नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को पंजाब में अपने फूफा के निधन पर चुप्पी तोड़ते हुए इस घटना को भयानक करार दिया। सुरेश रैना के फूफा पंजाब के पठानकोट जिले में लुटेरों के एक कथित हमले में मारे गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी कहा कि लुटेरों के हमले के बाद सोमवार को उनके एक चचेरे भाई का निधन हो गया। इस हादसे को लेकर रैना ने ट्वीट भी किया कि मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह भयानक है। मेरे फूफा की हत्या कर दी गई है, मेरे बुआ और मेरे दोनों चचेरे भाई को गंभीर चोटें आईं। दुर्भाग्य से, मेरे चचेरे भाई की भी कल रात को डेथ हो गई है। मेरी बुआ अभी भी बहुत कि्रिटिकल है। वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम है।

रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री से इस मामले को देखने की अपील की

सुरेश रैना ने आगे कहा कि उनके परिवार को अभी भी पता नहीं है कि इस हमले के पीछे कौन है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मामले को देखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम नहीं जानते कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया। मैं इस मामले को देखने के लिए पंजाब पुलिस से अनुरोध करता हूं। हम कम से कम यह जानने के लायक हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया। उन अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से इस बार आईपीएल से हुए बाहर

बता दें कि पिछले हफ्ते सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से बाहर हो गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने आधिकारिक ट्विटर पर कहा, सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल ही में संन्यास ले लिया था, उसी शाम को एमएस धोनी के अंतरराष्ट्रीय रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए, दोनों चेन्नई में एक शिविर के लिए मैदान में उतरे थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk