कानपुर। पाकिस्तान में दो दिन तक हिरासत में रहे भारतीय वायु सेना पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को भारत वापस लौट आए। अभिनंदन के भारत आते ही पूरा देश उनके स्वागत में लग गया। यहां तक कि भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर अभिनंदन का वेलकम किया।

अभिनंदन के लिए झुके विराट कोहली,जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया विंग कमांडर का स्वागत

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर काफी खुश हैं। कोहली ने भारतीय पायलट को रियल हीरो बताया। साथ ही कहा, 'हम आपका झुककर अभिवादन करते हैं।' जय हिंद।

अभिनंदन के लिए झुके विराट कोहली,जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया विंग कमांडर का स्वागत

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अभिनंदन के साहस की खूब तारीफ की। वीरू ने अभिनंदन का एक स्केच शेयर करते हुए लिखा, 'आप पर हमें काफी गर्व है। आपकी क्षमता को झुककर नमन है। आपके अंदर अतुल्नीय साहस है। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।'

अभिनंदन के लिए झुके विराट कोहली,जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया विंग कमांडर का स्वागत

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी भारत के शेर का स्वागत किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन ने ट्वीट किया, 'किसी Hero को चार शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अभिनंदन ने अपने साहस, निस्वार्थ और दृढ़ता के जरिए हमें खुद पर भरोसा करना सिखा दिया।'

अभिनंदन के लिए झुके विराट कोहली,जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया विंग कमांडर का स्वागत

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने टि्वटर पर लिखा, 'विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को उनकी बहादुरी के लिए पूरा देश सैल्यूट करता है।'

अभिनंदन के लिए झुके विराट कोहली,जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया विंग कमांडर का स्वागत

भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी अभिनंदन का पूरे जोश से स्वागत किया। अश्विन ने लिखा, 'इस धरती पर जीवित रहते हुए मैंने आज सबसे बड़े हीरो को देख लिया।'

अभिनंदन के लिए झुके विराट कोहली,जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया विंग कमांडर का स्वागत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने नई जर्सी पर विंग कमांडर अभिनंदन का नाम लिखकर उनका स्वागत किया। जर्सी का नंबर एक था और बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा, 'वेलकम होम अभिनंदन, आप सिर्फ आसमान पर ही नहीं हमारे दिलों पर भी राज करते हैं। आपका साहस और हिम्मत आने वाली पीढ़ियों को इंस्पाॅयर करेगा।'

अजब-गजब हैं ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, कोई है जाॅन सीना का डुप्लीकेट तो कोई रह चुका फुुटबाॅल प्लेयर

इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने एमएस धोनी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk