कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार के पश्चिम बंगाल के बर्दवान पहुंचे और यहां के प्रसिद्ध राधा गोविंद मंदिर में पूजा-अर्चना की। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक उन्होंने कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की। इस दाैरान यहां पर उनक गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि आपने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और जिस गर्मजोशी के साथ आप इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं ये बताता है कि आपने तय कर लिया है कि ममता बनर्जी का जाना निश्चित है और भाजपा का आना तय है। साथ ही कहा कि आज मैंने कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है। एक मुट्ठी चावल जो मैंने किसानों से दान लिया है और आगे जाकर गांव में भी मैं उनसे दान लेने वाला हूं, इस तरह से आज से लेकर 24 तारीख तक हमारे कार्यकर्ता चालीस हजार ग्राम सभाओं में जाकर किसानों से अन्न लेंगे।


जगदानंदपुर गांव में एक किसान के घर खाना खाया
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता दुर्गा मां की सौगंध खाएंगे कि उनकी लड़ाई भाजपा का कार्यकर्ता लड़ेगा। हमारी सरकार आएगी तो कृषक की लड़ाई लड़ कर पश्चिम बंगाल में उन्हें न्याय दिलाने का काम भाजपा की सरकार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ममता जी बोलती थीं कि हम बंगाल में मां, माटी, मानुष के लिए काम करेंगे लेकिन वास्तविकता में ममता सरकार ने टोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही के लिए काम किया है। वहीं इस यात्रा के दाैरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा, पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष और दूसरे बीजेपी नेताओं ने जगदानंदपुर गांव में एक किसान के घर खाना भी खाया।

National News inextlive from India News Desk