कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों में आई कमी के बाद आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि अब रक्षाबंधन के दिन से रविवार को भी राज्य में सभी दुकानें और प्रतिष्ठान समान्य दिनों की तरह ही खेलेंगे। उत्तर प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है। अब से सभी शहरों, बाजारों, उद्योगों, कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए।


सरकार से अपील कर रहे थे कि रविवार का कर्फ्यू हटा लें
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ फास्ट वैक्सीनेशन की पाॅलिसी को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई महिला संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया था कि 22 अगस्त को रक्षा बंधन के मद्देनजर रविवार का कर्फ्यू हटा लें। इसके अलावा सिनेमा हॉल मालिक भी उत्तर प्रदेश सरकार से साप्ताहिक बंद को समाप्त करने के लिए लगातार कह रहे थे क्योंकि यह तेजी से सिनेमा व्यवसाय को प्रभावित कर रहा था। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि बाजार अब अपने पहले साप्ताहिक बंद का पालन करेंगे।

National News inextlive from India News Desk