Saptahik Rashifal 2020: Weekly Horoscope in Hindi 1 November To 8 November - मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातक सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा मानसिक उधेड़बुन में रहेगें। अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कार्यों में शिथिलता एवं आलस्य की स्थिति रहेगी। मंगल अभी निरन्तर वक्री अवस्था में बना हुआ है इसलिए कार्यों में विलम्ब या देरी से पूर्ण होने की स्थिति बनती है। यदि जातक कार्यों को परिश्रम से नहीं करेगा तो कार्यों में विलम्ब या देरी से पूरा होने की स्थिति बन सकती है। यद्यपि सूर्य बुध की स्थिति है सूर्य शासन प्रशासन से सहयोग देता है जिसका लाभ उठाने में जातक सफल हो सकता है। व्यापार में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। सोच-समझकर किये गये कार्यों का प्रतिफल जातक को मिलेगा। शिव जी का दर्शन एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा उतार-चढ़ाव की स्थिति में रहेगें। यद्यपि थोड़ा भ्रम की स्थिति रहेगी। लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थिति को पटरी पर लाने के लिए निरन्तर सक्रिय बने रहेगें। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ प्रगति होगी। सोच-समझकर ही कार्य करें नहीं तो अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से भी यह सप्ताह मिला जुला है सोच-समझकर ही कार्य करे तभी कार्य पटरी पर आयेगें नहीं तो थोड़े दबाव की स्थिति रहेगी। सुख-सुविधाओं पर विशेष खर्च से बचें। कहीं अच्छी एवं दिखावे की वस्तु के चक्कर में अधिक खर्च से बचें।नहीं तो आर्थिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। व्यापार आदि की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाना विशेष लाभप्रद स्थिति बना सकता है। शेयर मार्केट या अन्य किसी मद में व्यापारिक दृष्टिकोण से पैसा लगाना विशेष लाभ की स्थिति बना सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई के साथ किसी प्रतियोगिता में सफलता या प्रतियोगिता के प्रति आगे बढ़ने की स्थिति बन सकती है। घर परिवार की भी स्थिति अनुकूल रहेगी। घरेलू कार्यों को पटरी पर लाने में जातक सफल रहेगी।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा मानसिक तनाव में रहेगें। कार्यों की गतिशीलता थोड़ी शिथिल रहेगी। लेकिन सप्ताह का अन्त आते-आते स्थितियाँ अचानक पटरी पर आयेगीं। और बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। यदि व्यापार आदि में पैसा लगाना हो तो सप्ताह के मध्य तक बहुत सोच-समझकर ही पैसा लगाये सप्ताह के अन्त में स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। तब जाके अधिक पैसा लगाये तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ एक संतोष की स्थिति रहेगी। स्वच्छ मनोकामना एवं रागात्मक प्रेम से धीर-धीरे जातक अपने प्रेम को पाने में सफल हो सकता है। उतावलेपन से बचें नहीं तो तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा मानसिक द्वंद में रहेगें लेकिन सक्रियता बनी रहेगी। किसी पर आवश्यकता से अधिक विश्वास न करें सतर्कता बनाये रखें। लेन-देने एवं उधार देने से बचें। नहीं तो मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। शासन प्रशासन से भी थोड़ा मिला-जुला सहयोग रहेगा। सोच-समझकर ही कार्य करें। तभी स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। सूर्य को जल देने से राहत मिलेगी। यदि जातक सरकारी नौकरी में होगा तो प्रमोशन आदि में थोड़ा विलम्ब एवं विरोधियों के सक्रिय रहने के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है। लाल वस्तुओं का दान करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

November Monthly Horoscope 2020: सिंह व कुंभ राशि वाले मजे करेंगे, अतिरिक्त कमाई का भी योग है, जानें अपनी राशि का हाल

 Weekly Horoscope in Hindi 1 November To 8 November 2020

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। व्यापार आदि के लिए समय लगभग अनुकूल है बजार में सोच-समझकर पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। प्रेम संबंधों की भी स्थिति उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ेगी । प्रेमी पर अधिक खर्च से बचे। उसके जन्मादि पर महंगे गिफ्ट आदि देने से आर्थिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। विलासिता पर भी खर्च से बचें। नहीं तो तनाव का सामना करना पड़ सकता है। घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है लेकिन दूर-दूर की यात्रा से बचें किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एकतरफ छोटी-छोटी बातों पर तनाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जातक अपनी बातचीत की कला से कई महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर ला सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। व्यापार आदि में सोच-समझकर पैसा लगाने से लाभ होगा। किसी भी तरह का जोखिम न उठायें नहीं तो तनाव का सामना करना पड़ सकता है। क्रोध आदि पर नियन्त्रण रखे। झगड़े फसाद से बचें।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का मन उत्साहित रहेगा। कार्यों में शिथिलता या धीमी गति से प्रगति के कारण तनाव की स्थिति रहेगी। सोच-समझकर ही कार्य करें तभी कार्य पटरी पर आयेगें। अभी परिस्थितियां बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए पूरी रणनीति एवं तनमयता के साथ कार्य करने से जातक को विशेष लाभ मिल सकता है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलाये जोखिम न उठायें नहीं तो तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपाहिजों के दान करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। और बाधायें खत्म होगीं।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ का प्रतिफल मिलेगा। आर्थिक समस्यायें रहेगीं। लेकिन सूझ-बूझ से किये गये कार्यों का प्रतिफल जातक को मिलेगा। बीच-बीच में तनाव के बीच थोड़ी राहत मिल सकती है। सोच-समझकर किये गये कार्यों का प्रतिफल मिलेगा। यह समय खूब परिश्रम करने का है इसलिए जातक को खूब परिश्रम करना होगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। और कई महत्वपूर्ण कार्य भी होगें। विष्णु जी की पूजा एवं लक्ष्मी जी की आराधना से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और आर्थिक समस्यायें भी दूर होगीं।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के सक्रिय रहेगें। निर्माण कार्यों में विशेष रुचि लेगें। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है लेकिन खूब परिश्रम करना पड़ेगा। थोड़ी-सी शिथिलता से जातक बड़े लाभ से वंछित हो सकता है भवन निर्माण ठेकेदारी मशीनरी कार्यों से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। बड़ा लाभ मिल सकता है। या आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकती है। लोगों पर थोड़ा विश्वास बनाये रखें धैर्य से काम लें। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाये तो स्थितियाँ विशेष अनुकूल होगीं।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें यद्यपि अनावश्यक भागदौड़ एवं खर्च की अधिकता रहेगीं। लेकिन सोच-समझकर किये गये कार्यों का लाभप्रद स्थिति बनेगीं। घर परिवार से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में जातक सफल हो सकता है। मशीनरी सामन ऑयल एवं कोयले से जुड़े व्यापार वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है। इस सप्ताह परिश्रम से ही कार्यों को आगे बढ़ाने वाला सप्ताह है। इसलिए खूब परिश्रम करें। आर्थिक स्थितियाँ स्वतः पटरी पर आ जायेगीं। शनि का मंत्र एवं पीपल में सरसों के तेल का दीपक जलाने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातक सूझ-बूझ से काम लेगें अपनी बात-चीत की कला से कार्यों को पटरी पर लायेगें। कभी-कभी तीखी वाणी का प्रयोग जातक कर सकता है। इससे बचें नहीं तो कार्य उलझ सकता है। मंगल के वक्री होने के कारण जातक के कार्यों की सक्रियता में थोड़ा कमी आ सकती है। अनावश्यक टकराव से बचें क्रोध पर नियन्त्रण रखें। नहीं तो जातक किसी समस्या में उलझ सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। किसी प्रतियोगिता में विजयश्री मिल सकती है।

द्वारा : Astrologer and Vaastuvid Dr. Trilokinath

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk