डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 29 Aug To 4 Sep 2021 : Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपने दृढ़ संकल्प एवं दूरगामी दृष्टिकोण से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगें और कार्यों को गतिशील बनाने में निरन्तर सक्रिय बने रहेगें। नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। शासन प्रशासन से जुड़े कार्यों को भी गति मिलेगी। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। जातक यदि सरकारी सेवा में होगा तो अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण का लाभ मिल सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है। बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातकों को थोड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें। थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। विरोधी भी सक्रिय रहेगें। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है। सोच-समझकर कार्य करें। स्थितियाँ चुनौतीपूर्ण है। कोई निर्णय लेने के पहल उसका बारीकी से अध्ययन करें। उतावलेपन में कोई निर्णय न लें। नहीं तो बड़ परेशानी का योग बन सकता है। निरन्तर सक्रिय बने रहें। अपनी कार्य-कुशलता से स्थितियों को पटरी पर लाने का निरन्तर प्रयास करते रहें। व्यवसाय की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। थोड़ी-सी असावधानी बड़ी हानि का कारण बन सकती है।

Happy Janmashtami 2021 Wishes, Images, Status: कान्‍हा के जन्‍मदिन पर इन मैसेजेस संग सभी को दें बधाईयां और ऐसे सजाएं FB-Whatsapp Status

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ से जो भी निर्णय लेगा। उसमें जातक को बड़ी सफलता मिल सकती है। भागदौड़ का भी सकारात्मक परिणाम निकलेगा। मित्रों का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने का योग भी बन सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। परिस्थितियाँ आपके पक्ष में खड़ी रहेगीं। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत उत्तम है। बाजार में पैसा लगाने से बड़ी लाभ की स्थिति बन सकती है। घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है। जातक यदि किसी बड़े प्रोजेक्ट को प्राप्त करना चाहे तो उसके लिए यह समय बहुत अनुकूल है निरन्तर क्रियाशील बने रहें। भाग्य आपका साथ देगा। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। यद्यपि सप्ताह मिलाजुल रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ी चुनौतियाँ रहेगीं। सप्ताह के मध्य से स्थितियों में गुणात्मक सुधार होगा। कुछ महत्पूर्ण एवं प्रभावी कार्य सम्पन्न हो सकते है। सप्ताह का अन्त आते-आते स्थितियाँ पुनः चुनौतीपूर्ण हो सकती है। जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कभी-कभी बड़े लाभ की स्थिति बनेगी तो कभी हानि की भी परिस्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है। निरन्तर क्रियशील बने रहें और अपनी सक्रियता से कार्यों को गति दें। सोच-समझकर निर्णय लें तभी आगे बढ़ सकते है। मानसिक उथल-पुथल से भी गुजरना पड़ सकता है। शिव जी की आराधना या पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं और कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक का महत्व बढ़ेगा वहीं दूसरी तरफ जातक अपने परिश्रम एवं सूझ-बूझ से कुछ महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल हो सकता है। यह सप्ताह हर दृष्टि से जातक के लिए अनुकूल रहेगा। जातक यदि व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़ा होगा तो वह भी स्थिति बहुत अनुकूल है। बड़े लाभ का योग बन सकता है। सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है प्रमोशन आदि की स्थितियाँ बन सकती है। सूर्य को जल दें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे स्थितियाँ और अधिक अनुकूल होगीं।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। बुध उच्च का इस राशि पर भ्रमण कर रहा है इसलिए जातक अपनी सूझ-बूझ से कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकता है जिस पर चलकर उसे आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बहुत आगे बढ़ने में सफल हो सकता है लेकिन शुक्र भी इसी राशि में विराजमान है जो कि घूमने-फिरने एवं ऐशो-आराम पर अधिक पैसा खर्च करने का योग बनाने वाला ग्रह है। थोड़ा प्रेम-प्रसंगों में भी उतार-चढ़ाव के साथ जातक को थोड़ा उलझायें रख सकता है। इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। थोड़ा मित्रों सहयोगियों के अधिक आवागमन से पढ़ाई आदि थोड़ा प्रभावित हो सकती है। किसी देवी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। भागदौड़ की अधिकता के कारण जातक कभी-कभी दबाव भी महसूस कर सकता है। निरन्तर भागदौड़ और अधिक खर्च के कारण जातक कभी-कभी तनाव भी महसूस कर सकता है । प्रेम-प्रसंग में उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ने का योग है निरन्तर क्रियाशील बने रहें। सावधानी से कार्य करें। मानसिक उलझनों से बचें। शो-बाजी में अधिक खर्च न करें नहीं तो मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अत्यधिक घूमने-फिरने से बचें क्योंकि अधिक खर्च के कारण आर्थिक दबाव बन सकता है। व्यापार आदिकी दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। मन उत्साहित रहेगा। कोई बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जातक निरन्तर क्रियाशील बना रहेगा। सुख-सुविधाओं के प्रति अत्यधिक आकर्षण से बचें। जातक लम्बी योजना बनाने और उस पर चलने का प्रयास कर सकता है। यह सप्ताह थोड़ा मिलाजुला रहेगा। विरोधी भी बीच-बीच में तनाव दे सकते है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से विरोधियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकते है। जातक यदि बाजार में पैसा लगाये तो उसकी विशेष निगरानी करें नहीं तो हानि या आर्थिक दबाव की स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। कभी-कभी उलझन या सिर दर्द जैसी परेशानी का योग बन सकता है। यदि किसी तरह का दबाव अधिक महसूस हो तो अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। सूझ-बूझ से लिये गये निर्णय का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। इस सप्ताह जातक के सगे-संबंधी जातक का सहयोग करेगें। जातक भी अपने ईष्ट-मित्रों के सहयोग से आगे बढ़ने में सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से यह सप्ताह लगभग अनुकूल है। कुछ ऐसी परिस्थितियाँ बनेगीं जिससे आर्थिक लाभ का योग बन सकता है। क्रियाशील बने रहें और सूझ-बूझ से कार्य करें। परिस्थितियाँ जातक के पक्ष में रहेगीं।जातक अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में भी रुचि लेगा। एक-आध महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने की स्थिति बन सकती है। इससे जातक के आर्थिक स्थितियों में गुणात्मक सुधार होगा और जातक विशेष उन्नति करने में सफल होगा। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं यद्यपि अभी गुरु वक्री है इसलिए हर कार्य में थोड़ी चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ बनी रहेगीं।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। कठिन परिश्रम के बाद ही स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। यद्यपि कई बिन्दुओं पर चुनौतीपूर्ण स्थिति रहेगी लेकिन जातक अपने साहस और आत्मबल से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। निरन्तर क्रियाशील रहें और कार्यों को गति दें। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। यद्यपि कुछ स्थितियाँ चुनौतीपूर्ण रहेगीं। लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को गति देने में सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। समय और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्णय लें। किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करने के पहल उसकी संपूर्ण संभावना को तलाशें तभी कार्य को हाथ में ले और अपनी सक्रियता एवं परिश्रम से उसे ऊँचाई पर ले जाने के लिए शतत् प्रयासरत् रहें। सोच-समझकर कार्य करें और गतिशीलता बनायें रखें। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा। इस राशि का स्वामी गुरु अभी वक्री अवस्था में है जो कि अपनी कमजोर स्थिति को दर्शाता है इसलिए इस राशि के लोगों को अभी अपने महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में विशेष परिश्रम करना पड़ सकता है। लेकिन परिश्रम के बाद भी उतना परिणाम न मिले लेकिन भविष्य को देखते हुए। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। ज्यों ही गुरु और अन्य ग्रह थोड़ा अनुकूल होने लगेगें। सारी परिस्थितियाँ जातक के पक्ष में होने लगेगीं। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में अधिक पैसा लगाने से बचें। विष्णु जी की पूजा से एवं सूर्य को जल देने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk