पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 11 July To 17 July 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति मध्यम रहने वाली है. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी प्रकार की शारीरिक दिक्कत को नजरअंदाज न करें, तो बेहतर होगा. इसके इतर भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग भी बन रहा है. सप्ताह की शुरुआत व मध्य में कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है. ऐसे में कदम-कदम पर हर तरह से बहुत ध्यान रखने की आवश्यकता है. सप्ताह के अंत में कुछ परेशानियों के साथ बेहतर स्थिति भी पाएंगे. बजरंग बली का स्मरण करें और लाल वस्तु को अपने पास रखें.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): पूरे सप्ताह स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में प्रेम की स्थिति थोड़ी लड़खड़ा सकती है, इसलिए इस ओर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. संतान की स्थिति भी थोड़ी कमजोर रहेगी. इस ओर भी थोड़ी सतर्कता की जरूरत है. सप्ताह के मध्य अज्ञात भय से भयभीत रहेंगे आप. हो सके तो नकारात्मक सोच से बाहर निकलें. सप्ताह के अंत में किसी भी तरह के झगड़े-झंझट से बचकर चलें. घरेलू बातों को शांत मन से निपटाने की कोशिश करें. इन्हें बढ़ाने से कोई फायदा नहीं है. गणेश जी का स्मरण करें और हरी वस्तु को अपने पास रखें.

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह त्वचा संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस पर समय रहते ध्यान न दिया गया तो मुश्किल बढ़ सकती है. सप्ताह के मध्य में घबराहट और बेचैनी भी बढ़ सकती है. पूरे सप्ताह प्रेम की स्थिति अच्छी रहने वाली है, परंतु किसी दूसरे के कारण विवाद से बचें. पूरे सप्ताह व्यापार अच्छा रहेगा, बस स्वास्थ्य पर थोड़ा आगे बढ़कर ध्यान दें. सप्ताह के अंत में किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. उनके साथ किसी खास योजना पर भी विचार-विमर्श हो सकता है. गणेश जी की वंदना करें और किसी भी तरह की हरी वस्तु को अपने पास रखें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आप सितारों की तरह चमक रहे हैं. पर कोशिश भर मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें, तो बेहतर होगा. स्वास्थ्य की स्थिति इस सप्ताह अच्छी है. पर आगे के लिए एहतियात बरत कर ही चलें. बेवजह कहीं बाहर घूमने का प्लान ना बनाएं. प्रेम की स्थिति अच्छी है, परंतु दो नांव पर सवारी न करें. ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. आपका व्यापार भी अच्छा चल रहा है. कुछ नए और बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने की संभावना है. इसलिए सोच-समझकर कोई भी नई रणनीति बनाएं. बजरंग बाण का पाठ करें, लाल वस्तु को अपने पास रखें.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह स्वास्थ्य आपका अच्छा है, परन्तु प्रेम और संतान की स्थित मध्यम है. बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें और प्रेम में झगड़े-झंझट से बचें. सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है, खर्च को लेकर परेशान रहेंगे. पर बहुत ज्यादा परेशान न हों. बल्कि आप खुद चाह लेंगे तो खर्चों पर नियंत्रण करके अपनी परेशानी को कुछ कम कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य एवं अन्त में आप सितारों की तरह चमकेंगे. अपनी प्रतिभा से आप लोगों को हैरान कर देंगे. सूर्य देव को जल अॢपत करें. इससे आपको लाभ होगा.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. त्वचा एवं नसों से संबंधित परेशानी हो सकती है. इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक मामले सुलझेंगे, रुका हुआ धन वापस मिलेगा, आय के नवीन भी स्रोत बनेंगे. सप्ताह के मध्य में खर्च की अधिकता को लेकर आप परेशान रहेंगे. पर अपनी ही कोशिश से आप इनपर नियंत्रण भी पा सकते हैं. सप्ताह के अंत में बहुत अच्छी स्थिति होगी, जिस चीज की आवश्यकता होगी, उसकी उपलब्धता भी होगी. प्रेम मध्यम गति से चलता रहेगा. शनि देव का स्मरण करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति ठीक चल रही है, बस रक्तचाप पर थोड़ा नियंत्रण रखें. खासकर जो हाइपरटेंशन के मरीज हैं, उन्हें थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. प्रेम की स्थिति ठीक नहीं लग रही है. व्यापारिक स्थिति में आप रुक-रुक कर आगे बढ़ेंगे, पर आपकी जितनी जरूरत है उतना आप कमा लेंगे. सप्ताह की शुरुआत में व्यवसायिक लाभ, मध्य में आर्थिक उन्नति एवं सप्ताह के अंत में खर्चे को लेकर मन परेशान होगा. कोशिश भर खर्चों पर नियंत्रण रखें. शनि देव का स्मरण करें. इससे आपको लाभ मिलेगा.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति कुछ ठीक नहीं दिखाई पड़ रही है. रक्त संक्रमित हो सकता है. इससे स्वास्थ्य संबंधी और परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं. प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्यम चल रही है. अत: इस ओर भी थोड़ा ध्यान देना होगा. सप्ताह की शुरुआत में यात्रा के योग बन रहे हैं. इस यात्रा से आपको लाभ होगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के मध्य में राजनीतिक लाभ और सप्ताह के अंत में आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिखाई दे रही है. सूर्य देव को जल चढ़ाएं. इससे आपको लाभ मिलेगा.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): धनु राशि वाले जातकों की शारीरिक स्थिति इस सप्ताह मध्यम रहेगी. साथ ही साथ प्रेम एवं संतान की स्थिति भी मध्यम रहने वाली है. हो सके तो, इस पर ध्यान दें. सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा जोखिम भरा समय है, चोट-चपेट भी लग सकती है. सप्ताह के मध्य से स्थितियां थोड़ी-थोड़ी सामान्य होनी शुरू होंगी. इसी के साथ सामाजिक मेल-मिलाप भी बढ़ेगा. सप्ताह के अंत में आर्थिक, पैतृक संपत्ति और कोर्ट-कचहरी के मसलों में लाभ मिलेगा. कोई नई सूचना भी मिल सकती है. शिव जी का जलाभिषेक करें. मन प्रसन्न व सकारात्मक रहेगा.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति मध्यम है. कोशिशभर खानपान पर नियंत्रण रखें. वहीं दूसरी ओर प्रेम, संतान एवं व्यापार की बड़ी अच्छी स्थिति होने वाली है. सप्ताह के शुरुआत में व्यवसायिक सफलता, जीवनसाथी का सानिध्य, प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी. सप्ताह का मध्य जोखिम भरा हो सकता है. थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत पड़ेगी. सप्ताह के अंत से स्थिति सामान्य होनी शुरू हो जाएगी. फिर परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा. घर में आयोजन के भी संकेत हैं. शिव जी का स्मरण करें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति पूरी तरह से ठीक-ठाक है, परंतु मानसिक स्थिति कुछ प्रभावित होने के कगार पर है. प्रेम एवं संतान की स्थिति भी अच्छी नहीं है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा ज्यादा खराब रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप शत्रुओं पर भारी जरूर पड़ेंगे. सप्ताह का मध्य भी मौज-मस्ती भरा होगा, पर सप्ताह का अंत थोड़ा गड़बड़ रहेगा, इसलिए इसे थोड़ा बच कर पार करें. बच्चों के साथ थोड़ा वक्त बिताएं, जो आपको थोड़ा सुखद एहसास देगा. गणेश जी की वंदना करें और हरी वस्तु को अपने पास रखें.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति अच्छी दिखाई नहीं दे रही है. इसलिए स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं प्रेम और संतान को लेकर आप निश्चिंत हो सकते हैं, क्योंकि उनकी स्थिति काफी मजबूत है. आपके निर्णय लेने की क्षमता अच्छी है. प्रेम में समीपता है, विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है एवं व्यापार भी अच्छा चलेगा. सप्ताह की शुरुआत में भावनाओं पर काबू रखें. सप्ताह के मध्य में आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. कोई रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह का अंत मौज-मस्ती भरा होगा. किसी हरी वस्तु का दान करें.

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk