कोलकाता (एएनआई)। पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह तीसरे चरण के मतदान शुरू हो गया है। इसके चलते पश्चिम बंगाल के हुगली में आठ, हावड़ा में सात और दक्षिण 24 परगना में 16 यानी कि कुल 31 निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इतना ही नहीं, मतदाताओं को वोट डालने के लिए आकर्षित करने के लिए, चुनाव आयोग के अधिकारी रैप गीत, रेडियो जिंगल आदि लेकर आए हैं, जो राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर बजाए जाते हैं। शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 832 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से क्विक रेस्पॉन्स टीम्स (क्यूआरटी) की 214 कंपनियां तीसरे चरण में मौजूद रहेंगी।

इस चरण में 205 उम्मीदवार मैदान में
मतदान के इस दौर में 205 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें डायमंड हार्बर में सबसे अधिक 11 उम्मीदवार हैं। हालांकि, जब महिलाओं के प्रतिनिधित्व की बात आती है, तो इस चरण में केवल 13 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ती हैं, जो केवल छह प्रतिशत है। दक्षिण 24 परगना में कुल 307 कंपनियां तैनात की गई हैं, जबकि हुगली जिला पुलिस विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में 167 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, हावड़ा जिले में 144 कंपनियां तैनात की गई हैं।

78,52,425 मतदाता हिस्सा लेंगे
तीसरे चरण के मतदान में कुल 78,52,425 मतदाता हिस्सा लेंगे। इनमें से 2,30,055 लोग पहली बार मतदान करेंगे। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल 1,26,148 मतदाता हैं। कुलपी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाताओं की संख्या 2,20,600 है, जबकि जगतबल्लपुर में सबसे अधिक 2,88,099 मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में से 39,93,280 पुरुष, 38,58,902 महिलाएं और 243 अदर जेंडर हैं। 31 निर्वाचन क्षेत्रों में 8,840 मतदान केंद्र और 2,391 सहायक मतदान केंद्र हैं।

National News inextlive from India News Desk