Saptahik Rashifal: weekly horoscope in Hindi 14 June To 20 June 2020: मेष (Aries): आपको चैलेंजेस एक्सेप्ट करने का बहुत शौक है, तो लीजिए इस सप्ताह आपके सामने कुछ बड़े चैलेंजेस आने वाले हैं। गौर करने वाली बात यह होगी कि ये चैलेंजेस फाइनेंशियल फील्ड से जुड़े होंगे। इस बार इन्हें लेकर थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ये आपको मानसिक रूप से भी थोड़ा परेशान कर सकते हैं। समय थोड़ा कठिन है, पर इसी दौरान आपको कुछ नए प्रोजेक्ट्स भी मिलेंगे। इन प्रोजेक्ट्स पर आपका थोड़ा सा भी ध्यान लगाना आपको बड़ी सफलता दिला सकता है। यह समय नए निवेश के लिए अनुकूल नहींहै, इसलिए अपना संयम बनाए रखें। हनुमान जी की उपासना करें।

वृष (Taurus): चीजों के बीच बैलेंस बनाने में आपको महारथ हासिल है। इस सप्ताह आप फाइनेंशियली खुद को बहुत अच्छी तरह से बैलेंस करते हुए आगे बढ़ेंगे। आप अपनी मेहनत से काम के खुद ही नए मार्ग निकालेंगे और आपके काम को लेकर लोगों से सराहना भी पाएंगे। मान लीजिए कि इस सप्ताह वक्त आपके साथ है। आपको व्यवसाय के नए विकल्प भी मिलेंगे। बेहतर होगा कि किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल न हों, अपने आप को संयमित रखें और कोई इमोशनल डिसीजन न लें। अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए अपनी जेब में एक पीले रंग का रुमाल रखें और विष्णु जी की उपासना करें, आपके लिए लाभकारी रहेगा।

मिथुन (Gemini): यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला हो सकता है। अपने कार्यक्षेत्र, वहां की जिम्मेदारियों और अपनी आय पर पकड़ बनाने के लिए आप काफी मेहनत करेंगे। आपकी मेहनत आपका पसीना जरूर छुड़वा देगी, पर सप्ताह के अंत तक ये आपके काम भी जरूर आएगी। इस बीच आप कुछ-कुछ निगेटिव दिशा की ओर भी मुड़ेंगे, पर यही वो समय होगा जब आपको खुद को उस दिशा में जाने से रोकना होगा। काम के नए अवसर भी मिलेंगे। इन मौकों को हाथ से निकलने न दें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। आर्थिक रूप से भी खुद को बैलेंस करना होगा। हनुमान जी की उपासना करें, आपके लिए लाभकारी रहेगा।

कर्क (Cancer): यह सप्ताह आर्थिक रूप से आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। यह काम आपके इंटरेस्ट से जुड़ा हो, तो ज्यादा बेहतर होगा। इस काम में आपको अपने से बड़ों का सहयोग भी मिलेगा। अपनी क्रिएटिविटी और मेहनत के बल पर बेहद कम समय में आप खुद से कुछ नया करेंगे। इसमें आपको सफलता भी जरूर मिलेगा, बस थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा। आपका कॉन्फिडेंस भी पूरी तरह से बूस्टअप रहेगा। वैसे आपका झुकाव फैमिली बिजनेस की ओर ज्यादा रहेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए भी समय अनुकूल है। नए इन्वेस्टमेंट्स को लेकर भी कुछ बेहतर प्लानिंग करेंगे।

weekly horoscope 14 - 20 june: कर्क व सिंह राशि वालों के लिए हफ्ता आर्थिक व पारिवारिक रूप से शानदार रहेगा,जानें सभी राशियों का हाल

सिंह (Leo): आर्थिक फैसलों व मामलों को लेकर यह सप्ताह काफी अच्छा गुजरने वाला है, पर फन एंड एंटरटेनमेंट का मूड भी आप पर हावी हो सकता है। इस दौरान फन एंड एंटरटेनमेंट को खूब एंज्वॉय करें, पर इनके बीच खोकर केयरलेस न हों। ध्यान रहे इसी बीच आपको आपके वर्कप्लेस से किसी बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है। इस पर अपने फन मूड का असर न पडऩे दें। सप्ताह के बीच में काम का भार थोड़ा बढ़ सकता है, इसलिए अपने आपको बैलेंस रखें। आप गणेश जी के मंत्र का जाप करें, आपके लिए हितकारी रहेगा और खान-पान में लापरवाही ना बरतें।

कन्या (Virgo): इस हफ्ते एक साथ कई जिम्मेदारियां आपको घेरेंगी। इन जिम्मेदारियों के चलते आपके ऊपर खर्च का बोझ भी पड़ेगा, पर यह आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके लिए किस चीज पर खर्च करना जरूरी है और किसी पर नहीं। ऐसा करके ही अपनी जेब पर पडऩे वाले फिजूल के बोझ से आप बच पाएंगे। कोशिश करें कि किसी बड़े काम पर भारी खर्च करने से पहले एक बार उसके बारे में अपनी फैमिली के किसी जिम्मेदार सदस्य से डिस्कस कर लें। ज्यादा स्ट्रेस लेने से बचें, बस कोई भी फैसला सोच-समझकर लें। आप शिवजी के मंत्र का जाप करके खुद को पॉजिटिव फीलिंग दे सकते हैं।

तुला (Libra): यह सप्ताह आपको इमोशंस के समंदर में गोते लगाने का मौका दे सकता है। आप खुद के या खुद की फैमिली से जुड़े कुछ इमोशनल डिसीजंस ले सकते हैं और इस वजह से काफी परेशान भी हो सकते हैं, इसलिए अपने दिल और दिमाग के बीच होने वाली जंग पर आपको ही नियंत्रण करना होगा। बिजनेस से जुड़े मामलों में सोच-समझकर कोई डिसीजन लें। दूसरों के लिए नेगेटिव न हों, शिवजी की उपासना करें और ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। आपको इस मुश्किल से भी बाहर निकलने में मदद मिलेगी। निगेटिविटी से बचने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें। इससे आपको लाभ होगा।

वृश्चिक (Scorpio): आय और व्यय के बीच बैलेंस बनाने में काफी माहिर हैं। इस सप्ताह भी अपनी तार्किक बुद्घि का इस्तेमाल करें। आपके ऊपर फिजिकल वर्क बढ़ सकता है, काम के नए अवसर भी मिलेंगे। इन अवसरों का लाभ उठाने से बिल्कुल न चूकें। यही वक्त है जब आपके द्वारा किया गया चुनाव आपको कामयाबी की राह पर आगे बढ़ा सकता है। हां, उस राह की मंजिल तक पहुंचने में आपको थोड़ी देर लग सकती है, पर पेशेंस बनाए रखें और कर्म की लगन के साथ आगे बढ़ते रहें। सप्ताह के अंत में आपको कोई बात परेशान कर सकती है, उसके बारे में ज्यादा सोचकर अपसेट फील न करें। हनुमान जी की उपासना करें।

weekly horoscope 14 - 20 june: कर्क व सिंह राशि वालों के लिए हफ्ता आर्थिक व पारिवारिक रूप से शानदार रहेगा,जानें सभी राशियों का हाल

धनु (Sagittarius): आप मेहनत करने पर विश्वास रखते हैं और इसी के बल पर कामयाबी पाने के पक्ष में हैं। पर इस सप्ताह आपके साथ कुछ ऐसा होगा जो आपको किस्मत पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर देगा और इसके बाद से आप मेहनत के साथ-साथ किस्मत पर भी विश्वास करना शुरू कर देंगे। काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इन अवसरों का चुनाव करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना बिल्कुल न भूलें। इस बीच अगर मन थोड़ा सा भी विचलित या भ्रमित होता है तो सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं और उनकी उपासना करें। ऐसा करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। बाहर के खाने से परहेज करें।

मकर (Capricorn): पिछले सप्ताह आर्थिक रूप से आपने कई उतार-चढ़ाव देखे। इस सप्ताह स्थितियां काफी कंट्रोल में रहेंगी। मिड वीक में आपका मन एंज्वॉयमेंट की ओर भागेगा। छोटी-मोटी पार्टी की प्लानिंग करने का भी आपका मूड बन रहा है, पर ऐसा करना मुमकिन न होगा। आप चीजों में रिस्क लेकर आगे बढऩे का कॉन्फिडेंस रखेंगे, कुछ ट्रेडिंग का काम करने के बारे में भी सोचेंगे। जल्दबाजी में किसी भी तरह का कोई डिसीजन न लें। आप पॉजिटिविटी के धनी हैं, लेकिन सप्ताह के अंत तक आप थोड़ा निगेटिव भी हो सकते हैं। गणेश जी की पूजा करें, आपके लिए हितकारी रहेगा।

कुंभ (Aquarius): जिंदगी में आगे बढने के लिए कुछ नया करने की जरूरत तो सभी को पड़ती है, पर इस सप्ताह आप कोई भी नया स्टेप लेने से पहले थोड़ा विचार जरूर कर लें। बेहतर होगा कि उसको लेकर सबसे पहले टाइट प्लानिंग कर लेंं, उसके बाद ही उसे एक्जीक्यूट करें। इसके अलावा अपने आइडिया को लोगों के साथ ज्यादा शेयर न करें। आर्थिक रूप से यह सप्ताह अच्छा रहेगा। साफ मन और लगन से किए गए किसी भी कार्य में सफलता जरूर मिलती है। आपको भी मिलेगी। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह समय पूरी तरह से अनुकूल है, लेकिन कोई नया इन्वेस्टमेंट न करें। भगवान गणेश की उपासना करें।

मीन (Pisces): आपने अभी तक आत्मनिर्भरता के साथ अपने जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला नहीं लिया, पर अब वक्त आ गया है कि इस मामले में आपको खुद को बेहतर साबित करना ही होगा, क्योंकि इसी में आपकी जीत है। यकीन मानिए आपकी थोड़ी सी हिम्मत आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार लाएगी। उलझी हुई परिस्थितियों का समाधान मिल जाएगा, आपको काम के सही मार्ग दिखाई देंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है, आप खुद को सेफ और सिक्योर्ड फील करेंगे। औरों को उपदेश ना दें, उनके जूतों में अपने पैर डालकर उनकी सिचुएशन को समझने की कोशिश करें।

द्वारा : टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk