मिल गए चंद फुर्सत के पल

Weekly off system in police station

Allahabad: ट्यूजडे को इंटरनेशनल पिकनिक डे था। सिटी पुलिस के लिए यह पिकनिक डे कुछ खास बनकर आया। क्योंकि ट्यूजडे ही से सिटी की पुलिस को वीकली ऑफ मिलना शुरू हो गया। और इसकी शुरुआत हुई खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन से। यहां तैनात हेड मोहर्रिर सुरेन्द्र यादव और कांस्टेबल जय प्रकाश राय को पहला वीकली ऑफ मिला तो वे खुशी से झूम उठे। लेकिन इनसे ज्यादा खुश तो इनके फैमिली मेंबर्स थे। इन लोगों ने इसे अपनी फैमिली के साथ सेलिबे्रट किया। अब सिटी के अन्य थानों को भी उम्मीद लगी है कि जल्द ही उन्हें भी हफ्ते में एक दिन ये फुर्सत के पल जरूर मिलेंगे.

गंगा दशहरा देखने गए
मैं हाईस्कूल का स्टूडेंट हूं। मुझे तो याद भी नहीं है कि हम लोग पापा के साथ कभी घूमने गए हों। आज ट्यूजडे है। खुशी का दिन है। आज पहली बार हम लोगों ने पापा के साथ गंगा दशहरा देखने की प्लानिंग की। यकीन नहीं हो रहा कि पापा को ऑफिस से घर में रहने की छुट्टी मिली है। अब तो हर ट्यूजडे को हम पापा के साथ रहेंगे। पापा को पता तो चलेगा कि हम लोगों के लिए स्टडी से ज्यादा प्रोजेक्ट बनवाने में कितनी प्रॉब्लम आती है. 

कभी सोचा भी न था
जी हां। सत्यम सही कर रहा है। उसके पापा ट्यूजडे को पहली बार वीकली ऑफ के कारण घर पर आराम कर रहे हैं। खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन में पोस्टेड कांस्टेबल जय प्रकाश राय को पहला वीकली ऑफ मिला। वीकली ऑफ के नाम पर मिली छुट्टी की जय प्रकाश ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन अब उसे यकीन हो गया कि अब डिपार्टमेंट भी समय के हिसाब से खुद को चेंज कर रहा है.

Enjoyed every momemt
जय प्रकाश की फैमिली में उनकी वाइफ प्रेमा राय, बेटा सत्यम और शिखर हैं। जय प्रकाश के छोट भाई भी पुलिस डिपार्टमेंट सब इंस्पेक्टर हैं। उनकी पोस्टिंग जीआरपी में है। उसकी फैमिली भी बड़े भाई के साथ रहती है। सत्यम की आंटी रीता और कजिन शिवम साथ में रहते हैं। पहली बार पूरे शुकून के साथ कांस्टेबल जय प्रकाश अपनी फैमिली के साथ ट्यूजडे को अपने रूम पर थे। छुट्टी का हर पल सब लोग साथ मिलकर एंज्वाय करने में जुटे थे. 

अब तक थे अंजान 
जय प्रकाश का बड़ा बेटा सत्यम बताता है कि उसके पिता कब आते थे और कब ऑफिस जाते थे, कभी-कभी तो पता भी नहीं चलता था। रात में दो बजे घर लौटते थे। सुबह जब हम लोग स्कूल चले जाते थे तब तक वह सोते थे। जब हम लोग स्कूल से वापस घर पहुंचते थे तो पता चलता था कि वह ऑफिस चले गए हैं। पापा के साथ समय बिताने का कभी मौका ही नहीं मिलता था। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम तो तब होती थी जब स्कूल से होमवर्क में कोई प्रोजेक्ट बनाने को मिलता था। मां तो घर से लेकर बाहर तक सारा काम संभालती है। और बाकी चीजों के लिए पापा के पास टाइम ही नहीं रहता है. 

हर पल हैं तैयार
जय प्रकाश बताते हैं कि पुलिस विभाग ज्वाइन किया है तो टाइम की प्राब्लम तो हमेशा ही रहेगी। लेकिन वीकली ऑफ से काफी राहत मिलेगी। मंडे को खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन से वीकली ऑफ शुरू हुआ है। ट्यूजडे को थाने के हेड मोहर्रिर सुरेन्द्र यादव और जय प्रकाश का वीकली ऑफ निर्धारित किया गया है। लेकिन इमेरजेंसी में कभी-कभी पुलिस स्टेशन से कॉल आ सकती है। जय प्रकाश कहते हैं कि इसके लिए वह हर पल तैयार हैं। ऐसे में हम अपनी फैमिली जरूरत हो या शॉपिंग करनी हो, फैमिली के साथ आउटिंग पर जाना हो, कम से कम एक दिन तो आराम से जा सकते हैं। हेडेक तो नहीं बना रहेगा कि थाने जाना है। लेट हो रहा है। साहब का फोन आ रहा होगा. 

सभी थानों पर लागू होगा
एसएसपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभी खुल्दाबाद, कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन से वीकली ऑफ की शुरुआत की गई है। लास्ट वीक से ट्रायल शुरू हो चुका है। धीरे-धीरे सभी पुलिस स्टेशन में वीकली ऑफ दिया जाएगा। अभी स्टार्टिंग में पुलिस विभाग में सिर्फ कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को ही वीकली ऑफ दिया जा रहा है.

लखनऊ से हुई थी planning
वीकली ऑफ की प्लानिंग लखनऊ के डीआईजी नवनीत सिकेरा ने की थी। डीआईजी ने लखनऊ में उसे फॉलो कराया। फिर स्टेट के सभी डिस्ट्रिक्ट की पुलिस को वीकली ऑफ देने का आदेश जारी कर दिया गया। इलाहाबाद में आई नेक्स्ट ने सबसे पहले वीकली ऑफ देने का मुद्दा उठाया था। उसके बाद एसएसपी मोहित अग्रवाल ने वीकली ऑफ लागू कर दिया. 

Report by- Piyush Kumar
गंगा दशहरा देखने गए

मैं हाईस्कूल का स्टूडेंट हूं। मुझे तो याद भी नहीं है कि हम लोग पापा के साथ कभी घूमने गए हों। आज ट्यूजडे है। खुशी का दिन है। आज पहली बार हम लोगों ने पापा के साथ गंगा दशहरा देखने की प्लानिंग की। यकीन नहीं हो रहा कि पापा को ऑफिस से घर में रहने की छुट्टी मिली है। अब तो हर ट्यूजडे को हम पापा के साथ रहेंगे। पापा को पता तो चलेगा कि हम लोगों के लिए स्टडी से ज्यादा प्रोजेक्ट बनवाने में कितनी प्रॉब्लम आती है. 

कभी सोचा भी न था

जी हां। सत्यम सही कर रहा है। उसके पापा ट्यूजडे को पहली बार वीकली ऑफ के कारण घर पर आराम कर रहे हैं। खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन में पोस्टेड कांस्टेबल जय प्रकाश राय को पहला वीकली ऑफ मिला। वीकली ऑफ के नाम पर मिली छुट्टी की जय प्रकाश ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन अब उसे यकीन हो गया कि अब डिपार्टमेंट भी समय के हिसाब से खुद को चेंज कर रहा है।

Enjoyed every momemt

जय प्रकाश की फैमिली में उनकी वाइफ प्रेमा राय, बेटा सत्यम और शिखर हैं। जय प्रकाश के छोट भाई भी पुलिस डिपार्टमेंट सब इंस्पेक्टर हैं। उनकी पोस्टिंग जीआरपी में है। उसकी फैमिली भी बड़े भाई के साथ रहती है। सत्यम की आंटी रीता और कजिन शिवम साथ में रहते हैं। पहली बार पूरे शुकून के साथ कांस्टेबल जय प्रकाश अपनी फैमिली के साथ ट्यूजडे को अपने रूम पर थे। छुट्टी का हर पल सब लोग साथ मिलकर एंज्वाय करने में जुटे थे. 

अब तक थे अंजान 

जय प्रकाश का बड़ा बेटा सत्यम बताता है कि उसके पिता कब आते थे और कब ऑफिस जाते थे, कभी-कभी तो पता भी नहीं चलता था। रात में दो बजे घर लौटते थे। सुबह जब हम लोग स्कूल चले जाते थे तब तक वह सोते थे। जब हम लोग स्कूल से वापस घर पहुंचते थे तो पता चलता था कि वह ऑफिस चले गए हैं। पापा के साथ समय बिताने का कभी मौका ही नहीं मिलता था। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम तो तब होती थी जब स्कूल से होमवर्क में कोई प्रोजेक्ट बनाने को मिलता था। मां तो घर से लेकर बाहर तक सारा काम संभालती है। और बाकी चीजों के लिए पापा के पास टाइम ही नहीं रहता है. 

हर पल हैं तैयार

जय प्रकाश बताते हैं कि पुलिस विभाग ज्वाइन किया है तो टाइम की प्राब्लम तो हमेशा ही रहेगी। लेकिन वीकली ऑफ से काफी राहत मिलेगी। मंडे को खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन से वीकली ऑफ शुरू हुआ है। ट्यूजडे को थाने के हेड मोहर्रिर सुरेन्द्र यादव और जय प्रकाश का वीकली ऑफ निर्धारित किया गया है। लेकिन इमेरजेंसी में कभी-कभी पुलिस स्टेशन से कॉल आ सकती है। जय प्रकाश कहते हैं कि इसके लिए वह हर पल तैयार हैं। ऐसे में हम अपनी फैमिली जरूरत हो या शॉपिंग करनी हो, फैमिली के साथ आउटिंग पर जाना हो, कम से कम एक दिन तो आराम से जा सकते हैं। हेडेक तो नहीं बना रहेगा कि थाने जाना है। लेट हो रहा है। साहब का फोन आ रहा होगा. 

सभी थानों पर लागू होगा

एसएसपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभी खुल्दाबाद, कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन से वीकली ऑफ की शुरुआत की गई है। लास्ट वीक से ट्रायल शुरू हो चुका है। धीरे-धीरे सभी पुलिस स्टेशन में वीकली ऑफ दिया जाएगा। अभी स्टार्टिंग में पुलिस विभाग में सिर्फ कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को ही वीकली ऑफ दिया जा रहा है।

लखनऊ से हुई थी planning

वीकली ऑफ की प्लानिंग लखनऊ के डीआईजी नवनीत सिकेरा ने की थी। डीआईजी ने लखनऊ में उसे फॉलो कराया। फिर स्टेट के सभी डिस्ट्रिक्ट की पुलिस को वीकली ऑफ देने का आदेश जारी कर दिया गया। इलाहाबाद में आई नेक्स्ट ने सबसे पहले वीकली ऑफ देने का मुद्दा उठाया था। उसके बाद एसएसपी मोहित अग्रवाल ने वीकली ऑफ लागू कर दिया. 

Report by- Piyush Kumar