Weekly Financial Horoscope in Hindi 9 February To 15 February 2020

मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप अपना काम सुव्यवस्थित रूप से करें, नए प्रोजेक्ट पर काम करें परन्तु पिछले प्रोजेक्ट के काम को भी पूरा करें। आपको काम में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ के योग भी है, बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु को केले का प्रसाद या बेसन के चार लड्डू चढ़ाए- रेडीमेट गारमेंट्स से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम के लिए समय थोड़ा सा मध्यम दिखाई दे रहा है इसलिये संयम बनाये रखें। अपने काम को एकाग्र मन से करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है, आप आय व्यय को अच्छे से बैलेंस कर सकेंगे- सरकारी कॉन्ट्रैक्ट से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन – 09 फरवरी।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। काम के प्रति आपकी मेहनत रंग लाएगी। काम के लिए सराहना प्राप्त होगी, अपने काम को सुव्यवस्थित ढंग से करें। अपने सहकर्मियों से आपको प्रोत्साहन मिलेगा, धन लाभ के योग हैं। आपकी सफलताओं का उत्सव भी परिवार में मनाया जाएगा- लकड़ी से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप अपने काम को सही ढंग से बैलेंस कर लेंगे। थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप सकारात्मक रूप से काम करेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नही है, खर्चों पर नियंत्रण रखें- लेदर प्रोडक्ट से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश करने के लिए समय सही है। शुभ दिन - 15 फरवरी।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम मे थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें। धन हानि की सम्भावना है हो सकता है आप सेल्स टारगेट पूरे न कर पाएं। आपका सकारात्मक व्यवहार आपके लिए लाभदायक रहेगा- सर्विस इंडस्ट्री के क्षेत्र में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेगे , काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपने आय व्यय के स्त्रोत मे संतुलन बनाये रखें। धन लाभ के योग भी है, अनचाहे झगड़ो से बचें- यात्रा का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 13 फरवरी।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, आप काफी दिक्कतों के बाद काम में अपना स्थान सुरक्षित कर पाएंगे। अपने सहकर्मियों से आपको थोड़ी ईर्ष्या हो सकती है, भावात्मक निर्णय न लें। धन लाभ के योग हैं लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे- बर्तनों से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। लम्बी यात्रा का योग भी है, अपने काम की आपकी मेहनत रंग लाएगी, मेहनत के ही दम पर आप अपना महत्व स्थापित कर देंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है, नए निवेश के बारे में भी सोच सकते है- सोने चाँदी का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 11 फरवरी।

arthik rashifal 2020: 9 से 15 फरवरी - नौकरी,व्‍यापार या शेयर बाजार में किस्‍मत चमकाने के लिए पढ़ें इस हफ्ते का आर्थिक राशिफल

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। यात्रा का योग भी है, भावात्मक रूप से खुश होने के कारण आप खर्च ज्यादा कर सकते हैं। अपने काम पर फोकस रखें, धन लाभ के योग हैं- फ्रेश फ्रूट या फ्रूट जूस से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपको अपने साथ काम करने वालों को काम की जिम्मेदारियाँ देनी होंगी, तभी आपको उन्नति प्राप्त होगी। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- कॉटन फ्रेब्रिक का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई नया निवेश न करें, थोडा सोच समझकर निर्णय लें। शुभ दिन – 13 फरवरी।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। हो सकता है कि आप अपने बॉस या पिता के साथ लम्बी दूरी की यात्रा करें। आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, सफलता आपके कदम चूमेंगी। धन लाभ के योग हैं- टेलीकॉम से सम्बन्धित किसी कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, छोटी यात्रा का योग है,अपनी काबलियत से आप बिज़नेस को एक नया मुकाम देंगे। धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय अच्छा है, आप अपने आय व्यय मे संतुलन बनाये रखें- स्कूल या कॉलेज से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, इस सप्ताह आप निवेश न करें। शुभ दिन – 10 फरवरी।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कुछ काम आपके हिसाब से न हों, जिसकी वजह से आपको कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने काम मे थोड़ी सावधानी बरतें। आप अपनी दिक्कतों को हल करने की कोशिश करें, थोडा सोच समझकर निर्णय लें। यात्रा का योग भी है इस कारण अधिक धन खर्च हो सकता है- सोने चाँदी से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी पेपर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक ठाक रहेगा, आपको अपने पैसों को संभालकर इस्तेमाल करने की जरूरत है, थोड़ा सा मेडिटेशन करें- फर्नीचर व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कोई भी नया निवेश कर सकते हैं। शुभ दिन - 12 फरवरी।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप कुछ नई शुरुआत करेंगें हो सकता है कोई नई नौकरी कर सकते है। नई नौकरी मे थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी, अपने काम पर फोकस रखें। सूर्य को जल अर्पण करें, गायत्री मन्त्र का जाप करें, धन लाभ के योग हैं - फ़ूड कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपने चैलेंजेस को पूरा कर लेंगे। आप अपनी सोच समझ से आय व्यय को बैलेंस कर लेंगे। आप सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे- हॉस्पिटल या मेडिसिन का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोडा सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन – 09 फरवरी।

arthik rashifal 2020: 9 से 15 फरवरी - नौकरी,व्‍यापार या शेयर बाजार में किस्‍मत चमकाने के लिए पढ़ें इस हफ्ते का आर्थिक राशिफल

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कामकाज पर उतार चढ़ाव बना रहेगा, अपने साथी प्रतियोगियों से भी अलर्ट रहे। धन लाभ के योग भी हैं, आपका काम सुचारू रूप से चलेगा। पेट से सम्बन्धित कुछ परेशानी हो सकती है, थोड़ा अपनी सेहत का ध्यान रखें- सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के रिजल्ट को लेकर सन्तुष्टि मिलेगी। आप कुछ नया शुरू करने के बारे मे सोच सकते हैं, अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं रखें। धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय अच्छा है- आर्किटेक्चर का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 11 फरवरी।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम है। आपकी अपने बड़े अधिकारी से थोड़ी झड़प हो सकती है उस वजह से काम में दिक्कते आ सकती है। थोड़ा शांति और सब्र से काम लें, अपने काम पर फोकस रखें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है, कोई नई नौकरी के बारे में न सोचें- मेटल से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपने काम मे फायदा लाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी। आपको अपनी मेहनत का रिजल्ट अवश्य प्राप्त होगा, कोई भी नया निवेश कर सकते हैं, सफलता अवश्य मिलेगी, धन लाभ के योग हैं - ओवरसीज व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, बहुत ज्यादा बड़ा निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 13 फरवरी।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कार्य स्थल पर आपकी चुनौतियाँ बनी रहेंगी, अपने काम पर फोकस रखें। परिवार में नए समाचार मिलने की सम्भावना है, आप अपनी मेहनत से अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेगें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- कंस्‍ट्रक्शन के क्षेत्र में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जितनी आप मेहनत करेंगें, उतना ही फल प्राप्त होगा। कामकाज मे उतार चढ़ाव बना रहेगा, आपको सन्तुलन बनाकर रखना होगा। आपको संयम से काम लेना होगा, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा- मोटर व्हीकल के पार्ट्स बनाने से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह उत्तम है, नया निवेश कर सकते हैं। शुभ दिन - 11 फरवरी।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। अपनी नौकरी बदलने के बारे में न सोचें, आपके अधिकारी आपका काफी सहयोग कर रहे हैं, उनको थोडा फॉलो करें। आप थोड़ी सी मेहनत करें, वही आपके सफलता के मार्ग खोलेगी, धन लाभ के योग हैं - एयर लाइन्स कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपने काम को पूरी लगन के साथ करें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आप परिवार के साथ थोड़ा एन्जॉय भी कर सकते है, सकारात्मक रूप से आगे बढें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है- इवेंट्स या कैटरिंग से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, इस सप्ताह निवेश न करें। शुभ दिन – 11 फरवरी।

द्वारा : टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk