डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 15 January to 21 January 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अभी पुराने समय के अनुसार चलता रहेगा। चुनौतियाँ बनी रहेगीं। हर कार्य कठिनाई से पूरे होगें। जातक यद्यपि सूझ-बूझ से कुछ कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है लेकिन चुनौतियाँ बनी रह सकती है। खर्च की अधिकता नये-नये एवं महत्वपूर्ण कार्यों की योजना बनना हर कार्य उचित लगना या महत्वपूर्ण कार्यों को करना आवश्यक होना इस सब के बावजूद भी संसाधनों की कमी के कारण कार्यों के प्रति थोड़ा उदासीनता का भाव बने रहने की स्थिति बन सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी चुनौती खड़ी कर सकते है लेकिन जातक अपने साहस के आत्मबल से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। दूर-दराज की यात्रा से बचें नहीं तो यात्राजनित परेशानी का योग जातक के सामने आ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। बाजार में बिना सोचे समझे पैसा लगाने से बचें उधार देने से भी बचें नहीं तो आपसी लगाव में कमी आ सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगायें। वाहन आदि भी सावधानी पूर्वक चलायें अनावश्यक भागदौड़ एवं भटकने से बचें। स्थिर मन से कार्य करें तो स्थितियाँ थोड़ी पटरी पर आ सकती है।

Happy Makar Sankranti 2023 Wishes, Images, Status: सभी को दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, इन फोटोज और मैसेजेस के साथ

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। लम्बे समय से इस राशि वालों पर प्रतिकूल परिस्थितियाँ हुई है। जातक विषम परिस्थितियों से निकलने के लिए निरन्तर छटपटाहट में रह सकता है लेकिन अपनी सूझबूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक प्रयासरत हो सकता है। कार्य-व्यापार की विषमता के कारण स्थितियाँ थोड़ी जटिल परिस्थिति से गुजर सकती है। खिलाड़ियों के लिए भी यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा। किसी खेल प्रतियोगिता में कोई बड़ी सफलता न मिलने से परेशानी बढ़ सकती है। प्रेम संबंधों में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। लाख कोशिश के बाद भी प्रेम में संशय की स्थिति उत्पन्न होने से जातक की परिस्थितियाँ थोड़ी विषम हो सकती है। विरोधियों के सक्रिय होने से लड़ाई-झगड़े की भी स्थिति बन सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्य-व्यापार की दृष्टि से समय बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए जहाँ थोड़ा बी संशय हो वहाँ पूँजी निवेश करने से बचें। न्यायालय के मामलों में भी कोई संतोषजनक प्रगति न होने से जातक मानसिक तनाव महसूस कर सकता है। घर परिवार की दृष्टि से स्थितियाँ चुनौतीपूर्ण रहेगीं। पारिवारिक सदस्यों के बीच भी एक संदेह एवं संशय बना रह सकता है। जिसके कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से समय उत्तम रहेगा। बुध अपने घर को देख रहा है। इसलिए व्यवसायिक गतिविधि में निरन्तर बड़ी कार्ययोजनाओं में जातक को निवेश करने के लिए जातक उत्साहित हो सकता है। यदि योजनाबद्ध तरीके से व्यवसायिक गतिविधियों को जातक ऊँचाई प्रदान करेगा तो स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। घर परिवार की स्थितियों में भी सुधार होगा। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है।धर्म कर्म में भी जातक की रुचि बढ़ सकती है। समाज सेवा करने से जातक लोकप्रिय हो सकता है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक उत्साहित होकर बड़ी कार्ययोजना को विस्तार देने में निरन्तर प्रयत्नशील बना रह सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ा सक्रिय रह सकते है। इसलिए सावधानी से कार्यों को विस्तार देने का प्रयास करें। मन थोड़ चंचल हो सकता है। अनावश्यक प्रेम संबंधों में जातक उलझकर मानसिक रुप से तनाव महसूस कर सकता है इसलिए सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने का प्रयास करें। सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है। इसलिए प्रारम्भ में पूँजी निवेश करने से बचें। सप्ताह का मध्य बहुत अनुकूल रहेगा। इसमें पूँजी निवेश करने में बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। इसी बीच कोई रुका हुआ महत्वपूर्ण कार्य भी बन सकता है। जिससे जातक प्रसन्नचित्त हो सकता है। लेखन कला से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह चुनौती के साथ जातक को निरन्तर कर्मशील बनायें रख सकता है। शिव जी की पूजा एवं चन्द्रमा का मंत्र करने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का इस सप्ताह से स्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण होने लगेगीं। जिससे जातक को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार की दृष्टि से भी थोड़ी परेशानियाँ बढ़ सकती है। परिवार में आपसी मतभेद के कारण जातक तनाव में सकता है। इस सप्ताह जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य नहीं करेगा तो किसी बड़ी परेशानी में भी आ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय रहेगें। जो कि जातक क बीच-बीच में चुनौतियाँ दे सकते है। इसलिए इस सप्ताह सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने और अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने वाला समय है। इस सप्ताह थोड़ा स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। अधिक उम्र वाले जातक विशेष सावधानी बनायें रखें। शुगर एवं ब्लडप्रेशर जैसी परेशानी का योग बन सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े जातकों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने के लिए प्रयास कर सकता है लेकिन उसमें अनेक तरह की चुनौतियाँ आ सकती है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों का प्रमोशन एवं अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण न होने से जातक थोड़ा परेशान हो सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ थोड़ी अनुकूल हो सकती है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्य-व्यापार में कठिनाई आ सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। इस सप्ताह जातक अपनी योजना को कार्यशैली से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है लेकिन गुप्त रुप से जातक को चुनौतियाँ मिल सकती है। बने बनायें कार्य बिगड़ सकते है। अधिक चालाक एवं बुद्धिमान लोगों से बचें। नहीं तो वे अनेक तरह की परेशानी जातक को दे सकते है। घर परिवार में भी चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ हो सकती है। घरेलू कलाह जैसी स्थिति बनने से जातक तनाव महसूस कर सकता है। ईष्ट मित्रों का सहयोग न मिलने से जातक तनाव में आ सकता है। इस सप्ताह बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूँजी निवेश करें नहीं तो आर्थिक हानि की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा। इस राशि के जातक इस सप्ताह थोड़ा मानसिक तनाव से गुजर सकते है। गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करने से इस राशि के जातकों को राहत मिल सकती है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक के उत्साह में वृद्धि हो सकती है। जातक कोई बड़ा कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकता है। यद्यपि थोड़ी बहुत राहु के कारण मानसिक उलझनें आ सकती है। लेकिन शुक्र की मजबूत स्थिति के कारण जातक स्थितियों को पटरी पर लाने और उसे ऊँचाई प्रदान करने में सफल हो सकता है। भागदौड़ की थोड़ी अधिकता रहेगी लेकिन कार्यों को जातक पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में थोड़ा उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है लेकिन जातक आपसी विश्वास विकसति करते हुए प्रेम संबंध को मजबूत बनाने में सफल हो सकता है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है।देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। सोच-समझकर पूँजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। किसी देवी की पूजा करने से विषम परिस्थितियों को अनुकूल बनाने में जातक सफल हो सकता है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों समय बहुत अनुकूल रहेगा। जातक के आत्मबल में वृद्धि होगी। जातक अपनी कर्मठता एवं सूझ-बूझ से कई बिगड़े कार्य पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। खिलाड़ियों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में विजय मिलने से जातक की साख में वृद्धि हो सकती है। यह सप्ताह जातक की कार्ययोजनाओं को विस्तार देने वाला सप्ताह हो सकता है। जातक के कार्य-व्यापार को गति मिल सकती है। जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी निवेश करना चाहेगा तो अनुकूल परिस्थितियाँ बन सकती है। सुरक्षा अर्थात् सेना पुलिस जैसे कार्यों से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। जातक कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल हो सकता है। जमीन जायजात खरीदने का योग बन सकता है। जातक कोई अचल सम्पत्ति इस सप्ताह खरीदने का मन बना सकता है या खरीद सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ बुध के प्रभाव के कारण कई ऐसी परिस्थितियाँ आयेगीं। जहाँ निर्णय लेने में जातक कठिनाई महसूस कर सकता है लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियाँ आ सकती है। जहाँ जातक सहजतापूर्वक कार्यों को विस्तार देने में सफल हो सकता है। गुरु मार्गी चल रहा है। जो कि जातक के कार्यों क विस्तार दे सकता है लेकिन बुध कार्य-व्यापार में संशय संकोच एवं कार्यों को आगे बढ़कर न करने जैसी चुनौतियाँ भी खड़ी कर सकता है। इस सप्ताह भागदौड़ एवं शारीरिक श्रम के कारण जातक थोड़ा परेशान हो सकता है लेकिन यह भागदौड़ और निस्वार्थ परिश्रम जातक की बड़ी पहचान का केन्द्र बिंदु बन सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए। जातक को निरन्तर अपने को गतिशीलत बनायें रखना होगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है जातक यदि अपनी कार्ययोजनाओं नये सिरे से और योजनाबद्ध तरीके से करने का प्रयास करेगा तो उसमें बड़ी सफलता मिल सकती है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। उतरती साढ़े-साती के कारण जातक को राहत मिलने लगेगी। जातक कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। घर परिवार की परिस्थितियों को भी जातक संभालने में जातक सफल हो सकता है। सूर्य के प्रभाव के कारण जातक कभी-कभी क्रोधित हो सकता है। जिसके कारण चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है लेकिन जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में सफल होगा। उतरती साढ़े साती के कारण जातक के कार्यव्यापार में उन्नति का योग बन सकता है। बड़े आर्थिक लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। इस बीच जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो वहाँ भी बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। कोई महत्वपूर्ण वस्तु खरीदने का अवसर मिल सकता है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि इस राशि पर शनि का प्रबल प्रभाव रहेगा। जिसके कारण जातक थोड़ा परेशान हो सकता है लेकिन जातक उन परेशानियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। शनि की साढ़े-साती थोड़ा परेशान कर सकती है लेकिन अपनी राशि के कारण जातक के ऊपर अधिक चुनौतियाँ नहीं पड़ेगी। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी शांत होगें लेकिन अपनी सतर्कता बनायें रखें। स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ आ सकती है। पेट सीने में दर्द ब्लडप्रेशर जैसी परेशानी का योग बन सकता है। इसलिए थोड़ी सावधानी बनायें रखें। यदि दबाव अधिक महसूस हो तो शनिवार को काली वस्तुओं का दान गरीबों को करने से राहत मिल सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला हो सकता है। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से जातक को बड़े लाभ की स्थित बन सकती है। ठेकेदारी से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा लेकिन इसी सप्ताह से इस राशि वालों पर शनि की साढ़े-साती का भी प्रभाव बनने लगेगा। इसलिए सावधानी बनायें रखें। अनावश्यक मानसिक तनाव एवं विरोधियों की सक्रियता के कारण जातक के सामने चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी चुनौती खड़ी कर सकते है लेकिन सूझ-बूझ से कार्यों को करने से जातक स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी जातक का आपस में विश्वास बढ़ सकता है। अपनी ज्ञानपूर्ण बातों से जातक प्रभावित कर सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने में सफल होने का योग बन सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। यहाँ पूँजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार में भी मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk