डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 12 Sep To 18 Sep 2021: Saptahik Rashifal 2021 : मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। स्थितियों को पटरी पर लाने के लिए जातक को खूब परिश्रम करना होगा। रणनीति एवं योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। सावधानी बनाये रखें। थोड़ी सी असावधानी के कारण जातक किसी बड़ी परेशानी में उलझ सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। इस सप्ताह बाजार आदि को बहुत ही सोच-समझकर ही पैसा लगायें नहीं तो हानि की स्थिति बन सकती है। कार्यों को गतिशील बनाने के लिए लोगों से मिलते जुलते रहें और नई रणनीति पर काम करने का प्रयास करें। इस सप्ताह थोड़ा संभलकर चलें तो स्थितियाँ पटरी पर बनी रहेगीं। भावावेश में अधिक खर्च से बचें।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक भागदौड़ करेगें। यद्यपि परिस्थितियां थोड़ी जटिल रहेगीं। सोच-समझकर कार्य करें। विरोधी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है। सावधानी से कार्य करें नहीं तो स्थितियाँ जटिलतम हो सकती है। व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर भी पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ रहेगीं। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ गतिशीलता बनी रहेगीं। प्रेमिका के हर बातों पर विश्वास न करें नहीं तो अत्यधिक खर्च के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर कार्य करें और स्थितियों को गति प्रदान करते रहें। घूमने फिरने में भी सावधानी रखें। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलायें। सोच-समझकर किये गये कार्यों का अनुकूल परिणाम मिलेगा। अपाहिजों को दान करने से स्थितियाँ पटरी पर बनी रहेगीं।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। घरेलू कार्यों में गतिशीलता बनी रहेगी। सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों को गति देते रहें। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगीं। व्यापार की दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और सोच-समझकर कार्यों को गति देते रहें। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा और जातक के लिए किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफलता का योग बन सकता है। गणेश जी की पूजा करें तो स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। हर कार्यों में मन लगेगा।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। क्रियाशील बने रहें। यद्यपि बीच-बीच में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में विशेष सावधानी बनायें रखें। किसी भी तरह के जोखिम से बचें। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कभी मानसिक प्रसन्न्ता की स्थिति बनेगी तो कभी मानसिक उलझनों का भी सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर कार्य करें और विषम स्थितियों से बचने का प्रयास करें। व्यवासयिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए बाजार में सोच-समझकर पैसा लगायें। सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़े बहुत लाभ की स्थिति बन सकती है लेकिन सप्ताह के मध्य से तनाव की स्थिति बनने लगेगी। इस सप्ताह विद्यार्थियों का मन कभी लगेगा तो कभी मन उचाट रहेगा। समुद्री यात्रा से बचें। भावना के वशीभूत होकर हड़बड़ाहट में आकर कोई निर्णय न लें नहीं तो किसी बड़े दबाव का सामना करना पड़ सकता है। शिव के दर्शन से स्थितियाँ पटरी पर आने लगेगीं।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। शासन प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिलेगा। जातक यदि समाजिक सेवा से जुड़ा होगा तो इस बीच बड़ी ख्याति जातक को मिल सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। सप्ताह अनुकूल है इसलिए हर परिस्थिति को साधने का निरन्तर प्रयास करते रहें। कोई बड़ा पद या अच्छे स्थान पर पहुँचने का प्रबल योग है। सोच-समझकर कार्य करें और अपनी गतिशीलता बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है। बाजार में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुल रहेगा। वैसे व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल जायेगा। बड़े लाभ से स्थितियाँ पटरी पर बनी रहेगीं। सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों को गतिशील बनायें रखें। थोड़ा बहुत विरोधी मानसिक तनाव दे सकते है। लेकिन निरन्तर क्रियाशील बने रहें तो हर कार्य पटरी पर आयेगें। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम जायेगा। विरोधी कभी-कभी द्वेषवश जातक को तनाव दे सकते है इसलिए सावधानी बनायें रखें।विद्यार्थियों के लिए समय लगभग अनुकूल रहेगा। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और अशुभ परिस्थितियों का नाश होगा।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकुल रहेगा। कार्य व्यापार की दृष्टि से सप्ताह अच्छा गुजरेगा। बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। प्रेम-संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगीं। प्रेमी का दिल जीतने में जातक सफल होगा। घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख मिलेगा। सोच-समझकर कार्य करें कार्यों को नई दिशा देने का निरन्तर प्रयास करें। परिस्थितियाँ जातक के पक्ष में रहेगी इसलिए सही निर्णय जातक यदि करेगा तो उसे भविष्य में दूरगामी परिणाम मिलेगा। घूमने फिरने के लिए यह सप्ताह अनुकूल है विदेश सेवा का भी जातक को लाभ मिल सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करें। किसी देवी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं और जातक के सपने साकार होगें।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। यद्यपि उतार-चढ़ाव के बीच थोड़ा मानसिक तनाव की भी स्थिति बनी रह सकती है। सोच-समझकर कार्य करें और अपने कार्यों को गतिशीलता प्रदान करते रहें। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ स्थितियाँ गतिशील बनी रहेगीं लेकिन ज्यादा रागात्मक स्थितियों में समय न बरबाद करें नहीं तो कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य छूट सकते है। सोच-समझकर कार्य करें और गतिशीलता बनायें रखें। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर लिये गये निर्णयों का सकारात्मक परिणाम मिलेगा।वाहन आदि को सावधानीपूर्वक चलायें किसी भी तरह के जोखिम से बचें। किसी अपाहिज को दान करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगीं।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि गुरु नीच राशि में प्रवेश करेगा। इसलिए कार्यों में कठिनाई एवं दबाव का योग बनेगा। सोच-समझकर कार्य करें। और निरन्तर गतिशीलता बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुल रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगायें यद्यपि घरेलू परेशानियाँ रहेगीं। अनावश्यक मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों को नई दिशा देते रहें। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा। जिससे किसी बड़ी परेशानी से जातक को मुक्ति मिल सकती है। सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों को नई दिशा देने का निरन्तर प्रयास करते रहें। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुल रहेगा। कभी-कभी पढ़ाई-लिखाई की दृष्टि से उदासीनता का भाव बनेगा लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं सक्रियता से पढ़ाई लिखाई को पटरी पर लाने एवं उसमें रुचि लाने में सफल होगा। इस सप्ताह घूमने फिरने से बचें। बड़ी सावधानी से बड़ी योजना पर कार्य करते रहें। विष्णु की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। अभी शनि वक्री चल रहा है जिसके कारण कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आने में जातक को समय लगेगा। कई महत्वपूर्ण कार्य बनते बनते विलम्ब की स्थिति में जा सकते है लेकिन भागदौड़ एवं कर्म के प्रति निष्ठा बनायें रखें। जागरुगता से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और जातक के कार्यों को भी गति मिलेगी। निरन्तर उद्यमशील बने रहें। कार्यों को नई दिशा देते रहें। थोड़ा विलम्ब जरूर हो सकता है लेकिन आने वाला समय जातक के पक्ष में रहेगा। यद्यपि जातक के कार्यों में उतनी गतिशीलता एवं क्रियाशीलत नहीं रहेगी लेकिन कार्यों को निरन्तर गति मिलती रहेगी। सक्रिय बने रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए परिश्रम के बाद सफलता का योग बनेगा। निरन्तर क्रियीशील बने रहें और कार्यों को गति देते रहें।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। यद्यपि तनाव एवं मानसिक उलझन की स्थिति बीच-बीच में बन सकती है। विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहें। कार्यों को नई गति देते रहें। विद्यार्थियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। पढ़ाई-लिखाई का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ेगीं लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगा। यह सप्ताह अधिक परिश्रम के बाद सफलता देने वाला होगा इसलिए अधिक परिश्रम और निरन्तर कार्यकुशलता में लगे रहें। पारिवारिक पृष्टभूमि एवं दायित्वों की पूर्ति सुनिश्चित करने में जातक सफल रहेगा। व्यसायिक दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा में सावधानी से पैसा लगायेगें तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और कार्यों की गति बढ़ेगीं।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। गुरु के नीच होने से जातक के व्यक्तित्व पर प्रभाव पढ़ेगा। कई महत्वपूर्ण कार्यों में विलम्ब की स्थिति बन सकती है। सोच समझकर निर्णय लें उतावलेपन से बचें। अभी परिस्थितियाँ बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सावधानी से कार्यों को करें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत उत्तम नहीं है सोच-समझकर कार्य करें नहीं तो बड़े नुकसान की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में न होने पर मायूसी की स्थिति बनी रह सकती है। सावधानी से कार्य करें और निरन्तर गतिशीलता बनायें रखें। घूमने फिरने से बचें। नहीं तो अनेक तरह की परेशानियाँ जातक को उलझा सकती है। विष्णु जी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और दबाव में कमी आयेगीं।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk