Saptahik Rashifal 2021: Weekly Horoscope in Hindi 4 April To 10 April 2021: मेष (Aries): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति बैलेंस रहेगी, आय व्यय को मैनेज कर लेंगे। धन सम्बन्धी मामलों में थोड़ी सी इनसिक्योरिटी हो सकती है, इसलिए कोई भी नए इन्वेस्टमेंट को लेकर थोड़ी प्लानिंग जरूर करें। किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने का समय नहीं है और अपने आप को बैलेंस रखने के लिए आराम से काम करें, अपने कमिटमेंट को पूरा करें। अपने मन से डर को निकालने के लिए आप शिवजी की आराधना करें और "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

वृष (Taurus): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति को बैलेंस करने के लिए मेहनत करने की जरूरत है, यह हफ्ता फिजिकली काफी बिजी रहने वाला है और थोड़ा इमोशनल हो सकता है। केतु और शनि की दशा के कारण मेहनत ज्यादा रहेगी और रिटर्न्स थोड़े कम मिलेंगे, इसलिए अपने आप को पॉजिटिव बनाये रखने के लिए ईश्वर के साथ कनेक्ट रहें। कोई भी नया काम शुरू न करें, अपने आप पर फोकस बनाए रखें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चैलेंजिंग रहेगा। विष्णुजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

मिथुन (Gemini): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, ग्रोथ की तरफ आप मुड़ेंगे और कुछ नई चीजों के साथ साथ आप कुछ पुरानी चीजें जो आपके लिए लाभदायक रही हैं, उनपर भी आप कार्य करेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है, लेकिन इमोशनल होकर कोई भी इन्वेस्टमेंट न करें। आप फैमिली के साथ कोई ट्रिप प्लान कर सकते है जो कि थोड़ा सा अनवांटेड फील होगा इसलिए थोड़ा सोच समझकर प्लान करें। कोविड के समय अपने आप को सेफ रखें। गणपति जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कर्क (Cancer): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है, आपको यह फील हो सकता है कि आपको जो मिलना चाहिए वो आपको नहीं मिला है। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय थोड़ा चैलेंजिंग रहेगा, अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। यह सप्ताह चैलेंजिंग जरूर है लेकिन आपको काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे, अपना मनोबल बनाकर रखने के लिए शिवजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा। ज्यादा नकारात्मक न हों, आप बहुत कर्मनिष्ठ होकर अपने काम को करें।

सिंह (Leo): यह सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति काफी चैलेंजिंग हो सकती है, इसलिए खुद को बैलेंस रखने की जरूरत है। कोई भी नया इन्वेस्टमेंट न करें, अगर आप पार्टनरशिप में बिज़नेस कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए भी यह सप्ताह थोड़ा चैलेंजिंग रहेगा और साथ ही आप अपनी सेहत का भी ध्यान रखें इसलिए पॉजिटिव रहने की कोशिश करें, नमक के पानी से स्नान करें। किसी भी काम में जल्दबाजी न करें। सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन अंत तक काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें, हनुमानजी की आराधना करें, आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

Horoscope 2021: यह साल आपकी लाइफ में करेगा क्‍या कमाल? जानें अपनी राशि का पूरा हाल

Saptahik Rashifal 4 April To 10 April 2021

कन्या (Virgo): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, मेहनत करके आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल सकेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है, यह समय आपके लिए चैलेंजिंग रहेगा लेकिन साथ ही आपको ग्रोथ भी मिलेगी, अगर आप फोकस होकर काम करेंगे। यात्रा का भी योग है, आप कोई भी नए इन्वेस्टमेंट के बारे में विचार कर सकते है। आप अपनी खूबियों के बारें में ज्यादा बखान न करें, उससे नेगेटिव एनर्जी आ सकती है। आप रोज मेडिटेशन करें और शिवजी की आराधना करें, आपके लिए बेहतर रहेगा।

तुला (Libra): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति काफी मजबूत और बैलेंस रहेगी, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है। आप कोई नया इन्वेस्टमेंट भी कर सकते है और आप अपनी अचीवमेंट के बारें में सोचें, जल्दबाजी में कोई डिसिशन न लें और सबसे विरुद्ध होकर कोई काम न करें, अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें। जैसा आप सोचेंगे वैसा आपके साथ होगा इसलिए नेगेटिव न हों, पॉजिटिव रहकर अपने काम को करने की कोशिश करें। गणपतिजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति को बैलेंस करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करेंगे और काम के सिलसिले में घर से दूर ट्रैवल भी कर सकते हैं। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय थोड़ा चैलेंजिंग रहेगा लेकिन आप एफर्ट करके चीजों को बैलेंस कर लेंगे। ज्यादा निगटिव न हों और जल्दबाजी में कोई गलत डिसीजन न लें, ईश्वर के साथ कनेक्शन बनाकर रखें और जो आपको मिला है उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करें। आप फोकस होकर काम को करने की कोशिश करेंगे, अपने से बड़ों का अनुसरण करें, उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। आपको अपनी मेहनत का ही फल प्राप्त होगा। शिवजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

धनु (Sagittarius): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे और नए लोगों से हेल्प मिलेगी और पुराने लोगों से काफी अच्छा कनेक्शन हो सकता है। यह समय चैलेंजिंग जरूर है लेकिन धन सम्बन्धी मामलों के लिए आपको एफर्ट करने की जरूरत है, इससे आपको बेहतर फल मिलेगा। आप जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन न लें यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। शार्ट डिस्टेंस ट्रैवल संभव है। मातारानी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी, आपका काम करने का तरीका काफी बैलेंस रहेगा और फोकस होकर काम करने की शुरुआत करेंगे लेकिन बहुत इमोशनली सोचने का समय नहीं है क्योंकि इस वजह से आप किसी मुसीबत में पड़ सकते है इसलिए ऐसा न करें। आप जितना काम में एफर्ट करेंगे उसके परिणाम भी आपको तुरन्त दिखाई देंगे। आप अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखें और नमक के पानी से स्नान करें, शिवजी की आराधना करें, आपके लिए लाभकारी रहेगा।

कुंभ (Aquarius): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, आप बहुत स्ट्रिकली रूल्स को फॉलो करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा लेकिन ज्यादा खर्च करने से बचें और अपने आप को बैलेंस रखें। इस समय आप कोई बदलाव न करें, आप अपनी उपलब्धियों से वर्चस्व प्राप्त करेंगे और काम को फोकस होकर करें, अपना एक रूटीन मेन्टेन करें। आप अपनी जॉब में कोई चेंजेस न करें जब तक आपके पास कोई नई जॉब हाथ में न हो। भगवान गणेश की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

मीन (Pisces): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी लेकिन इमोशनली न सोचें, आप नेगटिव होकर चीजों को गड़बड़ कर सकते हैं, जो भी सिचुएशन है उसको बैलेंस करने का समय है। फिलहाल आप अपनी निगेटिविटी को दूर करने के लिए फोकस रहें। आप संयम से काम करें तो नए अवसरों का लाभ उठा पाएंगे। आप एंजेल के साथ कनेक्ट हों और अपने आप को पॉजिटिव रखें। कुछ प्रॉब्लम है जिनको आप अनदेखा कर रहे हैं। अपनी सेहत का ठीक से ध्यान रखें, गणेशजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

द्वारा: एस्‍ट्रोलॉजर और टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharmaa'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk