कानपुर। अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच इकलौता टेस्ट इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा। यह मुकाबला 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। कल मैच का पहला दिन था। वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर अफगानियों को पहले बैटिंग का न्यौता दिया, हालांकि अफगानी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 187 रन पर पूरी टीम सिमट गई। अफगानिस्तान को सस्ते में समेटने में वेस्टइंडीज के उभरते क्रिकेटर रहकीम कोर्नवाल का अहम योगदान रहा। दुनिया के सबसे भारी-भरकम क्रिकेटरों में शुमार रहकीम वैसे तो अपने 140 किग्रा वजन के चलते चर्चा में रहते, मगर इस बार उन्होंने जादुई गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया।

1957 के बाद सबसे अच्छी गेंदबाजी

दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रहकीम ने मैच में 75 रन देकर 7 विकेट लिए। इसी के साथ इस विंडीज गेंदबाज ने दशकों पुराना रिकाॅर्ड तोड़ दिया। दरअसल टेस्ट के पहले दिन किसी भी विंडीज स्पिन गेंदबाज का यह 1957 के बाद अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रहकीम ने पहले दिन सबसे ज्यादा 25.3 ओवर गेंंदबाजी की और सात अफगानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस दौरान रहकीम ने पांच ओवर मेडन फेंके।

दुनिया के सबसे भारी-भरकम क्रिकेटर ने ऐसी गेंदबाजी की,जो 62 साल से कोई नहीं कर पाया

भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर में शुमार रहकीम ने इसी साल अगस्त में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। पहले मैच में ही रहकीम को तीन विकेट मिले थे। इस प्रदर्शन से रहकीम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब जब अफगानिस्तान के खिलाफ, जोकि रहकीम का दूसरा ही मैच था उन्होंने सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

बड़े-बड़े शाॅट लगाने के लिए भी मशहूर

रहकीम को दुनिया का सबसे विशालकाय क्रिकेटर माना जाता है। 6.4  फुट लंबे और 140 किग्रा वजन वाले 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहकीम कोर्नवाल को दूसरी बार विंडीज टीम में जगह मिली है। बता दें रहकीम घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। 26 साल के रहकीम कार्नवाल वेस्ट इंडीज में एंटीगुआ के रहने वाले हैं और देश की घरेलू टीम एंटीगा के लिए खेलते आ रहे हैं। रहकीम दुनिया के सबसे भारी भरकम शरीर वाले क्रिकेटर माने जाते हैं। अपनी जबरदस्त हाइट और 140 किलो वजनी शरीर के चलते उनकी ताकत का कोई मुकाबला नहीं है। यानि कि जब रहकीम कार्नवाल क्रिकेट फील्ड पर शॉट खेलते हैं, तो हाईस्पीड मे जाते उनके छक्के आसमान छूते नजर आते हैं। रहकीम के लिए दुनिया के बड़े से बड़े क्रिकेट मैदान भी छोटे पड़ जाते हैं। रहकीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच में नजर आए थे। तभी से उन्हें वर्ल्ड का सबसे ताकतवर क्रिकेटर माना जाता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk