पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 1 Aug To 7 Aug 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आप सितारों की तरह चमकते रहेंगे. पहले की तुलना में आपके स्वास्थ, प्रेम एवं व्यवसाय की स्थिति में सुधार हो रहा है. सप्ताह की शुरुआत में जो आप चाहेंगे, वो सब आपको मिलेगा. सप्ताह के मध्य में धनागमन की कमी को लेकर मन परेशान रहेगा. इस समय किसी भी तरह के निवेश को रोक कर रखें. परिवार में किसी से भी ना उलझें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. सप्ताह के अंत में व्यवसाय अच्छा चलेगा. रोजी रोजगार में तरक्की के भी संकेत हैं. किसी विशेष काम में अपनों का साथ मिलेगा. भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं।

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस समय आपके निर्णय लेने की क्षमता अच्छी हो गई है. स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति में सुधार हो रहा है. सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा चिंताकारी सृष्टी का सृजन हो रहा है, खर्च या काल्पनिक भय को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा. सप्ताह के मध्य में आपको इन सब चीजों से निजात मिल जाएगी, लेकिन फिर भी कुछ नरम-गरम बना रहेगा. क्योंकि राहु आपके लग्न में बैठा है, जो अच्छी स्थिति में नहीं है. सप्ताह के अंत में धनागमन होता रहेगा. परंतु इस बीच बढऩे वाले खर्चों पर आपको लगाम लगानी होगी. तांबे की किसी वस्तु का दान करें.

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आप राज सत्ता पक्ष से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपमें एक प्रकार का ओज और तेज आ गया है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम की स्थिति भी काफी अच्छी रहेगी. व्यपारिक स्थिति में भी आप मध्यम से उत्तम की तरफ जा रहे हैं. सप्ताह की शुरुआत में कहीं रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन श्रोत बनेंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सप्ताह के मध्य में खर्च को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे. सप्ताह के अंत में आप तेजस्वी बने रहेंगे. कोई रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. समाज में आपका कद बढ़ेगा. आप सराहे जाएंगे. काली जी की वंदना करें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार होगा. धनागमन हो रहा है. स्वास्थ में सुधार भी हो रहा है. प्रेम में थोड़ी नकारात्मकता जरूर चल रही थी, वो भी अब दूर हो रही है. संतान की स्थिति में भी सुधार है. सप्ताह की शुरुआत में व्यवसायिक लाभ होगा. सप्ताह के मध्य में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन कोई भ्रामक समाचार भी सुनाई देगा. संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपका मन भी थोड़ा परेशान रहेगा. सप्ताह के अंत में खर्च की अधिकता को लेकर भी थोड़ा परेशान रहेंगे आप. पर इस परेशानी को अपने मस्तिष्क पर हावी ना होने दें. शिव जी की अराधना करें।

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति मध्यम रहेगी. सूर्य के द्वादस भाव में होने के कारण आपमें रोग प्रतिरोधक क्षमता और ऊर्जा की कमी रहेगी. राज सत्ता पक्ष से थोड़ी दूरी है, संतान की स्थिति मध्यम चल रही है, लेकिन पूरे सप्ताह कोई जोखिम नहीं है. सप्ताह के शुरुआत में भाग्य आपका साथ देगा. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में तरक्की भी करेंगे. सप्ताह के अंत में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परंतु व्यर्थ के खर्चों से बचकर रहना होगा. अपने बजट को गड़बड़ाने ना दें. विष्णु देव की अराधना करें.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आप खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे. कोशिश भर कोर्ट कचहरी से दूर रहें और किसी से मारपीट ना करें. स्वास्थ्य की स्थिति ठीक है, पर मांसपेशियों की परेशानी हो सकती है. प्रेम की स्थिति मध्यम है, व्यपारिक दृष्टीकोण से आप रुक-रुक कर आगे बढ़ेंगे. सप्ताह की शुरुआत जोखिम भरी है. चोट चपेट लग सकती है. सप्ताह के मध्य से अच्छी शुरुआत होगी. कोई रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के अंत में व्यवसायिक लाभ होगा, पैत्रक संपत्ति में भी वृद्धि होगी. शनि देव की अराधना करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): आप कई तरह के जंजालों में फंस गए हैं. पर अब जल्द ही इन सब जंजालों से आप निकल जाएंगे. शासन सत्ता पक्ष आपके करीब है. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. सप्ताह की शुरुआत में व्यपार में लाभ और जीवन साथी का साथ भी मिलेगा. सप्ताह का मध्य थोड़ा जोखिम भरा है. इसे बचकर ही पार करें. सप्ताह के अंत में इन सभी परेशानियों से निजात मिलने की संभावना नजर आ रही है. इसी के साथ आप अपने आपमें ताजगी का अनुभव भी करेंगे. मन प्रसन्न रहेगा और नई योजनाओं पर विचार होगा. शनि देव की अराधना करें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपके जीवन में जो जोखिम की स्थिति बनी हुई थी, उससे अब आप निकलकर बाहर आ जाएंगे. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में तरक्की भी करेंगे. किसी विशेष कार्य में जीवनसाथी का साथ मिलेगा. सप्ताह के अंत में किसी तरह का जोखिम ना लें. दूसरों के विवाद में उलझने की कोशिश बिलकुल ना करें. इससे आपका नुकसान संभव है. बजरंग बाण का पाठ करें और किसी भी लाल वस्तु को अपने पास रखें.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह धनु राशि वाले जातकों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी विशेष कार्य में प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. व्यवसायिक दृष्टिकोण से आप मध्यम गति से आगे बढ़ते रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें. बच्चों की सेहत पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है. सप्ताह के मध्य में आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. कोई रुका हुआ कार्य तेजी के साथ चल पड़ेेगा. सप्ताह का अंत मौज मस्ती भरा होगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे, जीवनसाथी का साथ भी मिलेगा. बस खर्चों पर नियंत्रण रखें. किसी भी हरी वस्तु का दान करें.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): मकर राशि वाले जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रेम एवं व्यपार की स्थिति अच्छी है, फिर भी किसी भी तरह के अतिशय से बचें. किसी तरह की नई शुरुआत ना करें. सप्ताह के शुरुआत में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है, भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. परंतु परिवार में कलह से बचें. सप्ताह के मध्य में भावुकता में आकर कोई निर्णय ना लें. सप्ताह के अंत में आपको हर तरह की नकारात्मकता से निजात मिलेगी औैर आपका जीवन पटरी पर आने लगेगा. काली जी की वंदना करें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): कुंभ राशि वाले जातकों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.प्रेम व व्यापार सही दिशा में चल रहा है. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय व राजनीतिक लाभ भी मिल सकता है. सप्ताह की शुरुआत में रोजी रोजगार में तरक्की, अपनों का साथ व व्यवसायिक लाभ भी मिलेगा. आप जो मेहनत करते आ रहे हैं, उसका फल आपको जरूर मिलेगा. सप्ताह के अंत में विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा, लेकिन भावुकता में कोई निर्णय ना लें. खुद पर विश्वास रखें. कोई भी निर्णय लेने से पहले जानकारों की सलाह जरूर लें. गणेश जी की वंदना करें.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): मीन राशि वाले जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि आपकी स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां बढ़ सकती हैं. प्रेम और व्यापार की स्थिति भी ठीक है. सप्ताह की शुरुआत में धनागमन होगा, रिश्तेदारों से बात करते समय वाणी पर नियंत्रण रखें. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में तरक्की भी करेंग. सप्ताह के अंत में मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सीने में विकार सम्भव है. इस ओर ध्यान दें. परिवार में मेलजोल बनाए रखें. सप्ताह का अंत खुशनुमा होगा. शिव जी की अराधना एवं अभिषेक करें।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk