कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Weekly Horoscope in Hindi 6 June To 12 June 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा सावधान रहें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी तनाव दे सकते हैं इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण होने से जातक तनाव महसूस कर सकता है। जातक यदि सावधानी एवं रणनीति से कार्य करेगा तो स्थितियां पटरी पर आ सकती हैं। व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम नहीं है इसीलिए बाजार में पैसा लगाने से बचें। हनुमान जी की पूजा से स्थितियां पटरी पर आएंगी।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक विशेष रुप से सावधान रहें। छोटी-छोटी बातों पर क्रोध से बचें। किसी बात को लेकर मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है पूरी सावधानी से कार्य करें। स्वास्थ्य पर भी पूरी सावधानी रखें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं व्यापार में अधिक पैसा लगाने से बचें नहीं तो हानि की स्थिति बन सकती है अभी कोई नया कार्य प्रारंभ ना करें समय बहुत अनुकूल नहीं है।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातको का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं लेकिन जातक अपनी कर्मठता से स्थिति को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है या पार की दृष्टि से जा सकता लगभग अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाने पर संघर्षों के साथ बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

कर्क (Cancer): इस राशि में मंगल नीच की राशिगत रहेगा। थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक पर दबाव बना सकते हैं कार्य व्यापार में अनेक तरह की परेशानी का योग बन सकता है किसी से अनावश्यक विवाद या तनाव से बचें परिस्थितियां अभी जातक के अनुकूल नहीं हैं इसलिए सावधानी से कार्य करें। हनुमान जी का दर्शन एवं शिवजी को जल चढ़ाने से परिस्थितियों में सुधार होगा।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि वालों का सामान मिलाजुला रहेगा थोड़ा मानसिक तनाव रहेगा लेकिन जातक अपनी सक्रियता से स्थिति को अनुकूल करने में सफल हो सकता है विरोधी भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जातक पर दबाव बना सकता है यह समय सोच समझ कर आगे बढ़ने का है। जातक यदि रणनीति से कार्य करेगा तो विशेष उन्नति करने में सफल हो सकता है।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। विरोधियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई लिखाई में जातक का मन लगेगा किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से समय अनुकूल लाभ की स्थितियां बना सकता है। संघर्ष की स्थिति रहेगी गणेश जी की पूजा से स्थितियां पटरी पर आयेंगी।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा थोड़ी खर्च की अधिकता रहेगी। सुख सुविधाओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय करने का योग बन सकता है प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी निरंतर क्रियाशील बने रहे। व्यापार की दृष्टि से समय अनुकूल बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। विरोधी शांत रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा बाधाएं खत्म होगी।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा भागदौड़ का लाभ मिलेगा कार्यों के प्रति उत्साह एवं सक्रियता बनी रहेगी किसी बड़े कार्य के प्रति जातक का प्रयास सार्थक दिशा में आगे बढ़ सकता है जातक अपने परिश्रम एवं सूझ-बूझ से स्थिति को पटरी पर लाने में सफल होगा। निरंतर क्रियाशील एवं तनाव के बीच जातक आगे बढ़ने में सफल होगा।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा अधिक समस्याएं रहेंगी। जातक यदि सूझबूझ से निर्णय करेगा और निरंतर परिश्रम करेगा तो स्थितियां पटरी पर आएंगी।यदि जन बद्ध तरीके से कार्य करेगा और परियोजना की रूपरेखा बनाएगा तो भविष्य की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण कार्यों को सही दिशा देश देने में सफल हो सकता है।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि वालों का समय परिश्रम एवं चुनौतीपूर्ण हो सकता है अपनी सूझबूझ एवं रणनीति से हो रहे कार्य को ऊंचाई पर पहुंचाने में जातक सफल हो सकता है यह सप्ताह योजना बनाने एवं उसे सही दिशा देने वाला सप्ताह है। इसलिए जातक को सही दिशा में परिश्रम एवं आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक को विशेष सावधानी रखनी होगी। अत्यधिक समय एवं ज्ञान रखने वाले व्यक्ति जातक स्त्रियों को अपने पक्ष में करने में सफल हो सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए समय मिलाजुला रहेगा।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि वालों को अपनी समझ एवं ज्ञान से किसी महत्वपूर्ण दिशा में कार्य करना चाहिए समय जातक का इंतजार कर रहा है। अभी से किए गए कार्यों का भविष्य में गुणात्मक एवं सकारात्मक परिणाम मिलेगा। किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का यह अनुकूल समय है। निरंतर परिश्रम एवं सूझबूझ से कार्य करेंगे तो विशेष उन्नति का अवसर मिल सकता है।