कोलकाता (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया गया है। वह गुरुवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

बनर्जी के मुंबई जाने की पुष्टि नहीं

ममता बनर्जी जो बीजेपी व उसकी नीतियों की तीखी आलोचना के लिए जानी जाती हैं को सीएमओ के सूत्रों के मुताबिक बुधवार को शपथ ग्रहण का आमंत्रण मिला है, बहरहाल इस बात की पुष्टि अभी होना बाकी है कि वह गुरुवार को मुंबई में इस समारोह में मौजूद रहेंगी या नहीं।

महाराष्ट्र के 17वें मुख्यमंत्री बनेंगे ठाकरे  

उद्धव ठाकरे को गुरुवार को महाराष्ट्र के 18 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। वह मध्य मुंबई में दादर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे। चुनाव परिणामों के एक महीने बाद ठाकरे सीएम बनने जा रहे हैं। इस बीच राज्य 13 दिनों के लिए राष्ट्रपति शासन के भी अधीन रहा। बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार, जिसका गठन एनसीपी नेता अजीत पवार के समर्थन से किया गया था ने 23 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के साथ ही सत्ता गंवा दी।

National News inextlive from India News Desk