ष्ट॥न्यक्त्रन्ष्ठ॥न्क्त्रक्कक्त्र: शनिवार को चक्रधरपुर के रेलवे कम्युनिटी हॉल महात्मा गांधी सभागार में दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन चक्रधरपुर व पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो एसोसिशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019-20 का शानदार आगाज हुआ। दो दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक सह सेरसा अध्यक्ष छत्रसाल सिंह ने किया। कहा कि सेरसा ने पिछले एक साल में ताइक्वांडो प्रशिक्षण की सुविधा दी है, जिसका समुचित लाभ च्च्चों ने उठाया है। मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में एडीआरएम बीके सिन्हा, डॉक्टर पंकज, सहायक खेल पदाधिकारी बीके शर्मा, एसीएम पवन कुमार चौरसिया, श्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा, विजय प्रताप, सावित्री कुमारी, देवेंद्र मिश्र समेत विभिन्न विद्यालयों के ताइक्वांडो प्रशिक्षक, अभिभावक, खेलप्रेमी आदि मौजूद रहे।

ये स्कूल एवं ट्रे¨नग सेंटर ले रहे हिस्सा

प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न विद्यालय एवं ट्रे¨नग सेंटर के 2च्7 बच्चे चैंपियनशिप में हिस्सेदारी कर रहे हैं। कारमेल बालक मवि, कारमेल बालिका मवि कारमेल उवि, चाईबासा, चाईबासा इंजीनिय¨रग कॉलेज, डीएवी चाईबासा, डीपीएस सीकेपी, गोईलकेरा हाई स्कूल, इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, मधुसूदन पब्लिक स्कूल, निर्मला स्कूल, पुराना बस्ती केंद्र, सेक्रेड हार्ट स्कूल, दपूरे इंग्लिश र्मीडियम स्कूल, दपूरे इंटर कालेज, सेरसा, सेंट मेरी एवं सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चे चैंपियनशिप में अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय रेफरी की निगरानी

प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय रेफरी की मदद ली जा रही है। पूरी प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमर बाउरी धनबाद की निगरानी में हो रही है। राष्ट्रीय रेफरी, आकिब जावेद, राहुल बाउरी के अलावा राज्य स्तरीय रेफरी प्रतियोगिता में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

डीआरएम का हुआ जोरदार स्वागत

डीआरम के आगमन पर कारमेल स्कूल की बैंड टीम ने शानदार तरीके से स्वागत किया। वहीं दीप प्रज्जवलन के बाद सीनियर बालिकाओं ने ताइक्वांडो को डेमा कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया। डीआरएम समेत अन्य अतिथियों का स्वागत ताइक्वांडो खिलाडि़यों ने बुके देकर किया।

आज समापन सह पारितोषिक वितरण

रविवार शाम को चैंपियनशिप का समापन होगा। विभिन्न आयु एवं किलोभार श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ओवरआल चैंपियन एवं रनर अप का पुरस्कार भी दिया जाएगा।