Weekly Horoscope in Hindi 9 May To 15 May 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): मेष लग्न का व्यक्ति निर्भीक किन्तु धर्म को मानने वाला होता है. साहसी होता है, लेकिन दुस्साहसी नहीं.सप्ताह के शुरुआत में मन थोड़ा सा परेशान रहेगा खर्चों को लेकर. कर्ज के स्थिति जैसा अनुभव होगा. अज्ञात डर सताएगा. जैसे ही सप्ताह का मध्य आएगा, एक अच्छी स्थिति आ जाएगी, लेकिन थोड़ी सी एनर्जी जो है वो बहुत ऊपर और बहुत नीचे का संकेत देगा. धन की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहेगी. थोड़ा सा लगेगा कि जितना भी पैसा-रुपया है हमारे पास वह फंसा हुआ है. आप में व्यवसायिक ऊर्जा कूट-कूट कर भरी रहेगी।

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): वृषभ राशि जितना भाग्यवादी होता है, उतना ही इन लोगों में साहसिक और मेहनत वाले कार्य करने की निपुणता होती है. कुल मिलाकर इस समय आपकी आॢथक स्थिति मजबूत होते हुए दिखाई पड़ रही है, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. आपका स्वास्थ्य, बच्चों का स्वास्थ्य और आपके प्रेम का स्वास्थ्य...ये सारी चीजें प्रभावित होते हुए दिखाई दे रही हैं. बाकी आपको जुबान पर नियंत्रण रखना होगा. व्यवसायिक स्थिति अच्छी चलती रहेगी. खासकर इन दिनों जो केमिकल या लोहे के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उनके लिए सफलता की स्थिति बनी हुई है।

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): हर परिवेश से आप बचकर निकल जाते हैं या हर परिवेश में स्थितियों का आप अच्छी तरह से सामना कर लेते हैं. आपकी व्यवसायिक स्थिति अच्छी दिखाई पड़ रही है. स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ही हिसाब से चलने की स्थिति बनी हुई है, बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. राज्य सत्ता पक्ष का आपको पूरा-पूरा लाभ दिखाई पड़ रहा है. व्यवसायिक स्थिति साथ दे रही है, संतान की स्थिति और प्रेम की स्थिति में थोड़ी दूरी बनी हुई है. कुल मिलाकर के आप अपने स्वास्थ्य और अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए. बाकी आपकी व्यवसायिक स्थिति अच्छी चलती रहेगी.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपको आपके एग्रेशन पर काबू रखना होगा और साथ ही साथ एक्टिव भी रहना होगा. शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि आपके शरीर को पानी की बहुत जरूरत है, पर आप इस ओर जरा भी ध्यान नहीं देते हैं. अपने शरीर में पानी की स्थिति को ठीक रखिए. स्वास्थ्य आपका इन दिनों नरम-गरम बना रहेगा. प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी. आप अगर व्यवसाय कर रहे हैं तो मेहनत के अनुरूप आपको फल नहीं मिल रहा है. बहुत अच्छी स्थिति है, ऐसा नहीं कहा जा सकता. संभलकर चलने की जरूरत है.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): सिंह राशि वाले लोग जितना कठोर दिखते हैं, जितना निरस्थ दिखते हैं, उतने ही ये अन्दर से सरस होते हैं. संतान पक्ष की स्थिति इस समय अच्छी है, पर आपकी चिन्ता बनी रहेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. इसको लेकर बिल्कुल चिन्ता मत करिए. धीरे-धीरे अब आपका स्वास्थ्य सही होने लगेगा. व्यवसायिक स्थिति अभी आपकी मध्यम बनी हुई है, लेकिन यह सही हो जाएगी. इसको लेकर भी कोई प्रॉब्लम वाली बात नहीं है. सीने में विकार न हो, इस बात से बचिए. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

Weekly Horoscope in Hindi 9 May To 15 May 2021

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): आप टेक्निकली जीवन को एक अच्छी स्थिति में रखते हैं. कभी-कभी बहुत इमोशनल भी होते हैं और अपने इमोशंस पर काबू भी रखना जानते हैं. आप जितना इमोशनल हैं, उतने ही प्रैक्टिकल भी हैं. पिछले हफ्ते स्वास्थ्य की स्थिति कुछ अच्छी नहीं थी, पर अब थोड़ा सा सुधार संभव होगा. व्यवसाय को लेकर यह हफ्ता थोड़ा मध्यम स्पीड से आगे बढ़ेगा, पर रुकेगा नहीं, चलता रहेगा. तो बहुत परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सत्ता पक्ष को लेकर कोई अड़ंगेबाजी मत करिएगा. थोड़ा सा मॉडरेट होकर के निकलिएगा.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): हालांकि आप बहुत कोशिश करते हैं अपनी लाइफ में एक बैलेंस बनाए रखने की, लेकिन आपका इमोशनल पक्ष इतना मजबूत होता है या ये कहिए कि इतना कमजोर होता है कि आप वह बैलेंस अच्छे से नहीं बना पाते. इन दिनों भावनात्मक रूप से खुद को थोड़ा कमजोर महसूस करेंगे, पर शत्रुओं पर हावी रहेंगे. आपकी सेहत में थोड़ा सुधार दिखाई पड़ रहा है. व्यवसायिक स्थिति थोड़ा रुक-रुक कर आगे बढ़ेगी. बहुत परेशान होने की बात नहीं है, पर अभी भाग्य पर भरोसा करने के बजाए खुद ही जो कर पाएं, वो करें. काम आपका चलता रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): वृश्चिक राशि बहुत ही आदर-सम्मान वाली राशि है. जीवन जीने का सलीका आपके पास है. आपको लोग बहुत कठोर समझते हैं, लेकिन आप अंदर से टेक्नीकल और बहुत सॉफ्टली कार्य करने वाले व्यक्ति हैं. पर इन दिनों अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. खासकर जीवनसाथी का स्वास्थ्य प्रभावित होता दिखाई पड़ रहा है. उदर रोग से परेशान रहेंगे. बाकी भू-भवन-वाहन की खरीददारी का योग बन रहा है. व्यवसायिक लाभ होता हुआ दिखाई पड़ रहा है. बस इन दिनों स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): धनु राशि वाले लोग बड़े ही टारगेट ओरिएन्टेड होते हैं और कठोर से कठोर फैसला करने में भी हिचकिचाते नहीं हैं. शासन सत्ता पक्ष का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है. इस सप्ताह स्थिति आपकी पहले से बेहतर कही जाएगी. पूरे सप्ताह आप बिल्कुल रुके हुए कार्यों को भी सुचारू रूप से चलाने में समय व्यतित करेंगे. समय का सदुपयोग करेंगे. शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. राज्य सत्ता पक्ष का पूरा लाभ मिलेगा. बस आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. बाकी आपका व्यवसाय, प्रेम और स्वास्थ्य, सभी सुधार की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस राशि के लोगों में सृजनात्मक क्षमता अपार होती है और जिस चीज को आप ठान लेते हैं, वह जरूर करते हैं. आप मनोरंजन के शौकीन व्यक्ति हैं. इन दिनों भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि दिखाई पड़ रही है. स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार शुरू हो गया. बस बच्चों की सेहत को लेकर से उबर जाएंगे. प्रेम की स्थिति को भी लेकर थोड़ा सा परेशान रहेंगे आप. बाकी व्यवसायिक स्थिति सही दिख रही है. शासन सत्ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है. उच्च अधिकारियों के प्रसन्नता के पात्र बन रहे हैं, तो कुल मिलाकर के सप्ताह आपका अच्छा दिख रहा है.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): कुम्भ राशि जितनी सरल दिखती है, उतनी ही टेक्नीकल भी होती है. साथ ही साथ इस राशि के लोग बुद्धिमान भी होते हैं. सहजता से, बुद्धिमानी से काम करने वाली राशि है ये. कुम्भ राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह पराक्रमी बनाए रखेगा और पराक्रम आपको व्यवसायिक लाभ की तरफ दिन पर दिन आगे लेकर जाएगा. रक्तचाप अनियमित हो सकता है, मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. इन दिनों बच्चों के स्वास्थ्य पर और आपके प्रेम के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. बहुत ही बुद्धि से काम लें. बिल्कुल भी मन परेशान न हों.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): मीन राशि एक तीव्रतम चलने वाली राशि है. जितनी देर में कोई एक बात सोच पाएगा, उतनी ही देर में बहुत सारी बातों को सोचकर त्वरित निर्णय लेने वाली है यह राशि. इस सप्ताह नायक-नायिका का भाग्य चमकता हुआ दिखाई पड़ रहा है. सप्ताह के मध्य में रिश्तेदारों के स्वास्थ्य को लेकर के थोड़ा सा मन परेशान रहेगा. धन की स्थिति यानि लिक्विड फंड की स्थिति को लेकर के मन थोड़ा सा परेशान रहेगा. वाणी पर ध्यान रखिए. किसी भी ऐसे शब्द का प्रयोग न करें, जिसकी वजह से आपको नुकसान सहना पड़े. अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए।

द्वारा : Pt Narendra Upadhyay (Astrologer, Gorakhpur)

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk