Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 4 July To 10 July 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा। विरोधी सक्रिय रहेगें। झगड़े फसाद की स्थितियाँ भी बीच-बीच में बन सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। घर परिवार में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। सूझ-बूझ से कार्य लें किसी प्रकार के जोखिम से बचें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें। चोट-चपेट की भी स्थिति बन सकती है। जमीन-जायजाद एवं मुकदमें के कारण परेशानी का योग बन सकता है हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे राहत मिलेगी।

वृष (Taurus):
इस सप्ताह इस राशि के जातक का समय मिलाजुला रहेगा। एक तरफ जहाँ कार्यों में गतिशीलता आयेगी। व्यापारिक स्थितियाँ अनुकूल बनी रह सकती है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद भी रहेगा। वही दूसरी तरफ विरोधी सक्रिय रहेगें। कार्य व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। लेन-देन या किसी जोखिम भरे कार्य से बचें नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट की स्थिति आ सकती है। अभी देश-विदेश की यात्रा से बचें नहीं तो किसी बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। सावधानी से कार्य करें। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।

मिथुन (Gemini):
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक का प्रभाव बढ़ेगा। घर परिवार एवं व्यापार आदि की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है। घर परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा। व्यापार में थोड़ी पूँजी में बड़ा लाभ का योग बन सकता है निरन्तर क्रियाशील बने रहें इससे बड़े लाभ की स्थितियाँ बनेगीं। इस सप्ताह इस राशि वालों के लिए लोकप्रियता में वृद्धि होगी। जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक यदि राजनीति में होगा तो बड़ी ख्याति की स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार में भी पैसा लगाना लाभप्रद है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का प्रबल योग बन सकता है। सक्रियता बनाये रखें।

कर्क (Cancer):
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थितियाँ बनी रह सकती है। सोच-समझकर ही किसी से प्रेम करें नहीं तो उसमें धोखा या मायूसी हाथ लग सकती है। सोच-समझकर कार्य करें और निरन्तर क्रियाशील बने रहें। थोड़ी-सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। विवादित परिस्थितियों से बचें। जमीन-जायजाद के मामलों में भी परेशानी का योग है। सावधानी से कार्य करें तभी स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। किसी देवी की पूजा करें हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे राहत मिलेगी।

सिंह (Leo):
इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। जातक को किसी बड़े प्रोजेक्ट या किसी बड़े अनुबन्ध पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। घूमने-फिरने का भी अवसर मिलेगा। जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होगी। व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है प्रमोशन या अच्छे स्थान पर हस्तानन्तरण हो सकता है। क्रियाशील बने रहें। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कन्या (Virgo):
इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। व्यापार की दृष्टि से बहुत उत्तम सप्ताह है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा। तो यह बहुत अनुकूल समय है। बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। और अपनी सक्रियता बनायें रखें। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

तुला (Libra):
इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। यद्यपि थोड़ा मानसिक उलझनें रहेगीं। कार्य-व्यापार में भी उतार-चढ़ाव के कारण तनावपूर्ण स्थितियाँ रहेगीं। अधिक परिश्रम से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। लेकिन तनाव और मानसिक झंझावाट की स्थितियाँ बनी रह सकती है। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थितियाँ रहेगीं। अत्यधिक खर्च से बचें। नहीं तो अधिक परेशानी का योग बन सकता है। शो-बाजी में प्रतिस्पर्धा न करें नहीं तो बड़ी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक (Scorpio):
इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। मन उत्साहित कार्यों के प्रति निष्ठा बनी रहेगी लेकिन लक्ष्य दूर होने के कारण जातक को अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा। सक्रियता बनायें रखें। और निरन्तर अपनी क्रियाशीलता के कारण सहयोगी भावना से आगे बढ़े। लोगों को जोड़ते हुए थोड़ा लाभ पहुँचाते हुए बड़े लाभ की ओर बढ़े। थोड़ी सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। सोच-समझकर कार्य करें। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें।

धनु (Sagittarius):
इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। जातक का महत्व बढ़ेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। आर्थिक दृष्टि से जातक को क्रियाशील बने रहना होगा। तभी कोई कार्य पटरी पर आ सकता है। सुख-सुविधाओं के प्रति थोड़ा बहुत आकर्षण बनेगा। थोड़ा घरेलू चिंता रहेगी। सूझ-बूझ से कार्य करें तो निरन्तर क्रियाशील बने रहेगें। स्वास्थ्य पर निरन्तर निगरानी बनाये रखें। प्रेम संबंधों में न उलझें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। यह सप्ताह निर्णायक मोड़ पर खड़ा है यदि जातक सही योजना बना ले गया तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

मकर (Capricorn):
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक के परिश्रम का प्रतिफल मिलेगा। जातक को निरन्तर क्रियाशील बने रहना चाहिए। तभी उसका लाभ जातक को मिल सकता है। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है। कार्य-व्यापार में यदि जातक सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। निरन्तर क्रियाशीलता बनायें रखें।निर्माण एवं ठेकेदारी से जुड़े लागों के लिए भी समय अनुकूल है। इसमें बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। तेल एवं लोहे के व्यवासाय से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अनुकूल है। मशीनरी सामनों का व्यवसाय करने वाले लोग भी बड़े लाभ पाने में सफल हो सकते है। शनिवार को तेल का दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कुंभ (Aquarius):
इस सप्ताह इ स राशि के जातकों का मन थोड़ा शांत रहेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी किसी नई परेशानी में जातक को उलझा सकते है इसलिए सूझ-बूझ से कार्य करें। और अपनी सक्रियता बनाये रखें। घर परिवार में भी थोड़ी-बहुत परेशानियाँ रहेगीं। यदि जातक सोच-समझकर कार्य करेगा तो परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। अत्यधिक दिमाग लगाने वाले एवं कुटिल बुद्धि वालों से बचें नहीं तो जातक को बड़ी परेशानी में उलझा सकते है। विष्णु की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और कार्य व्यापार में उन्नति होगी। लेकिन सावधानी बनायें रखना थोड़ी सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकती है सप्ताह चुनौतीपूर्ण है इसलिए सोच-समझकर कार्य करें।

मीन (Pisces):
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा भागदौड़ वाला हो सकता है अत्यधिक मेहनत से कार्य पटरी पर आयेगें इसलिए निरन्तर क्रियाशील बने रहें और अपने कार्यों को सही दिशा देने का निरन्तर प्रयास करें। घर परिवार से संबंधित स्थितियाँ उतार-चढाव वाली रहेगीं। सोच-समझकर कार्य करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। शैक्षिक सेवा से जुडे लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों की अधिकता के कारण जातक तनाव प्राप्त कर सकता है। इसलिए सक्रिय बने रहें और उचित अनुचित का ध्यान रखते हुए आगे बढ़े। व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह मिला जुला रहेगा। विष्णु की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk