दो बार खिताब जीतने वाली बनी पहली टीम
कोलकाता के ईडन गार्डेन पर वेस्टइंडीज ने रविवार को रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी, जिसमें ब्रेथवेट ने स्टोक्स की पहली चार गेंदों पर चार छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का 'चैंपियन' बनकर इतिहास रच दिया। वह दो बार इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन गई हैं।

साल की शुरुआत रही वेस्टइंडीज के नाम
वेस्टइंडीज ने इस साल अंडर-19 विश्व कप, महिला टी-20 विश्व कप और पुरुष टी-20 विश्व कप जीतने का कारनामा किया है। वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इसी के साथ इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने दो गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। आखिर में ब्रेथवेट ने विजयी छक्का लगाया।

सैमुअल्स रहे मुख्य नायक
बता दें कि वेस्टइंडीज की जीत के मुख्य नायक रहे मार्लोन सैमुअल्स। उन्होंने 66 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेली। सैमुअल्स ने टी-20 कॅरियर का 9वां अर्धशतक जड़ा। सैमुअल्स ने इंग्लैंड के जो रूट (54) की पारी पर पानी फेर दिया।

जब सैमुअल्स को मिल गया साथ
सैमुअल्स को ब्रावो (25) का अच्छा साथ मिला। दोनों चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी जरूर की, लेकिन यह रन काफी धीमी गति से बनाए गए। मगर सैमुअल्स ने हिम्मत नहीं हारी और टीम को जीताकर ही दम लिया। 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। 13 रन पर उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। इसके बाद सैमुअल्स और ब्रावो ने इंडीज को पारी को संभालते हुए 75 रन की साझेदारी की, लेकिन इस दौरान बल्लेबाजों ने बेहद धीमी गति से रन जोड़े।

आखिर ओवर में मान लिया परिणाम
मध्य क्रम में आंद्रे रसेल (1) कप्तान सैमी (2) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इस बीच ड्वेन ब्रावो (25) को राशिद ने प्वाइंट पर रूट के हाथों झिलवा दिया। फिर आंद्रे रसेल (1) और कप्तान डेरेन सैमी (2) भी जल्दी पैवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। जो रूट ने सिर्फ एक ओवर किया और दो विकेट किए। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 4 ओवर में केवल 23 रन देकर एक विकेट लिया। आखिरी ओवर में स्टोक्स टीम को जीत नहीं दिला सके।

इंग्लैंड ने खड़ा किया अच्छा स्कोर
इससे पहले जो रूट (54) के कॅरियर के चौथे अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। रूट को जोस बटलर (36) का अच्छा साथ मिला। अंतिम ओवरों में डेविड विली (21) ने तेजी से रन जुटाए। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित इंग्लैंड की पारी बेहद नाटकीय रही।

सैमुअल ने बिगाड़ी इंग्लैंड की शुरुआत
सैमुअल बद्री ने इंग्लैंड की शुरुआत बिगाड़ दी। उन्होंने जेसन रॉय (0) और कप्तान इयोन मोर्गन (5) का शिकार किया। इसके बाद इंग्लैंड जब बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था तब ब्रावो और ब्रेथवेट ने क्रमश: तीन-तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk