मेष (Aries) : यह सप्ताह कारोबारियों के लिए उत्तम रहेगा। आपके रुके हुए काम बनेगें, नौकरी-पेशा के लिए ज्यादा मेहनत करने का समय है। बेवजह बहस में न पड़े। शुभ दिन - 1 जुलाई।

 

वृष (Taurus) : इस सप्ताह एकाग्र होकर अपने काम में ध्यान लगायें। मेहनत का लाभ उम्मीद से ज्यादा मिलने वाला है, कारोबारी अपने खर्चो पर नियंत्रण रखें। शुभ दिन - 7 जुलाई।

 

मिथुन (Gemini) : बेवजह भावनात्मक न हों, यह सप्ताह आप परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत करेगें। किसी भी काम में जल्दबाजी न करें, धैर्य के साथ कार्य पूर्ण करें। शुभ दिन - 1 जुलाई।

 

कर्क (Cancer) : सप्ताह के प्रारम्भ में धन हानि का योग है, नये निवेशो से बचें। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह नई उम्मीद और नई उर्जा लायेगा। शुभ दिन – 5 जुलाई।

 

सिंह (Leo) : इस सप्ताह आपकी मेहनत और सूझ-बूझ से मुश्किलें हल होंगी। उधार देने से बचें, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी-पेशा खुद को अकेला न समझें। शुभ दिन - 3 जुलाई।

 

कन्या (Virgo) : सप्ताह की शुरुआत में छोटे कारोबारियों को संचित धन से लाभ मिलेगा। नौकरी-पेशा अपने काम में आने वाली परेशानियों से न डरें, वरिष्ठ सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। फैशन डिजाइनर्स के लिए अति उत्तम समय है। शुभ दिन - 6 जुलाई।

साप्‍ताहिक आर्थिक राशिफल 1 जुलाई से 7 जुलाई 2018 : मेष राशि वालों के रुके हुए काम बनेगें... और आपके?

तुला (Libra) : यह सप्ताह जितनी चादर उतने पैर पसारें, सोच समझकर निर्णय लें। आकस्मिक यात्रा का योग है। कम समय में लाभ कमाने की कोशिश से हानि हो सकती है। शुभ दिन - 5 जुलाई।

 

वृश्चिक (Scorpio) : इस सप्ताह आने वाली परेशानियों से हताश न हों, अपनी काबलियत पर भरोसा रखें। नये काम करने से पहले अपने से अनुभवी लोगों की राय लें। नौकरी-पेशा के लिए यह सप्ताह लाभदायक है, किसी काम में जल्दबाजी न करें। शुभ दिन - 6 जुलाई।

 

धनु (Sagittarius) : नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए स्नान में सैंधा नमक का प्रयोग करें। आपके काम का बोझ दोगुना हो सकता है, अपनी क्षमताओं को कम न समझें। नौकरी-पेशा लोग धन के प्रति अपनी सोच सकारात्मक रखें। शुभ दिन - 4 जुलाई।

 

मकर (Capricorn) : इस सप्ताह बड़े अधिकारियों द्वारा दिए हुए काम को नजरअंदाज न करें। छोटे कारोबारियों के लिये यह सप्ताह ठीक-ठाक है, अपने निर्णय को दृढ़ रखने के लिए मैडिटेशन करें। शुभ दिन - 3 जुलाई।

 

कुंभ (Aquarius) : यह सप्ताह कारोबारियो के लिए अति उत्तम है, व्यवसाय में माल खरीदते समय सावधानी रखें। नौकरी पेशा के लिए यह समय लाभदायक है, एकजुट होकर काम करें। शुभ दिन - 2 जुलाई।

 

मीन (Pisces) : सप्ताह के प्रारम्भ में किसी भी बात को ज्यादा मन से न लगायें। नौकरी-पेशा का अधिकतर समय घर से बाहर व्यतीत होगा। धन और उर्जा का संचय करें। शुभ दिन - 3 जुलाई।


बेजन दारूवाला साप्ताहिक राशिफल 1 जुलाई से 7 जुलाई 2018 : कुंभ राशि वालों को मिलने वाली है बेहतरीन सफलता, जानिए अपना भी हाल

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk