कोलकाता (एएनआई)। देश में कोविड-19 मामलों में भारी उछाल के बीच, पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में 34 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सोमवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। पश्चिम बंगाल चुनाव के इस चरण में 37 महिलाओं सहित कुल 268 उम्मीदवार मैदान में हैं। यह चरण दक्षिण दिनाजपुर में छह निर्वाचन क्षेत्रों में, मालदा में छह, मुर्शिदाबाद में नौ, पशिम बर्धमान में नौ और कोलकाता में चार क्षेत्रों में जबरदस्त लड़ाई का गवाह बनेगा। 81.88 लाख से अधिक मतदाताओं, जिनमें 39.87 लाख महिलाएं और 221 थर्ड जेंडर वाले मतदाता 11,376 मतदान केंद्रों पर अपने वोट डालेंगे।

जानें कहां से किसके बीच हो रहा मुकाबला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार, रविवार को पश्चिम बंगाल में 81,375 सक्रिय कोविड 19 मामले थे। राज्य में घातक वायरस के कारण 10,884 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस के तेजी से उठाव ने चुनाव आयोग को गुरुवार शाम से पश्चिम बंगाल में रोड-शो व बड़ी जनसभाओं के लिए नियम बनाने के लिए मजबूर कर दिया था।सातवें चरण में, सिलीगुड़ी निर्वाचन क्षेत्र से, माकपा के अशोक भट्टाचार्य भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष और टीएमसी के ओमप्रकाश मिश्रा के खिलाफ प्रमुख प्रतियोगी हैं। भट्टाचार्य, सिलिगुड़ी के पूर्व मेयर उत्तर बंगाल में एक प्रमुख कम्युनिस्ट नेता हैं।

मंत्री तेजस्वी बसु दमदम से चुनाव लड़ रहे

टीएमसी के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री तेजस्वी बसु दमदम से चुनाव लड़ रहे हैं। माकपा ने पलाश दास को और भाजपा ने बिमल शंकर नंदा को चुनाव मैदान में उतारा है। अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती भाजपा प्रत्याशी शंकर चटर्जी और फारवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार संजीब चट्टोपाध्याय के खिलाफ टीएमसी की ओर से बारासात से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने जहां आनंदमॉय बर्मन को माटीगारा-नक्सलबाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने सिटिंग विधायक शंकर मालाकार और टीएमसी ने कैप्टन नलिनी रंजन रे पर भरोसा किया है। मालाकार 2011 से माटीगारा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk