मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा क्योंकि आप कुछ नया काम शुरू करने के बारे मे सोच रहें हैं। अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें। अपने काम करने के तरिके मे बदलाव लाएं, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आर्थिक लाभ का योग है लेकिन खर्चें बढेगे- छोटे शहर से बड़े शहर मे आकर नौकरी करने वाले लोग। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम मे कुछ रुकावटें आ सकती है। नकारात्मक न हों, व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। अपनी टीम के काम को सराहें, उन्हें प्रोत्साहित करें। - सफेद चीजों का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 11 दिसंबर।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। अपने आप को बैलेंस करके चलें, जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें। अपना काम जारी रखें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। धन लाभ के योग हैं, थोड़ा सा तनाव बना रहेगा लेकिन आप संयम और समझदारी से अपनी मुश्किलों से बाहर निकल सकेंगे- काले एवं सफेद प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। अपने काम पर फोकस रखें, आपको सफलता प्राप्त होगी। परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- पारिवारिक बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सोच समझकर निवेश करें, जल्दबाजी मे कोई निवेश न करें। शुभ दिन – 14 दिसंबर।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बेवजह भावात्मक होंगे। थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रखें। ज्यादा नकारात्मक ना हों। धन संचय मे थोड़ी परेशानी आ सकती है, आप संयम बनाये रखें- दालों से सम्बन्धित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। कामों मे स्थिरता आएगी, आप शांति का अनुभव करेंगे। गणेश जी की स्तुति करें इससे आपको लाभ मिलेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा है- यात्रा से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बहुत सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन – 13 दिसंबर।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कार्यक्षेत्र मे अपना स्थान बनाए रखेंगे। पीठ पीछे बातें करने वालों से बचें, अपनी कामयाबियों का ज्यादा ढ़िंढोरा न पीटें। आप अपनी सूझ-बूझ से सफलता प्राप्त करेंगे, धन लाभ के योग हैं- लेदर प्रोडक्ट सम्बंधित कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आकस्मिक काम का बोझ बढ़ सकता है। आप किसी भी कार्य को दृढ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ करेंगे तथा उसमें सफलता भी प्राप्त करेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है, सूर्य की आराधना करें- मेटल का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश करने से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें। शुभ दिन – 11 दिसंबर।

आर्थिक राशिफल 8 से 14 दिसंबर: धन हानि की सम्भावना है,नई नौकरी जब तक हाथ में न हो तब तक वर्तमान नौकरी ना छोड़ें

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, नए प्रोजेक्ट या नई इंटर्नशिप प्राप्त हो सकती है। जो फायदेमंद होगी। टीम के साथ मिलकर काम करने से लाभ मिलेगा, धन लाभ के योग है- सरकारी (टैक्सेशन से जुड़ी) नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, रुके हुए काम बनेगें। परिवार मे कोई नया समाचार मिल सकता है, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- कोचिंग का व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 12 दिसंबर।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। धन हानि की भी सम्भावना है, जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें। धन लाभ के योग बहुत कम हैं, अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें- कांच से संबंधित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कुछ नया समाचार मिलने की सम्भावना है। मनचाहे फल प्राप्त होंगे। समाज में आपके मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- पानी से सम्बन्धित व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, कोई भी नया निवेश न करें। शुभ दिन - 13 दिसंबर।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कार्यक्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं। यात्रा का योग भी है, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है। किसी भी कार्य को करने के लिए आप निर्णय ले सकते हैं। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है- ओवरसीज से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कामकाज में भावात्मक उतार-चढाव बना रहेगा, सोच समझ कर निर्णय लें। अपने काम करने के तरीके मे एक समझदार और बैलेंस आउटलुक का अनुसरण करे- सोना- जमीन का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी बड़ा निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 11 दिसंबर।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, नौकरी बदलने के विचार मन में आ सकते हैं। अभी समय आपके अनुकूल नही है। जब तक नई नौकरी आपके हाथ में न हो तब तक अपनी वर्तमान नौकरी ना छोड़ें। आपके मन सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। अपनी दिनचर्या मे थोडा सा बदलाव लाएं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप नया निवेश करने से पहले गहन चिंतन करेंगे। कोई भी निर्णय बिना योजना के ना लें, धन हानि की सम्भावना हो सकती है। पार्टनरशिप मे बिज़नेस सोच समझकर करें- रियल एस्टेट का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, आप थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 09 दिसंबर।

आर्थिक राशिफल 8 से 14 दिसंबर: धन हानि की सम्भावना है,नई नौकरी जब तक हाथ में न हो तब तक वर्तमान नौकरी ना छोड़ें

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, यह समय बहुत समझदारी और संयम रखने का है। नौकरी मे कुछ मुश्किलें आ सकती है, ऐसा लगेगा कि कोई भी आपके बारे मे नही सोच रहा है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है, समय थोड़ा सा कठिन है आप जल्द ही अपनी परेशानियों से बाहर निकल सकेंगे- कोल् या माइनिंग से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप टीम के साथ मिलकर काम करें जिससे आपको फायदा प्राप्त होगा। आपके सभी कार्य बिना अवरोध के संपन्न होंगे। मान-सन्मान मिल सकता है। नौकरी, व्यवसाय में पदोन्नति होगी। थोडा सा अपने खर्चो पर नियंत्रण रखे- काली सफेद चीजों के मेन्युफेक्चरिंग व्यापारी। शेयर बाजार - यह सप्ताह उत्तम है, निवेश करने का समय अनुकूल है। शुभ दिन – 09 दिसंबर।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। आप ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें। आपको अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा, धन लाभ के योग हैं- परफ्यूम से सम्बन्धित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, आप अपने हुनर से बिज़नेस की सारी दिक्कतों को पार कर जाएंगे। छोटी यात्रा का योग है, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है। अपने काम पर फोकस रखें, सोच को सकारात्मक बनाये रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- स्कूल, कॉलेज से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश करने के लिए समय अच्छा है। शुभ दिन - 09 दिसंबर।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें। आपकी मेहनत रंग लाएगी, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। काम के लिए सराहना मिलेगी, धन लाभ के योग हैं- डॉ या मेडिकल लाइन से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है, कामकाज में थोड़ा उतार चढ़ाव बना रहेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है। अपने काम पर फ़ोकस रखें, सोच को सकारात्मक बनाए रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- हाई फैशन गारमेंट्स से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। शुभ दिन - 11 दिसंबर।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपके काम में बहुत से बदलाव हो सकते हैं, अपने काम पर फोकस रहें। ज्यादा परेशान ना हों, अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें। धन लाभ का योग है- फ़ूड प्रोडक्‍ट से सम्बंधित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप काबलियत से अपनी नई पहचान बना सकते हैं। व्यापार मे उन्नति के लिए आपको थोडा समय लग सकता है। पार्टनरशिप बिज़नेस मे थोड़ी दिक्कत आ सकती है, मन से नकारात्मक विचारों को हटा देंगे तो आनंदित रहेंगे- मेटल व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ा से सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन – 13 दिसंबर।

द्वारा : टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk