Weekly Business Horoscope in Hindi 16 February To 22 February 2020

मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपकी शारीरिक दिक्कतें और आर्थिक समस्याएं बनी रहेगी। ख़र्चों पर नियंत्रण रखें, ड्राइविंग में सावधानी बरतें, अकेले ड्राइव न करें। आप अपनी समझदारी से अपने काम को पूरा करेंगे, हो सकता है कि जरूरत से ज्यादा आपको मेहनत करनी पड़े- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी छोटी छोटी उपलब्धियों से आपको खुशी मिलेगी। आपको आर्थिक लाभ होगा, लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे। आप कुछ नया शुरू करने के बारे मे भी सोच सकते हैं- फूलों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश करने का समय अनुकूल है। शुभ दिन – 19 फरवरी।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम का थोड़ा सा बैलेंस बनाकर रखें। नए उत्साह, नए उमंग के साथ काम को जारी रखें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। कोई भी डॉक्यूमेंट बिना पढ़े उस पर हस्ताक्षर न करें, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ के योग हैं, गणेश जी की उपासना करें- मेडिकल लाइन में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे, आपको काम के नए अवसर मिलेंगें। आप उत्साहित होकर अपने काम को करें, आप सफल अवश्य होंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है- होम फर्निशिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें, जल्दबाजी मे कोई निवेश न करें। शुभ दिन – 13 फरवरी।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप काम को लेकर ज्यादा नकारात्मक न हों, आप काम में बहुत अकेलापन महसूस कर सकते हैं। अपने काम पर फोकस रखें। काम को सही तरीके से पूरा करने के बारे मे विचार करें, धन लाभ मे थोड़ी परेशानी आ सकती है, अपनी सोच पर संयम बनाये रखे, थोड़ा सा मैडिटेशन करने की कोशिश करें- सिक्योरिटी से सम्बंधित सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। कोई नया बिज़नेस शुरू करने का समय है, व्यवसाय में आप एकाग्र होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें। आप कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें, जल्दबाजी मे उत्तेजित होकर कोई कार्य न करें। धन लाभ के योग हैं- मेटल व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 20 फरवरी।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम में आपकी मेहनत रंग लाएगी, सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने व्यवहार और अपने विचारो पर थोडा संयम रखें, अपनी कामयाबी का ज्यादा बखान न करें इसलिए काम में बैलेंस बनाये रखें और अपने काम पर फोकस रखें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा लेकिन बेवजह खर्च न करें- तेल कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ी सी मुश्किलें आएंगी लेकिन आप सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे। थोडा सा संयम बनाए रखें, अपने से बड़ों की सलाह का अनुसरण करें- कंस्‍ट्रक्शन व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 19 फरवरी।

आर्थिक राशिफल 16 से 22 फरवरी: व्‍यापार,नौकरी और निवेश में चमकाएं किस्‍मत,पढ़ें इस हफ्ते का अपना आर्थिक राशिफल

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा हो सकता है आप नौकरी बदलने के बारे में सोचें लेकिन अभी नौकरी बदलने का सही समय नहीं है। अपने कार्य को संयम से पूरा करें। नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी, सकारात्मकता आएगी। धन लाभ के योग नहीं है, खर्च बढ़ सकते हैं- बिजली से सम्बंधित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है, थोड़ी सी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है, अन्यथा खर्च बढ़ेंगे- एंटरटेनमेंट से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उस पर गहन चिन्तन करें। शुभ दिन – 18 फरवरी।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कोई नया समाचार मिलने की सम्भावना है। ज्यादा नकारात्मक न हों, सकारात्मक होकर कार्य करें। किसी भी कार्य को करने के लिए आप त्वरित निर्णय न लें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है। अपने काम को सुव्यवस्थित ढंग से करें- हॉस्पिटल से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी, मेहनत के ही दम पर आप अपना महत्व स्थापित कर देंगे। धन लाभ के योग हैं और काम करने के तरीके में एक समझदार और बैलेंस आउटलुक का अनुसरण करें- बिजली के उपकरण बनाने का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बहुत सोच समझ कर निवेश करने का समय है। शुभ दिन – 16 फरवरी।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप सकारात्मक रहें जो मेहनत आपने की है उसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है, आप निवेश भी कर सकते हैं- जूते बनाने वाली कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप नकारात्मक रहेंगे इसलिए थोड़ा आप सकारात्मक रूप से आगे बढ़ें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है, आय व्यय को बैलेंस रखें- शिक्षा या हॉस्पिटल व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, फिर भी आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उस पर गहन चिन्तन करें। शुभ दिन - 19 फरवरी।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको नए प्रोजेक्ट मिलेंगे और पिछले प्रोजेक्ट के लाभ भी प्राप्त होंगे। अपनी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी- एग्रीकल्चर से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको सकारात्मकता के साथ उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। काम के लिए सराहना प्राप्त होगी, काफी हद तक आप बहुत सी समस्याओं का सामना खुद करेंगे, धन लाभ के योग हैं- मेटल पार्ट्स का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 21 फरवरी।

आर्थिक राशिफल 16 से 22 फरवरी: व्‍यापार,नौकरी और निवेश में चमकाएं किस्‍मत,पढ़ें इस हफ्ते का अपना आर्थिक राशिफल

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप जिस भी काम को अपने हाथ मे लेंगे, उस काम को परिपूर्णता से पूरा करेंगे। धन लाभ का योग है और अपने लिए भी सेविंग्स कर पाएंगे- जानवरों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपने टारगेट को पूरा करने के लिए मेहनत ज्यादा करनी होगी। अपने काम पर फोकस रखें, तभी आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है, थोड़ा सा अपनी सेहत का भी ध्यान रखें- कपड़ा व्यापारी। शेयर बाजार - यह सप्ताह मध्यम है, कोई भी नया निवेश न करें। शुभ दिन – 18 फरवरी।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जैसी मेहनत करेंगे, वैसा फल प्राप्त होगा। धन लाभ के योग हैं और काम के नये अवसर प्राप्त होगे। आप सकारात्मक होकर आगे बढ़े, सफलता अवश्य मिलेगी- ओवरसीज से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, रुके हुए काम बनेगे। यात्रा का योग है, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। आप कुछ नया निवेश कर सकते हैं, इस सप्ताह अपने काम के रिजल्ट अवश्य मिलेंगे, सोच को सकारात्मक बनाये रखें- कपड़ा व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश करने का अनुकूल समय नहीं है। शुभ दिन - 16 फरवरी।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप काम पर कम फोकस रहेंगे, थोड़ा सा नकारात्मक भी रहेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक ठाक रहेगा, अपनी सोच एक तरफा न रखें, बहुत ही सोच समझकर कामों को करें- जूता कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेगे, आपको नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है। ज्यादा नकारात्मक न हो, आप सकारात्मक होकर आगे बढे, सफलता जरूर मिलेंगी- माइनिंग से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह लाभकारी है, निवेश करने का समय अनुकूल है। शुभ दिन- 17 फरवरी।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपने काम के प्रति आपकी थोड़ी जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी और काम के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। आपको आर्थिक लाभ भी होगा, लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे, परिवार के साथ आप समय व्यतीत करेंगे- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, व्यापार मे उन्नति के लिए आप ज्‍यादा समय लगा सकते हैं। मन से नकारात्मक विचारों को हटा देंगे तो आनंद में रहेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है, लेकिन धन को लेकर आपकी परेशानियां थोड़ी बढ़ी हुई हैं- दूध, दही से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, कोई भी नया निवेश न करें। शुभ दिन – 17 फरवरी।

द्वारा : टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk