Saptahik Rashifal 2021: Weekly Horoscope in Hindi 21 March To 27 March 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है, आप अपने काम को मन लगाकर करें वर्ना कई मुश्किलें खड़ी हो सकती है। ज्यादा नकारात्मक ना हों, थोड़ा बैलेंस बनाकर रखें। सेहत पर ध्यान दें, इग्नोर ना करें। इस सप्ताह रिस्क महंगा पड़ सकता है, तो सोच समझ कर काम करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है, ज्यादा नए इन्वेस्टमेंट की न सोचें। मां लक्ष्मी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

वृष (Taurus): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति काफी बैलेंस रहेगी, आपको अपने प्रियजनों से काफी सहायता मिलेगी। नए इन्वेस्टमेंट पर काफी काम करने का समय है। बहुत जज़्बाती न हों। फैमिली में गुड न्यूज की संभावना है। छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने के मौके मिलेंगे। विष्णु भगवान की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

मिथुन (Gemini): यह सप्ताह धन आमगन की स्थिति मजबूत रहेगी, आप बहुत पॉजिटिव फील करेंगे। परिवार के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। ज्यादा चर्चित भी हो सकते हैं। इस सप्ताह अपनी एनर्जी को बैलेंस करने के लिए ग्राउंडिंग करें। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है, और नए काम करने की बात हो सकती है। मातारानी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कर्क (Cancer): यह सप्ताह आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे, आप मेहनत से सफलता प्राप्त करेंगे। धन निवेश सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है, हालांकि कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। लो या नेगेटिव फीलिंग्स आ सकती है। ईश्‍वर का शुक्राना अवश्य करें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें और विष्णुजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

सिंह (Leo): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति थोड़ी बेटर रहेगी, आप खर्चों पर नियंत्रण कर पाएंगे। आप अपने जीवन को प्रभावित करने वाले लोगों से मिल सकते हैं। अपनी टीम को उत्साहित रखें, टारगेट अचीव करने के लिए मीटिंग करके उन्हें मोटिवेट करें। हर चीज को बारीकी से अध्ययन करके ही अंतिम निर्णय लें। विष्णुजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

Horoscope 2021: यह साल आपकी लाइफ में करेगा क्‍या कमाल? जानें अपनी राशि का पूरा हाल

Weekly Horoscope in Hindi 21 March To 27 March 2021

कन्या (Virgo): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, आप नए इन्वेस्टमेंट के लिए विचार कर सकते हैं। पुराने प्रोजेक्ट्स के लिए अच्छे लोगों से मिलना जुलना हो सकता है। इस हफ्ते काफी प्रैक्टिकल डिसीजंस लेने पड़ सकते हैं। धन निवेश सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नहीं है। बिना सोचे समझे वार्तालाप न करें। अपनी सेहत का ध्यान रखें।ओवरकॉन्फिडेंस में कोई डिसीजन ना लें। गणेश जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

तुला (Libra): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आपको फोकस करना पड़ेगा। काफी चीजों से आपको नेगेटिविटी हो सकती है। खुद को बैलेंस करें और प्रभु को धन्‍यवाद देना न भूलें। अपने आपको पॉजिटिव रखने के लिए प्रोत्साहित करने वाले लोगों से मिलना जुलना बनाए रखें। किसी की बात दिल से न लगाएं। सेंधा नमक के पानी से नहाएं। ॐ नमः शिवाय का जाप करें और शिवजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति को बैलेंस करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। जैसा करोगे वैसा भरोगे वाला समय रहेगा, काफी एफर्ट्स से आप अपने जीवन की गाड़ी को संभालेंगे। किसी पर अंधा विश्वास न करें। फिजिकल स्ट्रेस बढ़ सकता है बैलेंस करने के लिए मेडिटेशन करें।आपके काम के रिटर्न्स स्लो हो सकते हैं। हनुमान जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति काफी बैलेंस रहेगी। धन संचित करने के लिए समय अनुकूल है। काम के सिलसिले में ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है। परिवार के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाने से स्ट्रेस हो सकता है। नए प्रोजेक्ट्स में कुछ इंपोर्टेंट डेवलपमेंट हो सकता है। आप काफी कॉन्फिडेंट और उत्साहित होकर अपने आप को कुछ भी करने के लिए तत्पर रहेंगे। गणेशजी की आराधना करें, आपके लिए बहुत शुभ रहेगा।

मकर (Capricorn): यह सप्ताह आर्थिक रूप से काफी बेहतर हो सकता है लेकिन आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। आमदनी कम, खर्चे ज्यादा होंगे पर आप अपनी सूझ बूझ से कंट्रोल कर लेंगे। ज्यादा स्ट्रेस ना लें, पॉजिटिव एनर्जी लेवल बनाने के लिए ॐ नमः शिवाय का जाप करें। आप अच्छे प्रोत्साहित करने वाले वीडियो देखें और मेडिटेशन करें। छोटी यात्रा का योग बन सकता है। शिवजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह काफी उथल पुथल हो सकती है, धैर्य से काम लें। आर्थिक स्थिति को भी संतुलित रखना मुश्किल हो सकता है। मेडिटेशन से आप बहुत पॉजिटिव फील करेंगे। कुछ जल्दबाजी न दिखाएं, सोच समझ कर काम करें। आपको नए प्रोजेक्ट्स भी काम करना चाहिए। यह समय बहुत शांति के साथ कुछ भी करें, सफलता मिल सकती है। ड्राइव करते वक्त ऐहतिहात बरतें। हनुमान जी की आराधना करें।

मीन (Pisces): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कुछ इंपोर्टेंट डिसीजन लेने पड़ सकते हैं। ज्यादा जल्दबाजी न करें, ध्यान से देख सुन कर ही फैसले लें। धन निवेश के विचार आ सकते हैं। ट्रैवल का योग है। समय बहुत तेजी से भागेगा, काम का जोर भी ज्यादा रहेगा। मां लक्ष्मी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

द्वारा: एस्‍ट्रोलॉजर और टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharmaa'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk