मेष (Aries) : व्यवसाय के क्षेत्र में थोड़ा खर्चों और आमदनी के बीच में एक सामंजस्य बैठाना चाहिए। इस सप्ताह कोई नया काम शुरु करने का समय नहीं है, अपने पुराने कार्यो को सही करें। सप्ताह के अन्त में कुछ लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं। ज्यादा काम होने पर परेशान न हो, और अपने काम को बॉटकर करने का प्रयास करें। लोहे के कारोबारियो के लिए यह सप्ताह लाभदायक है। शुभ दिन - 12 जुलाई।

 

वृष (Taurus) : फैशन डिजाइनर और कपड़ों के व्यापारियों के लिए यह समय अति उत्तम है। किसी पुराने ग्राहक से अकस्मात लाभ हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी यह सप्ताह लाभदायक है। अपने काम को समय पर समाप्त करें, बेवजह झगड़े में न पड़ें। शुभ दिन - 13 जुलाई।

 

मिथुन (Gemini) : यह सप्ताह कारोबारियो के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा, रुके हुए काम बनेंगे विशेषकर आयात-निर्यात व्यवसायों के लिए। नौकरी पेशा ज्यादा परेशान न हो, परिस्थितियॉं बदलेगी और कोई अच्छी सूचना मिलेगी। शुभ दिन - 9 जुलाई।

 

कर्क (Cancer) : इस सप्ताह अपने काम में सावधानी बरतें। आपके मार्ग में रुकावटें आयेगी, आप उसे अपनी काबलियत से सुलझा पाएगें। अच्छी यात्रा का योग है, दवा के कारोबारियों के लिए यह सप्ताह अनकूल रहेगा। शुभ दिन – 11 जुलाई।

 

सिंह (Leo) : हर प्रकार के कारोबारियो के लिए यह सप्ताह बहुत ही लाभदायक है, अचानक लाभ की प्राप्ति होगी। छोटी यात्रा का योग बन सकता है। कार्यक्षेत्र मे आकस्मिक आयोजन बन सकता है, नये व्यवसायिक सम्बन्ध बन सकते है। शुभ दिन - 10 जुलाई।

 

कन्या (Virgo) : इस सप्ताह पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से आपके खर्चे कुछ ज्यादा बढ सकते हैं। लम्बी यात्रा का योग है, आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह बहुत ही लाभदायक है। कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है। नौकरी-पेशा लोगो के लिए भी सप्ताह यादगार रहेगा। शुभ दिन - 14 जुलाई।

साप्‍ताहिक आर्थिक राशिफल 8 जुलाई से 14 जुलाई 2018 : मकर राशि वालों के लिए यह हफ्ता है बहुत सुखदायक,जानिए बाकी का हाल

तुला (Libra) : यह सप्ताह अपने आप पर संयम रखने का है, काम न बनने से नकारात्मक न हो। प्रभु के घर देर है, पर अन्धेर नहीं, मेडिटेशन करें। नौकरी पेशा लोगों के लिए अचानक यात्रा का योग बन सकता है, अच्छा सोचें और अच्छा पायें की दार्शनिकता अपनायें। शुभ दिन - 9 जुलाई।

 

वृश्चिक (Scorpio) : इस सप्ताह नौकरी में ताल मेल बैठाने में परेशानी आ सकती है। नये कार्यो पर काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी। अत्यधिक खर्चो से बचे, अपने प्रतिबन्धियों को कमजोर न समझें। शुभ दिन – 11 जुलाई।

 

धनु (Sagittarius) : इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में विकास की ओर बढ़ रहे हैं, अपनी गति मध्यम रखें। अपने आप को अकेला न समझें, जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। नौकरी-पेशा लोगो के लिए मानसिक तौर पर कुछ उलझनें हो सकती हैं। काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करें, अपने से उच्च वर्ग के अधिकारियों से विनम्रता से बात करना उत्तम रहेगा। शुभ दिन - 9 जुलाई।

 

मकर (Capricorn) : यह सप्ताह बहुत सुखदायक है, आपको अपने पुराने दोस्तों और परिवार जनों का सहयोग मिलेगा। कुछ पारिवारिक सम्बन्ध व्यापारिक या व्यवसायिक सम्बन्धों में बदल सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह उत्तम है, नौकरी में अधिकार और प्रतिष्ठा का सम्मान मिलेगा। शुभ दिन - 14 जुलाई।

 

कुंभ (Aquarius) : रोजगार की तलाश में यात्रा या स्थान परिवर्तन का योग है, कारोबारियों को अतिरिक्त धन की आवश्यकता पड़ सकती है। सोच समझ कर धन का निवेश करें, यह सप्ताह आपको मानसिक एवं आर्थिक तनाव हो सकता है। आपका काम के प्रति निष्ठावान ओैर महत्वकांक्षी होना जरूरी है। नये लोगों से मिलने के अवसर प्राप्त होंगे। शुभ दिन - 12 जुलाई।

 

मीन (Pisces) : कड़ी मशक्कत के बाबजूद भरपूर लाभ नहीं मिल पायेगा। अपनी सोच और अपनी योजनाओं में स्पष्टता लायें, ठंडे दिमाग से निर्णय लें। लम्बी यात्रा का योग है, किसी दोस्त की तरफ से आपको नये काम का प्रस्ताव आ सकता है। शुभ दिन - 13 जुलाई।


पढि़ए बेजन दारूवाला द्वारा दिया अपना साप्ताहिक राशिफल

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk