच्छे परिणाम मिलेंगे। आप किसी भी कार्य को दृढ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ करेंगे तथा उसमें सफलता भी प्राप्त करेंगे, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है। आपकी अपने परिवार मे छोटी सी अनबन होने की संभावना है- सोना-चाँदी व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप निवेश कर सकते हैं। शुभ दिन – 29 नवंबर।

आर्थिक राशिफल 24 से 30 नवंबर: यह सप्ताह उत्तम है आप कई कामों को एक साथ करने की कोशिश करेंगे,सोचकर निर्णय लें

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप बहुत सी बातों को दिल पर ले रहे हैं, नकारात्मक ऊर्जा के कारण आप नौकरी बदलने के बारे मे विचार कर सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी मे कोई गलत निर्णय न लें, शांत मन से अपनी नौकरी के बारे मे विचार करें। जबतक दूसरी नौकरी आपके हाथ मे न हों, तबतक नौकरी बदलने के बारे मे न सोचें- तरल पदार्थों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है, ज्यादा भावात्मक न हो। आप थोड़ा नकारात्मक रहेंगे, आपकी विचारधारा का किसी से मेल नहीं होगा, जिस कारण काम में थोड़ी अनबन हो सकती है। धन लाभ के योग है- बच्चों के खिलौने का व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप निवेश कर सकते है। शुभ दिन – 29 नवंबर।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप अपने काम में अपनी डोमिनेटिंग ऊर्जा का प्रयोग करेंगे, इस कारण कुछ लोग आपके दुश्मन बन सकते हैं। थोड़ा सा आप सबके साथ मिलजुल कर काम करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक ठाक है, आप बेवजह की मुश्किलें अपने लिए पैदा कर सकते हैं इसलिए सावधानी बरतें- सोना चाँदी की कंपनी मे हाई पोस्ट पर नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपने काम को शांतिपूर्वक करें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, सोच समझ कर निर्णय ले। धन लाभ के योग हैं, अपने काम करने के तरीके मे एक समझदार और बैलेंस आउटलुक का अनुसरण करें- खाद्य पदार्थों की मेन्युफेक्चरिंग का व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सोच समझकर निवेश करें। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। शुभ दिन – 27 नवंबर।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम करने के तरीके जो आपके अनुसार नही बदल रहें है तो उस वजह से आप नकारात्मक अनुभव करेंगे। काम के लिए सराहना प्राप्त होगी लेकिन जो बदलाव आप चाहते हैं, वो इतनी जल्दी नहीं होगा। धन लाभ का योग भी है- मेडिकल लाइन में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप नकारात्मक रहेंगे, धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय अनुकूल नही है। थोड़ा सा अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें- इलेक्ट्रिकल गैजेट्स से सम्बंधित व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, कोई भी नया निवेश करने से पहले उस पर गहन चिन्तन करें। शुभ दिन - 25 नवंबर।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप बहुत सारे कामों को एक साथ करने की कोशिश करेंगे, थोड़ी सी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और इस कारण आप नकारात्मक रहेंगे। आर्थिक स्थिति थोड़ी सी स्थिर रखे, बहुत ज्यादा अपेक्षा न रखें। शांति के साथ इन परिस्थितियों का मुकाबला करें- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपने ज्ञान से काम को आगे बढ़ाएंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय उचित है, छोटी सी यात्रा का योग है- स्कूल या स्टेशनरी व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 28 नवंबर।

आर्थिक राशिफल 24 से 30 नवंबर: यह सप्ताह उत्तम है आप कई कामों को एक साथ करने की कोशिश करेंगे,सोचकर निर्णय लें

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जो काम आपके हिसाब से नहीं हो रहे है उसको लेकर आप बहुत उदास अनुभव कर सकते हैं। अपने काम को भावात्मक होकर न करें, आप नौकरी में धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे। अपने दिमाग को सकारात्मक बनाये रखें-तेल कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपने परिवार के लिए कुछ अच्छा काम करेंगे। कोई नया निवेश भी कर सकते हैं, सभी कार्य बिना अवरोध के संपन्न होंगे। धन लाभ के योग हैं - कार या कार के पार्ट्स से सम्बंधित व्यापार करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह मध्यम है, थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 29 नवंबर।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप अपनी नौकरी को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हो सकते है। इस समय काम के फायदे को लेकर आपकी सारी मेहनत बेकार हो रही है, थोड़ा सा संयम बनाये रखें। जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें, थोड़ा सा सोच विचार कर काम करें- जो लोग विदेशों मे नौकरी ढूंढ रहें हैं। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है। रुके हुए काम बनेंगे, आपको काम में उन्नति के नए अवसर मिलेंगे। काम पर फोकस रखें, अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक ठाक है- ग्लैमर इंडस्ट्री से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ा सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन - 28 नवंबर।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप बहुत समय बाद अपनी परेशानियों से बाहर निकलेंगे, आप बहुत आराम का अनुभव करेंगे।आप आय व्यय में बैलेंस बनाकर रखेंगे, मन मे दृढ मनोबल एवं आत्मविश्वास का संचार होगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- लाइट कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेंगे। आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे, और आप अपनी सफलता को एन्जॉय करेंगे। धन लाभ के योग है- जमीन का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह मध्यम है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन- 27 नवंबर।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपको कंपनी से काम मे सहयोग प्राप्त हो सकते हैं, अपने काम पर फोकस रहें। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें। धन लाभ का योग है- कमीशन से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपनी काबिलियत से सफलता मिलेगी। काम के लिए सराहना भी प्राप्त होगी, व्यापार मे उन्नति मिलेगी- सर्विस इंडस्ट्री मे व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- इस सप्ताह निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 28 नवंबर।

द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk