पर्सनल फ्रंट हो या प्रोफेशनल फ्रंट वो खुद को ज्यादा म्चयोर समझते हैं और उन्होंने लाइफ में बैलेंस क्रिएट करना सीख लिया है। वैसे भी संडे उनके लिए काफी स्पेशल था क्योंकि ना सिर्फ तुषार का बर्थ डे था, बल्कि अपनी अपकमिंग फिल्म द डर्टी पिक्चर के प्रमोशन को लेकर वो पटना में थे। So, according to him what better gift an actor could ask for!

आप पहली बार पटना आए हैं, कैसा लगा?
अच्छा लगा। शहर भी अच्छा है, लोग भी काफी वॉर्म एंड सपोर्टिव हैं।

अपने बर्थ डे पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स से दूर?
थोड़ा मिस तो कर रहा हूं, पर यह पहली बार नहीं है। इसके पहले भी मैं अपनी स्टडीज को लेकर अब्रॉड रहा हूं, तो आदत है। वैसे भी हम एक्टर्स को खाली बैठने से ज्यादा बिजी रहना भाता है।

आपने इतने intimate & lusty scenes पहले नहीं किए, सो शूट करते वक्त अनकंफर्टेबल तो फील नहीं किया?
ऐसा नहीं है कि मैंने intimate scenes पहले नहीं किए, पर हां उनका जॉनर अलग था। द डर्टी पिक्चर के सीन्स शूट करते वक्त थोड़ी नर्वसनेस तो थी। लेकिन उससे भी ज्यादा टेंशन इस बात की थी कि कहीं ज्यादा लाउड और इंबैलेंस्ड ना हो जाऊं। But, at the end of the day I was excited to do this movie

आपका ड्रीम रोल ?
एक्चुअली डोंट हैव वन। आई बिलीव इन प्लानिंग अहेड एंड ग्रोइंग इवेंच्युअली। बट जहां तक रोल्स प्ले करने की बात है तो ऐसा कुछ नहीं। लेकिन ऋषि कपूर मेरे फेवरेट एक्टर हैं और मैं उनकी मूवीज इंज्वॉय करता हूं।

गोलमाल का लकी या द डर्टी पिक्चर का रामाकांत, if you have to choose one?
अभी के लिए तो रामाकांत, क्योंकि मैं ऑलरेडी तीन गोलमाल में काम कर चुका हूं। रामाकांत इसलिए भी क्योंकि वो एक अलग जॉनर है और ज्यादा चैलेंजिंग भी।

Five things with which Tusshar can‘t live without?
My watch
My phone
My wallet
My protein shakes &
My trainer।

आई नेक्स्ट रीडर्स के लिए आपका मैसेज?
प्लीज वॉच द डर्टी पिक्चर ऑन 2nd December। इस फिल्म में बहुत ज्यादा नॉवेलटी और क्रिएटिविटी है। यह मूवी आपको सोचने पर भी मजबूर करेगी और हां यह सिल्क स्मिता पर बेस्ड नहीं है। सो गो एंड वॉच आउट।

In conversation with Parul Prashun
(parul.prashun@inext.co.in)

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk