Saptahik Rashifal 2020 : Weekly Horoscope in Hindi 29 November To 5 December : मेष (Aries): इस सप्ताह के शुरुआती दौर में आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है। साथ ही साथ आपके खर्च भी बढ़ेंगे। किसी भी नए इन्वेस्टमेंट के बारे में न सोचें। यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल का भी योग है, पर इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा। आपका काम पर फोकस थोड़ा कम है। बेहतर होगा कि काम पर अपना फोकस बराबर बनाए रखें। अपने शुभचिंतकों की सलाह पर ध्यान दें। आपको काम के कुछ नए अवसर भी प्राप्त होंगे और पॉजिटिव होकर आप अपने आय व्यय पर नियंत्रण रखेंगे। शिव जी की आराधना करें, आपके लिए हितकारी रहेगा।

वृष (Taurus): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन खर्च थोड़े बढ़ते हुए दिखाई देते हैं। बेहतर होगा कि इमोशनल होकर किसी भी चीज पर व्यर्थ का खर्च न करें। आपको मेंटली और फिजिकली स्ट्रॉन्ग रहने की जरूरत है। फैमिली सिक्योरिटी पर भी थोड़ा ध्यान दें। किसी चीज को लेकर डरें नहीं। बस बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण रखें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा। कुछ नए इन्वेस्टमेंट्स भी कर सकते हैं। अपनी ऑर्गेनाइजेशन स्किल से आपको काफी मदद मिलेगी। इसके साथ अपने काम को नई दिशा देने की कोशिश करें। हनुमान जी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए लाभकारी रहेगा।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ हो सकती है। इसके मद्देनजर अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें। आपकी रात की नींद थोड़ी डिस्टर्ब हो सकती है और हो सकता है कि जल्दबाजी में किए हुए इन्वेस्टमेंट्स से आपको नुकसान भी हो। इसलिए थोड़ा सावधानी बरतें। किसी भी जरूरी फैसले से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें। आपके साथ आपकी फैमिली का पूरा सपोर्ट है। इसलिए टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। अपने पेंडिंग बिल्स के लिए चिंतित न हों, खुशी-खुशी अपने बिलों का भुगतान करें। किसी भी बात को लेकर ज्यादा नेगेटिव न हों, पॉजिटिव होकर अपने काम को करें। मेडिटेशन करें, गणेश जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है। सप्ताह की शुरुआत आलस्य से भरी होगी। इस वजह से काम पर भी आपका फोकस थोड़ा कम ही रहेगा। पर कोशिशभर ऐसा न होने दें। पिछले सप्ताह आप जिन कामों में असफल रहे हैं, उस वजह से आप थोड़े नकारात्मक भी हो सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जिसमें आपको सफलता प्राप्त हुई है और कृतज्ञता का पालन करें। वही आपको पॉजिटिविटी की ओर ले जाएगा। किसी के साथ वैचारिक मतभेद में न उलझें। अपने आपको शांत रखने की कोशिश करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नहीं रहेगा। हनुमान जी की आराधना करें।

सिंह (Leo): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आपका शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट करने का भी मन बन सकता है, लेकिन बहुत स्पीड में कामों को न करें। थोड़ा संयम से काम लें। इस सप्ताह आप थोड़ा फिजिकली अनफिट भी महसूस कर सकते हैं। आपके कामों में थोड़ी रुकावट भी आ सकती है। इस वजह से आप थोड़ा नेगेटिव भी फील कर सकते हैं। इसे खुद पर हावी न होने दें। अपने आपको थोड़ा बैलेंस रखें। मेडिटेशन करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। उसको बैलेंस रखने की कोशिश करें। मातारानी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

Weekly Horoscope in Hindi 29 November To 5 December

कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आपको काम के नए प्रोजेक्ट्स भी मिल सकते हैं। किसी नए समाचार के आने की भी संभावना है, जो आपके लिए फलदायी हो सकता है। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा। आप नया इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं। इसके विपरीत सप्ताह के अंत में आप थोड़ा नेगेटिव भी हो सकते हैं, लेकिन आप जो कर रहे हैं, उस हिसाब से आप सही डायरेक्शन में जा रहे हैं। इसपर अपना विश्वास बनाए रखें। जो काम आपके हाथ में है, उसको ईमानदारी से पूरा करें। यह आपके लिए लाभदायक रहेगा। मातारानी की आराधना करें।

तुला (Libra): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पर इस हफ्ते आपको अपनी हेल्थ का ज्यादा ध्यान रखना होगा। आपके दिमाग में अपने काम को लेकर कुछ नए प्लान्स चल रहे हैं, लेकिन जिस प्लान पर भी आप काम करें, सबसे पहले उसपर रिसर्च कर लें। तभी उसपर कुछ करने के लिए आगे बढ़ें। किन्हीं कारणों से अगर नकारात्मकता आप पर हावी हो, तो उसको बैलेंस करने की कोशिश करें। अपने आपको पॉजिटिव रखने के लिए मेडिटेशन जरूर करें। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने बॉस, अपनी टीम की सलाह अवश्य लें। विष्णु जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है। जैसा काम करेंगे, वैसा ही फल भी आपको मिलेगा। आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी। आप सही दिशा में काम कर रहे हैं। किसी भी बात को लेकर ज्यादा नकारात्मक न हों। फिजिकल वर्क थोड़ा बढ़ सकता है, इसलिए अपने आपको बैलेंस रखने के लिए अपना एक रूटीन मेन्टेन करें, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह समय अच्छा नहीं है। कोई भी नया इन्वेस्टमेंट न करें। परिवार के साथ थोड़ा समय जरूर बिताएं। इससे आपको अच्छा फील होगा। माता शेरावाली की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आप कोई नया शॉर्ट टर्म प्लान बना सकते हैं। अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए किसी एक्सपीरियंस्ड व्यक्ति से उसके बारे में डिस्कस कर सकते हैं। खर्चों को मेन्टेन करने के लिए आपको अपने छोटे-छोटे खर्चों पर रोक लगानी होगी, तभी स्थितियां आपके कंट्रोल में रहेंगी। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। आप इन्वेस्टमेंट का भी प्लान बना सकते हैं। सप्ताह के अंत में शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल का भी योग है। आप फोकस होकर अपने काम को करें, आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लक्ष्मी जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आप बहुत मेहनत करके अपने आपको बैलेंस कर पाएंगे। पर इसे यथावत कायम रखने की भी कोशिश करें। सप्ताह के मध्य में आप थोड़ा-थोड़ा निगेटिविटी की ओर भी बढ़ सकते हैं, क्योंकि आप काफी समय से कुछ बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं और वो आपसे हो नहीं पा रहा है। इस सप्ताह आप अपनी लाइफ का कोई बड़ा डिसीजन भी ले सकते हैं, इसलिए थोड़ा सोच समझकर आगे बढ़ें। धन लाभ के भी योग हैं। पर पैसों को थोड़ा संभलकर इन्वेस्ट करने के बारे में सोचें। गणेश जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बैलेंस रहेगी। कार्यक्षेत्र पर भी आपको काम में अपनी टीम का सहयोग प्राप्त होगा। किसी भी तरह का इमोशनल डिसीजन न लें। आप अपने काम को थोड़ा लोकप्रिय बनाने के बारे में विचार कर सकते हैं। इस हफ्ते अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखने का पूरा-पूरा प्रयास करें। वरना आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। अपनी फैमिली के साथ अच्छा समय भी व्यतीत कर सकते हैं। इस सप्ताह आप अपनी वर्किंग लाइफ और फैमिली लाइफ को भी बहुत हद तक बैलेंस कर पाएंगे। हनुमान जी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

मीन (Pisces): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पर साथ ही साथ आपको अपने खर्चों पर भी थोड़ा सा नियंत्रण रखना होगा। आपके पास काम के अवसर बहुत सारे हैं। किसी एक को चुनने में आप थोड़ा कंफ्यूज भी हो सकते हैं। कोई भी काम शुरू करने से पहले अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी साबित होगा। अपने काम को लेकर थोड़ा सा कम डरें, बैलेंस होकर अपने काम को करें। अपनी हेल्थ को लेकर भी थोड़ी सावधानी बरतें। थोड़ा समय अपनी फैमिली के साथ भी बिताएं। शिव जी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए बेहद शुभ रहेगा।

द्वारा: एस्‍ट्रोलॉजर और टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk