नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में रविवार को तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश के छींटे पड़े। दिल्ली के साथ- साथ गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी गरज के साथ हल्की- फुल्की बौछार हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वर्षा होने की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव को माना जा रहा है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में 6 से 7 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

दिल्ली में कुछ दिनों तक पारा 24- 35 डिग्री के बीच रहेगा

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक चक्रवाती तूफान है जो भूमध्य सागर में उत्पन्न होता है और पूरे रास्ते मध्य एशिया की यात्रा करता है। जब यह हिमालय के संपर्क में आता है तो यह मैदानी इलाकों में व बर्फ और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश लाता है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों तक बारिश की वजह से दिल्ली का पारा 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा।

National News inextlive from India News Desk