कोलकाता (एएनआई)। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तैयारियां अब तेजी से हो रही है। चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी नेता ज़मीरुल हसन ने कहा कि यहां कोलकाता में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा पार्टी के प्रचार अभियान के लिए गुरुवार की जाने वाली रैली रद कर दी गई, क्योंकि कोलकाता पुलिस ने अनुमति नहीं दी।


पश्चिम बंगाल एआईएमआईएम के लिए एक महत्वपूर्ण राज्य
यह रैली कोलकाता के मुस्लिम-बहुल मेटिब्रूज क्षेत्र में होनी थी - जो अभिषेक बनर्जी के प्रतिनिधित्व वाले संसदीय क्षेत्र में आती है। अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल एआईएमआईएम के लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है क्योंकि पार्टी ने बिहार में पांच सीटें हासिल करने के बाद पूर्वी भारत में अपने पंख फैला लिए हैं। विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है। चुनाव आयोग को अभी तारीखों की घोषणा करना बाकी है।

National News inextlive from India News Desk