Saptahik Rashifal 2020: Weekly Horoscope in Hindi 15 November To 22 November : मेष (Aries) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सार्थक परिणाम मिलेगा। कई जटिल परेशानियों से मुक्ति मिलेगी या परेशानियाँ कम होगीं। कार्य पटरी पर आयेगा। जातक यदि कोई योजना बनायेगा। या कोई प्रोजेक्ट पर कार्य करना चाहेगा तो उसमें जातक को सफलता प्राप्त होगीं। यह सप्ताह इस राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा इसलिए जातक यदि रणनीति से काम लेगा तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो सकते है। हनुमान चालीसा का एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगीं। और जातक का महत्व रहेगा।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कई कार्यों को पटरी पर लाने के लिए जातक को विशेष प्रयास करना पढ़ेगा। तभी कार्य पटरी पर आ सकते है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहें। नहीं तो अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलाये नहीं तो चोट-चपेट की स्थिति बन सकती है। राहु इस राशि पर अपना प्रभाव बनये हुए है। इसलिए सोच-समझकर कार्य करें। कोई घटना-दुर्घटना का योग बन सकता है यदि राहु आपकी राशि में शुभ क्षेत्रीय होगा। तो अचानक कोई बड़ा कार्य पूर्ण हो सकता है। सोच-समझकर कार्य करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। और कार्यों में गतिशीलता बढ़ेगी। अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। कार्य व्यापार को आगे बढ़ाने में निरन्तर क्रियाशील बने रहेगें। यद्यपि बुध की स्थिति अनुकूल है जो जातक को व्यवसायिक गतिविधियों से अधिक लाभ की स्थिति बनाता है। जातक यदि सोच-समझकर कार्य करेगा। तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय मिलाजुला रहेगा। कई बड़े कार्य पूर्ण हो सकते है। जातक यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ा होगा। तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। सप्ताह के मध्य तक स्थितियाँ निरन्तर अनुकूल बनी रहेगीं। सप्ताह के मध्य से कार्यों में थोड़ा तनाव एवं मानसिक उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सोच-समझकर ही कार्य करें। अधिक खर्च से बचें वयापार की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

Happy Govardhan Puja 2020 Wishes, Images: अन्‍नकूट व गोवर्धन पूजा की सबको दें बधाई और स्‍टेट्स में सजाएं ये खूबसूरत तस्‍वीरें

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा मानसिक तनाव रहेगा। थोड़ा उलझनों से बचें। क्रोध आदि पर नियन्त्रण रखें सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। हर कार्य पटरी पर आयेगा। जातक की आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे पटरी पर आयेगी। इस सप्ताह जातक प्रारम्भ में थोड़ा सावधानी रखेगा। तो स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेगीं। वैसे सप्ताह के मध्य से अनुकूल स्थितियाँ बन रहीं है जिससे जातक को कोई बड़ा लाभ या किसी कठिन समस्या से मुक्ति मिल सकती है। जातक के उत्साह में वृद्धि होगी। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। और बाधयें खत्म होगीं।

Weekly Horoscope in Hindi 15 November To 22 November 2020

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। खर्च की अधिकता रहेगीं। इसलिए खर्च से बचें नहीं तो मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों में अधिक न उलझें नहीं तो मानसिक तनावा का सामना करना पड़ सकता है। अत्यधिक शोबाजी से भी बचे। अपनी आर्थिक स्थिति के अनुकूल कार्य करें नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसी देवी की पूजा करने से राहत मिलेगी।

Happy Bhai Dooj 2020 Wishes, Images, Quotes, Status: भाई-बहन का प्‍यार बढ़े अपरंपार, भाई दूज पर दीजिए ये शुभकामनाएं

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। व्यापार आदि की दृष्टि से समय बहुत अनुकूल है व्यापार में बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। प्रेम-प्रसंगों में भी आपसी लगाव बढ़ेगा। स्त्री पक्ष से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सोच-समझकर कार्य करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। और जातक के कई कार्य पूर्ण होगें। व्यापार आदि के लिए अनुकूल समय है इसलिए बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। घूमने फिरने का अवसर मिल सकता है। कोई नई वस्तु क्रय करने का विचार बन सकता है। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक का उत्साह बढ़ा रहेगा। किसी बड़ी कार्ययोजना की स्थिति बन सकती है। जिससे जातक उत्साहित होगा। यद्यपि थोड़ा मानसिक तनाव रहेगा लेकिन शासन प्रशासन या लोगों के सहयोग से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। और जातक अपने कार्यों को सही दिशा देने में सफल होगा। हनुमान जी की पूजा एवं सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेगीं।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। अधिक परिश्रम के बाद ही कार्य पटरी पर आयेगें। कार्य की अधिकता रहेगी। सोच-समझकर किये गये कार्यों का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। व्यापार आदि में उतार-चढ़ाव के साथ सक्रियता बनी रहेगीं। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ेगीं। कई कार्य पटरी पर आयेगें। और कई महत्वपूर्ण कार्य जस के तस बने रहेगें। इसलिए सोच-समझकर ही कार्य करें रणनीति से कार्य करें और कार्यों को गतिशील बनाये रखने के लिए निरन्तर सक्रिय बने रहें। व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला है कभी लाभ तो कभी समान्य स्थितियाँ बनी रहेगीं।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। कार्यों को दिशा देने में निरन्तर क्रियाशील बने रहेगें। कई बड़े कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगें। कार्य व्यापार की स्थिति अनुकूल बनी रहेगीं। कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने में जातक सफल होगा। व्यापार आदि की स्थिति भी अनुकूल है। जातक यदि सतर्क और सूझ-बूझ से काम लेगा। तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल है बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार में भी खुशी का वातावरण एवं प्रगतिशील स्थिति बनेगी। शनि का दर्शन एवं दान से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

Diwali Easy and Best Rangoli Designs: इस दिवाली अपने घर पर सजाएं सुंदर रंगोली, ट्राई करें यह आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइन

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर किये गये कार्यों का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। बड़े कार्यों के लिए बड़ी कार्ययोजना बनाने से जातक को विशेष सफलता मिलेगी। वैसे अतिउत्साह से बचें। बिना सोच-समझें पैसा न लगायें। नहीं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है। निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए लगभग अनुकूल रहेगा। ठेकेदारी के कार्यों से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। मन को थोड़ा नियन्त्रित रखें। क्रोध आदि से बचें। पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। कार्य-व्यापार में स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेगीं। जातक अपने प्रभाव से स्थिति को आगे बढ़ाने में सफल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। कार्यों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिलेगी। शासन-प्रशासन से भी जातक को सहयोग मिलेगा। जिससे जातक को कोई बड़ा कार्य सम्पन्न हो सकता है। जातक अपनी योजनाओं से और सूझ-बूझ से किये गये कार्यों से लोगों को प्रभावित करेगा। जातक के ज्ञान का लोग लोहा मानेगें। इसलिए जातक को अपनी योजनाओं एवं ज्ञान को लोगों के समक्ष रखना चाहिए। इससे जातक का प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। जातक को किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। बाजार की दृष्टि से इस राशि वालों का समय अनुकूल है। हनुमान जी एवं विष्णु जी की पूजा करने से विशेष लाभ की स्थिति बन सकती है।

द्वारा : Astrologer and Vaastuvid Dr. Trilokinath

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk