डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 5 February to 11 February 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए समय अभी पुराने डर्रे पर रहेगा। चुनौतियाँ अभी बनी रहेगीं। क्योंकि राहु अभी इस राशि पर जमा हुआ है। और किसी शुभ ग्रह की दृष्टि भी इस राशि पर नहीं है इसलिए चुनौतियाँ अभी कुछ सप्ताहों तक बनी रह सकती है। इसलिए इस राशि के जातक सोच-समझकर सावधानी पूर्वक कार्य करें। तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है और जातक विषम परेशानियों से बच सकता है। हर कार्य में बाधायें और किंतु परन्तु के कारण जातक मानसिक रुप से तनाव महसूस कर सकता है लेकिन केतु की दृष्टि के कारण अनेक तरह की परेशानियों के बीच उत्साहजनक स्थिति बनी रह सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से भी थोड़ी सावधानी बनायें रखें। घर परिवार की उलझनें भी थोड़ी बनी रह सकती है। कोई कार्य करने और उसे प्रारम्भ करने की दुविधा के बीच जातक का समय गुजर सकता है या थोड़ी बहुत कोई कार्य करने की स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। यद्यपि सुख-सुविधाओं में वद्धि होगी लेकिन आर्थिक चुनौतियों के कारण मानसिक दबाव बना रह सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए। थोड़ा सावधानी से कार्य करें घरेलू कलाह जैसी विषम परिस्थितियों का भी योग है। इसलिए सोच-समझकर घरेलू परिस्थितियों को दिशा को दिशा देने का प्रयास करें। खिलाड़ियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक यदि सावधानीपूर्वक और सूझ-बूझ से खेल की दिशा तय नहीं कर पायेगा तो बड़ी पराजय का सामना करना पड़ सकता है। सेना पुलिस एवं सुरक्षा से जुड़े जातकों के लिए भी यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर कार्य न करने से जातक के लिए परेशानियाँ खड़ी हो सकती है। इस बीच स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। स्वास्थ्य संबंधित विषम परेशानी के कारण जातक के सामने बड़ी चुनौतियाँ आ सकती है। इसलिए स्वास्थ्य पर निरन्तर ध्यान बनायें रखें अधिक उम्र वालों को शुगर एवं ब्लड़प्रेशर जैसी परेशानी का सामना करने पड़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें। विद्यार्थियों के लिए भी समय चुनौतीपूर्ण है पढ़ाई-लिखाई में मन कम लग सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता न मिलने से जातक के सामने चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। जातक अपनी कार्ययोजनाओं का विस्तार करने में सफल हो सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को जातक सामना करने में सफल हो सकता है। घरेलू कार्यों में जातक का मन लग सकता है। कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी प्रबल योग है। धर्म-कर्म में भी जातक का विश्वास बढ़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से स्थितियाँ अनुकूल है। जातक यदि बाजार की स्थिति समझकर उसमें पूँजी निवेश करेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। आयात-निर्यात से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में भी इस सप्ताह पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लग सकता है। किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। जातक में कार्यदक्षता बढ़ सकती है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। जातक यदि कोई कार्ययोजना बनाना चाहे तो सप्ताह के मध्य तक स्थितियाँ जातक के पक्ष में रहेगीं। सप्ताह के मध्य तक थोड़ी चुनौतियाँ बढ़ने लगेगीं। जिससे जातक के सामने चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। इसलिए सप्ताह के मध्य के बाद बाजार एवं शेयर मार्कट में पैसा पैसा लगाने से बचें। जो भी कार्ययोजना को गति देना होगा उसे सप्ताह के मध्य तक पूरा कर लें। इस सप्ताह इस राशि के जातकों का मन कभी उत्साहित तो कभी निराशापूर्ण की स्थितियों से गुजर सकता है। अनावश्यक कल्पनाओं में बहने से बचें नहीं तो कई महत्वपूर्ण एवं जरूरी कार्ययोजनाएं छूट सकती है। जिससे जातक के सामने चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। घर परिवार की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के अन्त में थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती है। जिसके कारण पारिवारिक समस्यायें और अधिक जटिल हो सकती है। विरोधी भी सक्रिय हो सकते है। जो कि जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है लेकिन ईष्ट मित्रों के सहयोग से जातक उन चुनौतियों को पूरा करने में सफल हो सकता है। शिव जी की आराधना एवं पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं मन शांत हो सकता है।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। यद्यपि चुनौतियों का सामना ज्यादा करना पड़ सकता है लेकिन जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में सफल हो सकता है। अनावश्यक क्रोध एवं उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। सुख-सुविधाओं में अधिक खर्च होने से जातक के सामने आर्थिक चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है लेकिन जातक यदि सूझ-बूझ एवं दूर दृष्टि से कार्य करेगा तो उन चुनौतियों को पूरा करने में सफल हो सकता है। विरोधियों के सक्रिय होने से जातक के लिए परेशानियाँ बढ़ सकती है इसलिए सावधानी से कार्य करें। स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का योग है। शुगर एवं ब्लडप्रेशर जैसी परेशानी का सामना जातक को करना पड़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। बस कुछ दिनों के बाद स्थितियाँ अचानक अनुकूल होगीं लेकिन अभी इस सप्ताह निरन्तर सावधानी बनायें रखें। सूर्य को जल दें या लाल वस्तुओं का दान करने से जातक को राहत मिल सकती है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों को समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के मध्य तक थोड़ी चुनौतियाँ ज्यादा बनी रह सकती है। इसलिए सावधानी एवं सोच-समझकर कराय करें। सप्ताह के मध्य के बाद से जातक की चुनौतियाँ थोड़ी कम होने लगेगीं। जिससे जातक को राहत मिल सकती है। घर परिवार की स्थितियाँ भी मिलीजुली रह सकती है। जातक को घरेलू कार्यों में सोच-समझकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। किसी कार्य के पटरी पर न आने या किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता न मिलने से जातक के लिए बड़ी समस्यायें खड़ी हो सकती है। जातक यदि गाय को हरा चारा खिलायेगा या बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करेगा तो स्थितियाँ थोड़ी अनुकूल होगीं और कार्यों में अनुकूलता आ सकती है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों समय लगभग अनुकूल रहेगा। विरोधी थोड़ा बहुत व्यवसधान खड़ा कर सकते हैलेकिन जातक अपने उत्साह एवं आत्मबल से स्थितियों को पटरी पर लाने और उसे साधने में सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी थोड़ा व्यवधान आ सकता है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं उच्च विचार से स्थितियों क पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। इस सप्ताह थोड़ी कठिनाई तो आ सकती है लेकिन अच्छे मकान एवं वाहन के क्रय करने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। घूस आदि के चक्कर में न पड़ नहीं तो फँसने का योग बन सकता है या किसी विरोधी के जालसाज में आ जाने के कारण जातक के जीवन में दबाव बन सकता है। अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करें और काली की पूजा करें तो स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है और व्यवधानों में कमी आ सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। कार्य दक्षता का विस्तार होगा। जातक कई बड़े एवं महत्वपूर्ण परियोजनाओं क आगे बढ़ाने में सफल होगा। निरन्तर महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने में जातक को सफलता मिल सकती है। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। खिलाड़ियों के लिए भी यह सप्ताह पिछले सप्ताह की तरह अनुकूल बना रहेगा। जातक अपनी दक्षता एवं कुशलता से किसी प्रतियोगिता में बड़ी सफलता प्राप्त करने में सफल हो सकता है। न्यायाल से संबंधित कार्यों में सफलता मिल सकती है। किसी बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौती से निपटने में जातक सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आ सकती है। पारिवारिक सुख की स्थितियाँ बन सकती है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। हनुमान जी की पूजा एवं मंगल का मंत्र करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। जहाँ गुरु की अनुकूल स्थिति के कारण बौद्धिक एवं वैचारिक स्तर पर जातक का महत्व बढ़ेगा। वहीं कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं को विस्तार देने का भी जातक को अवसर मिल सकता है लेकिन बुध की स्थिति इस राशि पर होने के कारण थोड़ा मानसिक कसरत ज्यादा करनी होगी। तभी आर्थिक स्थितियाँ को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा लेकिन कभी-कभी जातक पढ़ाई-लिखाई के प्रति बीच-बीच में उदासीनता का भाव भी बन सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती है। जातक अपनी कार्ययोजनाओं को सुचारू रुप से करते हुए। घरेलू समस्याओं से भी निपटने के प्रयास में भी सफल हो सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। यदि जातक सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो कोई महत्वपूर्ण कार्य करने का अवसर मिल सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। सूर्य इस राशि में अभी विराजमान है। जिसके कारण जातक को मानसिक चुनौतियों का सामना जातक को करना पड़ सकता है। छोटी-छोटी बातों पर क्रोध या चुनौतीपूर्ण स्थिति बनने से जातक तनाव में आ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी थोड़ा सक्रिय रहेगें। इसलिए सावधानी बनायें रखें। घर परिवार मे भी थोड़ा असंतोष की भावना पनप सकती है। जिसके कारण जातक के लिए चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर भी थोड़ा ध्यान बनायें रखें। अधिक उम्र वालों को शुगर या ब्लडप्रेशर जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। निर्माण कार्य से जुड़े जातकों के लिए कई तरह की चुनौतियाँ आ सकती है। जिससे जातक का कार्य व्यापार थोड़ा प्रभावित हो सकता है। ठेकेदारी से जुड़े जातकों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। समय से भुगतान न होने से जातक के सामने आर्थिक चुनौतियाँ खड़ी हो सकती ह। इसलिए इस सप्ताह बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। इसले बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें। यदि चुनौतियाँ अधिक महसूस हो तो लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक की कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं को विस्तार मिल सकता है। धर्म कर्म में रुचि बढ़ सकती है। सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि हो सकती है। शनि की साढ़े-साती का प्रभाव रहेगा। लेकिन शनि की अपनी राशि होने के कारण जातक के ऊपर दबाव कम बन सकता है। और जातक चुनौतियों का सामना करने में सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आ सकती है। एक दूसरे का विश्वास जीतने में जातक सफल हो सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा तो उसमें अधिक लाभ कमाने में सफल हो सकता है। इस सप्ताह थोड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान बनायें रखें। कम एवं मांसपेशियों में दबाव बन सकता है। जिससे जातक को पीढ़ा का अनुभव हो सकता है। इस सप्ताह जातक यदि किसी देवी की पूजा करेगा या पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलायेगा तो महत्वपूर्ण चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। यद्यपि शनि की साढ़े-साती का प्रभाव इस राशि पर हो चुका है इसलिए मानसिक तनाव उलझन या सिर में दर्द जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यद्यपि गुरु अपनी प्रिय राशि में है इसलिए जातक अपनी सूझ-बूझ से चुनौतियों का सामना करते हुए कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा के कारण संकल्प शक्ति के साथ जातक खूब परिश्रम कर सकता है। जिससे जातक ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में उन्नति कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति हो सकती है। शिक्षा कोचिंग आदि कार्यों से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। कार्यों को विस्तार देने एवं अपने कार्य-व्यापार की स्थिति अनुकूल बनाने में सफल हो सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। खाने-पीने में भी सावधानी बनायें रखें। नहीं तो पेट संबंधित परेशानी का योग बन सकता है। विष्णु जी की पूजा एवं गुरु का मंत्र करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं और बाधाओं में कमी आ सकती है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk