सिलीगुड़ी (एएनआई)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव मार्च के अंतिम दाैर में होने हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) को छोड़ने के कुछ दिनों बाद युवा नेता शंकर घोष अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। शंकर घोष दार्जिलिंग जिले के पूर्व सीपीआई (एम) सचिवालय सदस्य और सिलीगुड़ी नगर निगम में प्रशासक मंडल के सदस्य थे।उन्होंने माकपा के लोकतंत्र की कथित कमी के खिलाफ विद्रोह करने वाले पार्टी सचिव ने जिबेन सरकार को बुधवार को अपना इस्तीफा भेज दिया था और उन्हें उसी दिन कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए माकपा से निष्कासित कर दिया गया था।

घोष को भाजपा का झंडा सौंपा गया

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्टा सिलिगुड़ी समारोह में उपस्थित थे, जहां घोष को भाजपा का झंडा सौंपा गया था। 27 मार्च से शुरू होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव आठ चरणों में 29 अप्रैल तक होंगे। मतों की गिनती 2 मई को होगी। राज्य में इस बार टीएमसी, कांग्रेस-वाम गठबंधन और भाजपा के साथ त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk