भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट रिषभ पंत के तौर पर गिरा। रिषभ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से स्टंप आउट हुए। उन्होंने महज एक रन बनाया। जोसफ की गेंद पर उन्हें इमलाच ने स्टंप आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनमोल प्रीत सिंह जोसफ की गेंद को समझ नहीं पाए और विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। उन्होंने 8 गेंदों का सामना करके 3 रन बनाए। पूरी प्रतियोगिता में खराब फॉर्म में चल रहे टीम के कप्तान इशान किशन एक बार फिर से इस मकाबले में भी फेल रहे। वो महज 4 रन बनाकर जोसफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर भी महज 7 रन बनाकर पवेलिय लौट गए। अरमान जाफर को स्प्रिंगर को 5 रन पर कैच आउट करवा दिया। महिपाल लोमरोर को 19 रन पर होल्डर ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवा दिया। मयंक डागर को रयॉन जॉन ने 8 रन पर कैच आउट करवा दिया। शानदार बल्लेबाजी कर रहे सरफराज खान ने भारतीय पारी को संभाली और 51 रन बनाए मगर वो भी रयॉन जॉन का शिकार बने। सरफराज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जोसफ और रियॉन जॉन ने तीन-तीन, कीमो पॉल ने दो, स्प्रिंगर और होल्डर ने एक-एक विकेट लिए।

कार्टी की धमाकेदार पारी

दूसरी पारी में जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने अपना पहला विकेट 5 रन पर गवां दिया। आवेश खान ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज पोप को 3 रन पर कैच आउट करवाया। तेविन इमलाच को खलील अहमद ने 15 रन पर महिपाल लोमरोर के हाथों कैच आउट करवाया। शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान हेतमयेर को मयंक डागर ने अरमान जाफर के हाथों 23 रन पर कैच आउट करवाया। गुली को भी डागर ने महज 3 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन वापस भेजा। इसके बाद केसी कार्टी (नाबाद 52 रन) और कीमो पॉल (नाबाद 40 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 69 रनों की अटूट साझेदारी हुई जिसने भारतीय सपनों को धीरे-धीरे चकनाचूर कर दिया। मैच के अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 3 रनों की जरूरत थी जो रन उन्होंने तीन गेंदें शेष रहते बना लिए। भारत की तरफ से मयंक डागर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि खलील अहमद और आवेश खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk