-थाने का चक्कर लगाने के बाद भी दर्ज नहीं हो रहा है मुकदमा

PATNA: राजधानी में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहा है। चोरी के बाद जब लोग शिकायत करने पहुंचते हैं तब पुलिस का रिस्पांस भी ठीक नहीं होता है। इससे लोग काफी परेशान है। आलमगंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के चोरी का प्रयास हुआ है। व्यापारी जब थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की नसीहत दे डाली। पूर्व में भी व्यापारी के यहां दो बार चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है।

मालसलामी थाना क्षेत्र के मंदिर गली निवासी 35 वर्षीय श्रवण कुमार थोक पशु आहार का व्यापार करते हैं। मार्च और मई में इनके यहां पर चोरी हो चुकी है। इसके बाद मंगलवार को भी चोरों ने इनके चोरी करने का प्रयास किया लेकिन लोगों के जगने के कारण चोर भाग गए। लगातार हो रही चोरी से व्यापारी काफी परेशान हैं। इस मामले में श्रवण ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। बार-बार मेरे यहां चोरी हो रही है इसके बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल है।