Saptahik Rashifal: weekly horoscope in Hindi 5 July To 11 July 2020: मेष (Aries): इस हफ्ते आपके जीवन में प्यार की एक खास जगह बनेगी और आप इसको खुलकर एंज्वॉय भी करेंगे। आपकी जिंदगी में किसी नए दोस्त का आगमन भी होगा और उसके साथ बिताए हुए पल हमेशा-हमेशा के लिए आपकी यादों में कैद हो जाएंगे। शादीशुदा लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। वर्क-फ्रंट की बात करें तो अपने अपोजीशंस की ओर से आपको कॉम्पटीशन भी फेस करना पड़ सकता है, पर आपके पास कुछ ऐसे अधिकार हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपना पलड़ा भारी रख सकते हैं। हां, फाइनेंशियली कुछ क्राइसिस आ सकती है, पर बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शिव जी की उपासना करें।

वृष (Taurus): इस हफ्ते आप खुद को थोड़ा हल्का फील करवाना चाहते हैं। आपने इससे पहले अगर कभी कोई कर्ज वगैरह लिया हो, तो इस हफ्ते आप उसे खत्म करने के बारे में सोच सकते हैं। फाइनेंशियली यह सप्ताह अच्छा गुजर सकता है। काम के नए अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सावधान होने की जरूरत है। किसी भी छोटी प्रॉब्लम को नजरअंदाज न करें, हो सके तो समय पर अच्छा इलाज जरूर ले लें। किसी पारिवारिक सदस्य के अस्पताल पहुंचने की खबर भी मिल सकती है, पर डरें नहीं। सप्ताह के अंत तक सब ठीक होता नजर आएगा। सहयोगियों से अच्छा व्यवहार बनाकर रखें। मां गौर की उपासना करें।

मिथुन (Gemini): आप खुद को साइकोलॉजिकली मेंटेन रखने पर विश्वास रखते हैं। वैसे ऐसा होना बुरा भी नहीं है, पर बेहतर होगा कि साइकोलॉजिकली भी जो कुछ सोचा जाए, वह अच्छा ही हो। उससे आपके ही व्यक्तित्व में निखार आएगा। कोशिश करें कि खुद को अच्छा फील कराएं। इसके लिए आपको जो भी पारिवारिक न्योते मिले हैं, कोशिश करें कि उनमें शरीक हों। इससे आपके अपने परिवार के साथ रिश्ते भी अच्छे होंगे और आप खुद भी अच्छा फील करेंगे। आपके पास अगर बैंक बैलेंस है, तो इस हफ्ते एक बार उसपर नजर जरूर डाल लें, क्योंकि फाइनेंशियली यह हफ्ता उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है। शिव जी की उपासना करें, सब ठीक होगा।

कर्क (Cancer): इस हफ्ते आपका कई नए लोगों के साथ नए सिरे से कम्युनिकेशन बनेगा, जिसके जरिए आपका सामना कई तरह के नए विचारों से भी होगा। ये विचार आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएंगे। आप जीवन में खुशियों को लाने के प्रति आकर्षित होंगे और पॉजिटिव सोच के साथ खुद के नेचर में बड़ा बदलाव लाने पर भी विचार करेंगे। कुल मिलाकर इस समय आपको खुद को किसी भी तरह के डिप्रेशन में जाने से बचना होगा। अच्छा सोचें, क्योंकि बिना किसी तथ्य के किसी नकारात्मक स्थिति के बारे में सोचना पूरी तरह से व्यर्थ है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। भगवान गणेश आपके साथ हैं। उनका स्मरण कर आगे बढ़ें।

Weekly Horoscope in Hindi 5 July To 11 July

सिंह (Leo): इस हफ्ते आप तरक्की की राह पर बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ेंगे, पर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए फिजूल के खर्चों से बचें। पिछले दौर में जितनी भी मुश्किलें आपके रास्ते में आईं, वो सब अब खत्म होने की रफ्तार में हैं। आप दुनिया के सामने अपनी पहचान को खुलकर साबित करने की जद्दोजहद में हैं। यही वो दौर होगा, जब आप असल मायने में जान पाएंगे कि आप क्या हैं और आपको क्या नहीं होना चाहिए। आपकी महत्वाकांक्षाएं उत्तेजित होंगी और आपकी आगे बढऩे की चाह आपको और ज्यादा उत्साहित करेगी। हनुमान जी की सेवा कर आगे बढ़ें, सब अच्छा होगा।

कन्या (Virgo): आप इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि कामयाब होने के लिए आपको क्या करना होगा। फिर भला देर किस बात की है। हो सकता है कि आप कुछ-कुछ आलस्य के वश में आ जाएं। कोशिश करें कि ऐसा न हो, तो बेहतर होगा। फाइनेंशियली इस हफ्ते सिचुएशन थोड़ी टाइट हो सकती है, पर इस बात को जान लें कि यही वो दौर भी है जब अपनी इंद्रियों पर काबू पाकर आप मेहनत करने के लिए खुद को प्रेरित कर सकते हैं और आपकी थोड़ी सी मेहनत आपको कामयाबी की राह पर आगे ले जाने में कामयाब हो सकती है। शिव जी की उपासना करें, सबकुछ ठीक होगा।

तुला (Libra): पिछली काफी दिक्कतों के बाद इस हफ्ते फाइनेंशियली आपकी स्थिति में कुछ सुधार आएगा। पर साथ ही साथ जीवनसाथी के साथ आपके कुछ मतभेद भी हो सकते हैं। इसके लिए स्थितियों के बीच आपको सामंजस्य बैठाना होगा। नए रिश्तों को लेकर भी आपकी चिंता कुछ बढ़ सकती है। यही नहीं, आपकी लाइफ में कुछ और नए लोगों की एंट्री भी हो सकती है। इसके बाद आपकी लाइफ में एक्टिविटी के एरियाज में भी बढ़ोतरी होगी। पुराने दोस्तों से आपके कॉन्टेक्ट्स आज भी अच्छे हैं। उनसे मिलकर आप अच्छा फील कर सकते हैं। ईश्वर पर आस्था रखें और भगवान कृष्ण की उपासना करें।

वृश्चिक (Scorpio): इस हफ्ते आपका ज्यादा से ज्यादा समय परिवार से जुड़े कार्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने में बीतेगा। फाइनेंशियली आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर होगी, पर आप इस सिचुएशन को मैनेज कर लेंगे। बच्चों के साथ कुछ अच्छा समय बीत सकता है। उनके साथ मिलकर आप आगे की प्लानिंग बना सकते हैं और खुद को बेहतर भी फील करा सकते हैं। किसी नए क्षेत्र में कोई नई शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय बेहतर होगा। उसको लेकर आप कदम आगे बढ़ा सकते हैं। परिवार में बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। अपने पूर्वजों का स्मरण करें। आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी।

Weekly Horoscope in Hindi 5 July To 11 July

धनु (Sagittarius): इस हफ्ते आप अपनी गैदरिंग और अपने क्षेत्र में कोई बड़ा सम्मान पाने वाले हैं। आप किसी बड़े आयोजन का हिस्सा या तो बन चुके हैं या फिर इस हफ्ते की शुरुआत में बनेंगे। इसके तहत आपका वास्ता किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा से भी पड़ सकता है और उसमें आपके जीतने के पूरे-पूरे चांसेस हैं। ये आपके लिए काफी अच्छा समय है। इस दौरान आपकी मुलाकात आपके कई नए और पुराने दोस्तों से होगी, जिनके साथ अपने खुशी शेयर करके आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। धन संबंधित मामलों में थोड़ा सा अहतियात बरतें, बाकी सब अच्छा ही अच्छा है। हेल्दी रूटीन फॉलो करें और हनुमान चालीसा का जाप करें।

मकर (Capricorn): किसी भी चीज को लेकर अगर आपके अंदर कोई कमी है, तो बेहतर होगा कि आप उसको स्वीकार करें, न कि उसे स्वीकार करने के बजाए उसे अपना प्लस प्वाइंट बना लें। ऐसा करने से आपके लिए ही कार्य प्रभावित होंगे। बल्कि अगर आप अपनी उस कमी को स्वीकार कर लेंगे, तो आपकी कोई खूबी उजागर हो सकती है, जो आपके रुके हुए कार्यों को भी तेजी के साथ बना देगी। आप खर्च करने के आदी हैं। आप खुद को इससे रोक भी नहीं सकते। फिर भी इस हफ्ते आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना होगा। अपने कॉन्फिडेंस को बनाए रखने के लिए गणेश जी की उपासना करें।

कुंभ (Aquarius): आप बहुत तेजी के साथ सोच रहे हैं, पर आपको बता दें कि किसी भी सिंगल आइडिया पर अगर आप कॉन्संट्रेट करते हैं, तो उसपर काम करना आपके लिए अच्छा साबित होगा। किसी तरह की परीक्षा की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये समय उसकी तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त होगा। इस दौरान आप जो कुछ भी पढ़ेंगे, उसका सकारात्मक असर आपकी परिक्षाओं में देखने को मिलेगा। चिकित्सा से संबंधित किसी क्षेत्र से जुड़े हैं, तो कोई नई शुरुआत कर सकते हैं। घर में किसी बुजुर्ग रिश्तेदार का स्वागत करेंगे। शिव जी की उपासना करें, ऐसा करना आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।

मीन (Pisces): किसी के साथ भी किसी तरह की नाइंसाफी आपको पसंद नहीं है, पर किसी को इंसाफ दिलाने के लिए फिजिकल वॉयलेंस का सहारा लेना भी ठीक नहीं है और आपके लिए तो इस हफ्ते बिल्कुल ही ठीक नहीं होगा। इसलिए बेहतर होगा कि झगड़ों से जरा दूर ही रहें। गणेशा इस हफ्ते आपसे शांति बनाए रखने की उम्मीद कर रहे हैं। हां, किसी को आपकी जरूरत हो तो, जरूर करें, पर किसी के साथ भी हिंसा से काम न लें। किसी पारिवारिक सदस्य की गल्ती पर अपना मूड मत खराब करें, जहां तक कोशिश हो ऐसी सिचुएशंस को शांति के साथ टैकल करें। हनुमान जी की उपासना करें।

द्वारा : टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk