डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 26 Sep To 2 Oct 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा संघर्षों वाला रहेगा। जातक को किसी काम को पटरी पर लाने के लिए विशेष परिश्रम करना पड़ेगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। भागदौड़ खूब करना होगा। यद्यपि विरोधी भी सक्रिय रहेगें। अनावश्यक रुप से प्रेम संबंधों में न उलझें नहीं तो अनावश्यक दबाव एव तनाव का सामना करना पड़ सकता है। क्रियाशील बने रहें। योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को गति देते रहें। तभी स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। व्यवसायिक दृष्टि से समय बहुत अनुकूल नहीं है सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। दबाव में कमी आयेगी।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा मानसिक तनाव ज्यादा रहेगा। किसी कार्य को असमंजस्य की स्थिति बन सकती है। सोच-समझकर ही आगे बढ़े। गतिशील स्थितियाँ बनी रहेगी लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से जातक को तनाव दे सकते है। सोच-समझकर कार्य करें और आगे बढ़ने का प्रयास करें। घर परिवार की स्थिति थोड़ी चिंता जनक रहेगी। बुद्धिमानी से काम लें परेशानियों से न घबरायें। अनावश्यक तर्क से बचें। झगड़े फसाद की स्थिति बन सकती है। अपने व्यवहारिक सोच को विकसित करें और उसे गतिशीलता प्रदान करें। व्यवसाय में अत्यधिक श्रम के बाद ही लाभ कम मिल सकता है। इसलिए थोड़ी निराशा आ सकती है। भावावेश में अधिक पूँजी न लगायें नहीं तो आर्थिक नुकसान जातक को तनाव दे सकता है। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें चोट-चपेट की स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह किसी भी तरह के जोखिम से बचें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। घर परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख मिलेगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा तो बड़े लाभ की स्थिति बनाने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी अच्छी नौकरी में सफल होने का योग बन सकता है। गणेश की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। सप्ताह के आरम्भ में मन थोड़ा तनावग्रस्त रह सकता है। लेकिन मध्य से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होने लगेगीं। कोई बड़ा लाभ मिलने का योग बन सकता है। सक्रियता बनायें रखें। किसी बड़ी कार्ययोजना को नई दिशा देने में जातक सफल हो सकता है। सप्ताह के प्रारम्भ के बजाये उत्तरार्ध में ही कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य प्रारम्भ करने का प्रयास करें। गतिशीलता बनायें रखें। सोच-समझकर कार्यों को गति प्रदान करें। नई स्थिति को समझकर ही निर्णय लें व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर बड़े धन लाभ की स्थिति बन सकती है।शिव जी की पूजा एवं आराधना से कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य हो सकता है।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ एवं वाकपटुता से लोगों को आकर्षित करता रहेगा। सोच-समझकर कार्य करें। परिस्थितियाँ आपके पक्ष में है और उसे नई दिशा दें। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अनुकूल है। किसी बड़ी कार्ययोजना को नई दिशा देने में जातक सफल हो सकता है। जातक यदि समाजसेवा में होगा तो यह सप्ताह जातक के लिए बहुत अनुकूल होगा। जातक की लोप्रियता में वृद्धि होगी। कोई बड़ा पद प्राप्त करने में जातक सफल हो सकता है। विद्यार्थियों का मन इस सप्ताह पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। जातक यदि कोई प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ा होगा तो उसमें सफलता का योग बन सकता है। सूर्य को जल दें स्थितियाँ जातक के पक्ष में रहेगी।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपने क्रोध पर नियन्त्रण रखें। लड़ाई झगड़े की स्थिति बन सकती है। सावधानी से कार्य करें। निरन्तर गतिशीलता बनायें रखें।थोड़ी सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। सोच-समझकर कार्य करें। व्यवसायिक दृष्टि से थोड़े बहुत लाभ की स्थिति है लोकिन थोड़ी सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी एक दबाव की स्थिति बनी रह सकती है। सावधानी से कार्य करें नहीं तो बड़ी परेशानी जातक को किसी बड़ी समस्या में उलझा सकती है। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें चोट लगने का योग बन सकता है। कटने पिटने एवं रक्तस्राव की स्थिति में आ सकता है सावधानी बनायें रखें सूझ-बूझ से कार्य करें । हनुमान जी का दर्शन करने से बाधायें हटेगीं।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का विशेष लाभ जातक को मिलेगा। घूमने-फिरने का जातक को अवसर मिल सकता है। कोई चिर प्रतिक्षित जातक की इच्छा पूर्ण हो सकती है। सोच-समझकर कार्य करें। अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। प्रेम-संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। किसी बड़ी कार्ययोजना को नई दिशा देने में जातक सफल होगा। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है । प्रेम संबंधों में महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान परिस्थितियाँ बनेगीं। किसी को जीवन साथी के रुप में स्वीकारने का अवसर मिल सकता है। सुख-सुविधाओं व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह उत्तम है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ क स्थिति बन सकती है। गणेश जी एवं किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल होगी। जातक का महत्व बढ़ेगा।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। मन उत्साहित रहेगा। बड़ी कार्ययोजना के प्रति जातक आकर्षित होगा। ऊँची एवं लम्बी योजना बनाने में जातक सफल हो सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ा तनाव दे सकते है लेकिन जातक उन चुनौतियों का मुकाबला करते हुए आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। अपनी सक्रियता बनायें रखें। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के साथ गतिशीलता बनी रहेगी। थोड़ी विषम परिस्थितियाँ आने पर भी जातक का उत्साह बना रहेगा। अपनी सक्रियता बनायें रखें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से उतार-चढ़ाव के साथ लाभ की स्थितियाँ बनी रहेगीं। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें। किसी भी तरह के जोखिम से बचें। इस सप्ताह कई तरह की चुनौतियाँ सामने आयेगीं। लेकिन जातक उन चुनौतियों के बीच अपना आत्मविश्वास बनायें रखने में सफल हो सकता है।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण समय रहेगा। लग्नेश नीच का है। इसलिए दबावपूर्ण स्थितियाँ रहेगीं। सोच-समझकर कार्य करें और अपनी दिशा तय करने का प्रयास करें। इस सप्ताह घरेलू समस्यायें भी जटिलतम रुप में रहेगीं। बहुत सूझ-बूझ एवं रणनीति से कार्य करें। किसी बड़ी परेशानी से बचने का निरन्तर प्रयास करें। योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। हर कार्य की एक रणनीति बनायें। और उस पर चलने का प्रयास करें। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। प्रेम संबंधों के जाल में न उलझें नहीं तो मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। यह सप्ताह बहुत सोच-समझकर चलने वाला सप्ताह है। थोड़ी सी विषम परिस्थितियाँ जातक पर बड़ा दबाव बना सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। जातक यदि रणनीति से कार्य करेगा तो कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध हो सकता है।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातकों समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक के कार्यों में बाधा आ सकती है। इसलिए सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों को गति प्रदान करें। शनि जहाँ जातक के कार्यों को सही दिशा लाने में अहम योगदान कर रहा है वहीं गुरु कार्यों को पटरी पर न आने देने की स्थिति बनाने वाला ग्रह है। इस समय जो भी चुनौतियाँ जातक के सामना आयेगीं। उसे रणनीतिक रुप से निपटने का जातक को प्रयास करना चाहिए। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। बिना सोच-समझें बाजार में पैसा लगाने पर धन हानि की स्थिति बन सकती है सोच-समझकर कार्य करें अपनी गतिशीलता बनायें रखें। शनिवार को पीपल के नीचे तेल का दीपक जलायें और गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करें इससे स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं दबाव में कमी आयेगी।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों समय लगभग अनुकूल रहेगा। निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर आगे बढ़े तो स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेगीं। घर परिवार की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है । घरेलू कार्यों को पटरी पर लाने में जातक सफल होगा। निरन्तर सक्रियता बनायें रखें। और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है सोच-समझकर पैसा लगाने पर स्थितियाँ लगभग अनुकूल बनी रहेगी। ठेकेदारी के कार्यों से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है। कोई बड़ा भुगतान मिलने पर जातक की समस्याओं में कमी आयेगी। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से राहत मिलेगी।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। जहाँ एक तरफ गुरु नीच का होकर जातक के कार्यों की गतिशीलता में व्यवधान बनायें हुए है। वहीं मंगल एवं सूर्य की दृष्टि जातक की सक्रियता को बढ़ाये हुए है। मंगल सूर्य का मंत्र करते रहें इससे शासन प्रशासन के लोगों को बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में आंशिक सफलता का योग बन सकता है सोच-समझकर कार्य करें अपनी गतिशीलता बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बनी रहेगीं।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk